Coronavirus India: भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोविड-19 के 7.1 मामले, वैश्विक स्तर पर 60: स्वास्थ्य मंत्रालय
डब्लूएचओ के आंकड़े का जिक्र करते हुए मंत्रालय ने कहा कि सोमवार तक दुनिया में कोविड-19 मरीजों की संख्या 45 लाख 25 हजार 497 थी। इसके अनुसार प्रति एक लाख की आबादी पर करीब 60 लोग संक्रमित हैं।

भारत में एक लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के 7.1 मामले हैं जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा प्रति एक लाख पर 60 पीड़ितों का है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 3029 हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,169 पर पहुंच गई है। इसने यह भी कहा कि भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की दर 38.39 फीसदी है। डब्लूएचओ के आंकड़े का जिक्र करते हुए मंत्रालय ने कहा कि सोमवार तक दुनिया में कोविड-19 मरीजों की संख्या 45 लाख 25 हजार 497 थी। इसके अनुसार प्रति एक लाख की आबादी पर करीब 60 लोग संक्रमित हैं।
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 160 हो गई जबकि संक्रमण के मामले 10,000 के पार चले गए । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं जबकि फिलहाल इसके 5,409 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस के मामले 10,000 के पार जाने के साथ ही दिल्ली ऐसा चौथा राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है जहां इस महामारी के मामले 10000 से ऊपर हो गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33,055 , गुजरात में 11,379 , तमिलनाडु में 11,224 मामले हो चुके हैं।
Haryana Coronavirus LIVE Updates
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में रेकॉर्ड 5242 केस सामने आए, जबकि 157 लोगों की इस संक्रमण ने जान ले ली।ताजा आंकड़ों के बाद अब भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 96169 हो गए हैं, जिनमें 56316 सक्रिय केस हैं। हालांकि, इनमें 36824 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट भी हुए हैं, जबकि अब तक 3029 लोगों की मौतें हुई हैं।
Highlights
गुजरात के अहमदाबाद के अस्पतालों में 31 और कोविड-19 मरीजों की सोमवार को मौत हो जाने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 555 हो गई जबकि 263 नये मामले सामने आने से यहां कुल मामले बढ़कर 8,683 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 181 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दी गई जिससे जिले में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,841 हो गई।
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 5,236 तक पहुंच गई। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 252 हो गई है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं बुरहानपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 83 नये मामले सामने आए जिनमें 55 पुलिसकर्मी और पांच डॉक्टर शामिल हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,266 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के दो मामले सामने आए और कुल मृतक संख्या 15 हो गयी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नये मामलों में पांच डॉक्टर और जिला पुलिस लाइन्स अनंतनाग के 55 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन डॉक्टरों में से चार ने कोविड-19 संक्रमित एक महिला का इलाज किया था। हब्बाकादल की 29 वर्षीय इस महिला की रविवार को अन्य गंभीर बीमारियों से मौत हो गयी।
उत्तराखंड में सोमवार को चार और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इस महामारी से प्रदेश में कुल पीड़ितों की संख्या 96 हो गयी। कोरोना संक्रमण का ताजा मामले देहरादून, उत्तरकाशी और नैनीताल जिले में सामने आए हैं। सभी नये संक्रमित दूसरे प्रदेशों से लौटे थे। यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में महाराष्ट्र से लौटी 60 वर्षीय महिला तथा 35 साल के मुंबई से लौटे एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरा मामला उत्तरकाशी जिले का है जहां हाल में गुरुग्राम से लौटे एक 23 वर्षीय युवक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चौथा मामला हाल में दिल्ली से नैनीताल लौटी 20 वर्षीया युवती का है।
न्यायाधिकरण (सैट) में कामकाज लॉकडाउन की बढ़ी अवधि के दौरान बंद रहेगा। सरकार ने चौथे चरण में लॉकडाउन को 17 मई से 31 मई तक कर दिया है। इससे पहले सैट का कामकाज 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया गया था। सैट ने रविवार को जारी अधिसूचना में कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के चलते न्यायाधिकरण में न्यायिक काम पांच जून तक निलंबित रहेगा। न्यायाधिकरण का कार्यालय एक जून से खुल जाएगा और सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चालेगा।
