Delhi NCR Heavy Rain: राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में आज एक बार फिर जमकर बारिश देखने को मिली है। दोपहर तीन बजे के बाद से अब तक जारी बारिश के चलते एक तरफ जहां मौसम बिल्कुल सुहाना हो गया है और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, तो दूसरी ओर जलभराव और रेंगते ट्रैफिक के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोग अभी भी जाम में फंसे हुए हैं, वहीं दफ्तर से घर जाने वाले लोग भी फिलहाल जहां के तहां फंसे रह गए हैं।

आज दिल्ली एनसीआर में दोपहर के बाद हुई झमाझम बारिश के बीच ही अगले कुछ घंटों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरी दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा फरीदाबाद, गुरुग्राम में अगले कुछ घंटों के दौरान और ज्यादा बारिश भी हो सकती है।

Delhi में Heavy Raining से यातायात प्रभावित

बता दें कि भारी बारिश के कारण पिछले कुछ महीनों में दिल्ली का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिल्ली के कई पॉश इलाकों तक में जलभराव की समस्या देखने को मिली। कुछ ऐसाा ही एक बार फिर होता दिख रहा है। कई इलाकों में कारें लबालब पानी से भरी सड़कों के बीच रेंगती हुईं नजर आई हैं, जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर दिल्ली के आसमान में बादलों की मौजूदगी हो सकती है और अगले 5-6 दिनों तक यानी करीब 15 अगस्त तक झमाझम बारिश हो सकती है। आज की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है जिसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली है।ॉ

IMD के अनुसार देशभर के अधिकांश हिस्सों में अगस्त के पहले पखवाड़े में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है, जिसके चलते यूपी, दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड और उत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रही है।