COVID-19 Deaths: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने नगर निकाय को पत्र लिखकर अब तक कोरोनावायरस की मानक प्रक्रियाओं के तहत हुए अंतिम संस्कारों की जानकारी मांगी है। पिछले हफ्ते दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने नॉर्थ और साउथ एमसीडी के कमिश्नर को पत्र लिखा था। इसमें निगमबोध घाट, पंजाबी बाग शवदाह गृह, और आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में COVID-19 के मानकों के तहत हुए अंतिम संस्कार की जानकारी तुरंत देने के लिए कहा गया।
गौरतलब है कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के तहत कोरोनावायरस से हुई मौतों के अंतिम संस्कार के लिए ये तीन जगहें रिजर्व की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पत्र में एमसीडी से कहा है, “यह अनुरोध किया जाता है कि कोरोनावायरस से जुड़ी मौतों (पॉजिटिव केस और संदिग्धों) के अंतिम संस्कार की जानकारी विभाग को भेजी जाए। इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज जैसे- लैब रिपोर्ट्स, डॉक्टर सर्टिफिकेट भी भेजे जाएं।”
Coronavirus India Live Updates
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली नगरपालिका ने इस मामले में सरकार को अपना जवाब भेज दिया है। इससे पहले ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने नॉर्थ और साउथ एमसीडी से मिले डेटा के आधार पर 14 मई की रिपोर्ट में बताया था कि राजधानी में अब तक कोरोना मरीजों के लिए तय की गई मानक प्रक्रियाओं के तहत 410 अंतिम संस्कार हुए हैं। हालांकि, दिल्ली के रिकॉर्ड में तब कोरोना से 106 मौतें ही दर्ज थीं। हालांकि, अधिकारियों और डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति का आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत कोविड-19 की प्रक्रिया से अंतिम संस्कार हो रहा है, तो यह जरूरी नहीं कि मृतक संक्रमित ही था।
Lockdown 4.0 Guidelines in Hindi
इसी बीच दिल्ली सरकार ने भी सभी अस्पतालों को चेतावनी दी थी कि अगर वे कोरोनावायरस से हुई मौतों की जानकारी समय से देने में असफल रहे, तो उन पर कार्रवाई हो सकती है। स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की हेल्थ फैसिलिटीज की ओर से कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी समय से नहीं दी जा रही। इस आदेश का उल्लंघन कर जानकारी में देरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।