पूर्व वित्त मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा है- राजकोषीय प्रोत्साहन 1,86,650 करोड़ रुपये का है, जो जीडीपी का 0.91 प्रतिशत है और आर्थिक संकट की गंभीरता को देखते हुए पूरी तरह अपर्याप्त है। हम इस बात पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं कि राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज में कई वर्गों को बेसहारा छोड़ दिया गया है। बकौल चिदंबरम, “हम अपनी निराशा व्यक्त करते हैं और प्रोत्साहन पैकेज पर सरकार से पुनर्विचार करने के लिए अनुरोध करते हैं। अधिक उधार लीजिए, अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए अधिक खर्च कीजिए।”
एम्स के हड्डी रोग विभाग का एक संकाय सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाया गया जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरु कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है। सूत्रों ने बताया, “उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद उनके संपर्क में आए हुए तलोगों की पहचान की जा रही है। अब तक कुल 10 लोगों को पृथक-वास में भेजा गया है जिनमें अधिकतर अस्पताल के उनके सहकर्मी हैं।”
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के 60 वर्षीय चालक की कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान यहां रविवार देर रात मौत हो गयी। वह झाबुआ में पदस्थ था और यह इस आदिवासी बहुल जिले के किसी मरीज की कोविड-19 से पहली मौत है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण इकाई में पदस्थ 60 वर्षीय चालक ने यहां शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में इलाज के दौरान रविवार की देर रात दम तोड़ा।
कर्नाटक में सोमवार को कोविड—19 के 84 मामले सामने आये, जो संख्या के हिसाब से राज्य में एक दिन में सर्वाधिक है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1231 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर में जारी स्थिति रिपोर्ट में कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और इस बीमारी से ठीक होकर 521 लोग अपने घर जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब 672 मरीज उपचाराधीन हैं।
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को कांग्रेस से कहा कि प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं का राजनीतिकरण करने से दूर रहें, खासकर ऐसे समय में जब देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे को लेकर संवेदनशील है और उनकी कठिनाइयां कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कांग्रेस प्रवासी श्रमिकों की दिक्कतों का राजनीतिकरण कर राजनीतिक लाभ उठाने का असफल प्रयास कर रही है। उन्हें इस पर राजनीति बंद करनी चाहिए। यह इसका समय नहीं है।’’
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में तीन व्यक्ति कोरोना वायरस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। यह जिला अबतक केंद्र के वर्गीकरण के अनुसार ग्रीन जोन में है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि तीनों मुम्बई से लौटे थे और वे संस्थानात्मक पृथक-वास में थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शशिकांत संभारकर ने बताया कि 14-15 मई को मुम्बई से ट्रक से कुछ लोग आये थे जिन्हें पृथक-वास में रखा गया था और फिर उनका परीक्षण कराया गया, उनमें से इन तीन में संक्रमण पाया गया।
कश्मीर में पांच डॉक्टर कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उनमें से चार डॉक्टरों ने कोविड-19 से मरने वाली एक महिला का इलाज किया था। उन्होंने कहा कि रविवार रात को पांच डॉक्टरों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिसके बाद घाटी में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 16 हो गई है। छाती रोग अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि जिन चार डॉक्टरों में बीमारी की पुष्टि हुई है वे कोविड-19 से पीड़ित एक महिला का इलाज कर रहे थे जिसकी अन्य गंभीर बीमारियों के चलते रविवार को मौत हो गई थी।
दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे कोंकण डिविजन के 88 छात्र लगभग 50 दिनों तक फंसे रहने के बाद एक विशेष ट्रेन से रविवार देर रात महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन पहुंचे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। ठाणे जिला प्रशासन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि कोंकण डिविजन से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अभ्यर्थियों में ठाणे के 42, मुम्बई के 18, मुम्बई उपनगरीय क्षेत्र और रायगढ़ के नौ--नौ, रत्नागिरि और पालघर के पांच-पांच छात्र शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में 88 वर्षीय महिला ने अस्पताल में 10 दिन चले इलाज के बाद सोमवार को कोविड-19 को मात दे दी और वह स्वस्थ होकर घर लौट गयी। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यह महिला सूबे के उन सबसे उम्रदराज मरीजों में शामिल हैं जो उपचार के बाद इस महामारी से उबर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद 88 वर्षीय महिला को शहर के श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में आठ मई को भर्ती कराया गया था।
