Delhi AAP Scheme: दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) प्रो एक्टिव मोड में है। पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दो अहम योजनाएं लागू करने का ऐलान किया, जिसमें महिला सम्मान और संजीवनी योजना शामिल हैं।

अरविंद केजरीवाल द्वारा ऐलान की गईं इन दोनों ही योजनाओं को लेकर अब आम आदमी पार्टी को झटका लगा है क्योंकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के ही स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक विज्ञापन जारी किया है। दोनों विभागों ने कहा है कि दिल्ली में ऐसी कोई योजना फिलहाल लागू ही नहीं है।

आज की बड़ी खबरें

दिल्ली सरकार के दो विभागों ने जारी किया विज्ञापन

दरअसल, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने संजीवनी योजना को लेकर विज्ञापन दिया है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली में किसी भी तरह की संजीवनी योजना लागू नहीं है। दिल्ली सरकार के किसी भी दस्तावेज में इस संजीवनी स्कीम का कोई उल्लेख नहीं है।

कुछ इसी तरह दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिल्ली में महिला सम्मान योजना को खारिज किया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस योजना के तहत दिल्ली में प्रत्येक महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस योजना को भी खारिज कर दिया है।

केजरीवाल ने शुरू करवाया संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

नागरिक न दें कोई निजी जानकारी

दिल्ली सरकार के दोनों ही विभागों ने विज्ञापन में नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि नागरिक किसी भी तरह की निजी जानकारी जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, आदि की जानकारी किसी को न दें। विभागों द्वारा यह भी कहा गया कि जब भी दिल्ली सरकार ऐसी कोई योजना लागू करेगी तो उसका नोटिफिकेशन जारी करके जनता को अवगत कराएगी।

आम आदमी पार्टी ने किया है दो योजनाओं का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर दिल्ली में चुनाव के बाद आप पार्टी की सरकार बनती है तो सरकार प्रत्येक महिला को हर महीने महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये की राशि देगी।

केजरीवाल ने किया आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संजीवनी योजना के तहत दिल्ली वासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा देने का भी वादा किया है। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों से योजना से रजिस्ट्रेशन करवाना भी शुरू कर दिया था।

इन रजिस्ट्रेशन को लेकर ही दोनों सरकारी विभागों ऐलान किया है कि ऐसी कोई योजना लागू नहीं है, इसलिए नागरिक अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें। सरकारी विभागों की इस एडवाइजरी को आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।