कर्नाटक सरकार ने सोमवार को लॉकडाउन के नियमों में और ढील देते हुए रेड जोन और निषिद्ध जोन को छोड़ कर राज्य के सभी चार परिवहन निगमों को बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि निजी बसों को भी परिचालन की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि बसों में केवल 30यात्रियों को ही यात्रा की इजाजत दी जाएगी और मास्क लगाना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना सबके लिए जरूरी होगा। बस का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अंतर-राज्यीय परिवहन को मंजूरी नहीं दी जाएगी केवल आपात स्थितियों में ही इसकी अनुमति होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वी की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित कराने की घोषणा की। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘कक्षा 10वीं की परीक्षाएं चार दिन तक चलेंगी। पहला पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा, जबकि अगले दिन छात्रों को विज्ञान की परीक्षा देनी होगी।’’ उन्होंने बताया,‘‘10 जुलाई को हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों और 15 जुलाई को अंग्रेजी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।’’
भारत जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दो दिन के अहम सम्मेलन में हिस्सा ले रहे 60 देशों की उस मांग का समर्थन करेगा जिसमें कोविड-19 संकट की वैश्विक प्रतिक्रिया प्रणाली का “निष्पक्ष, स्वतंत्र और समग्र” आकलन किए जाने और घातक संक्रमण का “पशुजन्य स्रोत” का पता लगाने की बात है। डब्ल्यूएचओ की विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए) की सोमवार से शुरू हो रही दो दिवसीय 73वीं सभा, वायरस की चीन के शहर वुहान में उत्पत्ति की जांच को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगातार बनाए जा रहे दबाव की पृष्ठभूमि में हो रही है। इस मुद्दे को लेकर चीन और अमेरिका में जुबानी जंग चल रही है। ऐसी संभावना है कि डब्ल्यूएचए वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने के विषय पर जोर देगी।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश 31 मई तक लागू देशव्यापी लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों को कम नहीं करेगा। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को दिए गए संदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि 11 मई को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस के बाद राज्यों के विचार और सहमति लेने के बाद लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मेरे पहले के पत्रों में स्पष्ट किया गया है, मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एमएचए द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को कम या उनमें बदलाव नहीं कर सकते हैं। स्थिति के आकलन के आधार पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अन्य गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकते हैं।”
किसी की मदद का जज्बा हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता, इसी की एक मिसाल पेश की है यहां के एक ऑटो चालक ने जो अपने विवाह के लिए जमा पैसे का इस्तेमाल प्रवासी कामगारों को भोजन कराने में और परेशानहाल लोगों की सहयता में खर्च कर रहा है। अक्षय कोठावले (30) ऑटो चलाता है। उसने अपने विवाह के लिए दो लाख रुपए इकट्ठा किए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे विवाह स्थगित करना पड़ा। अब वह अपने पैसे का इस्तेमाल लोगों की सहायता में कर रहा है। इसके साथ ही, वह बुजुर्ग मरीजों और गर्भवती महिलाओं को मुफ्त क्लिनिक पहुंचाता है। उसने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘25 मई को मेरी शादी होनी थी और इसके लिए मैंने दो लाख रुपए बचाए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण मैंने और मेरी मंगेतर ने विवाह स्थगित करने का निर्णय किया।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड-19 से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात नर्सों और दमकल विभाग के कर्मियो को कुकीज और कार्ड भेजने वाली 10 साल की श्रव्या अन्नापारेड्डी को सम्मानित किया है। श्रव्या ‘गर्ल स्काउट ट्रूप’ की सदस्य है और मैरीलैंड के हनोवर हिल्स एलीमेंट्री स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा है। राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की मदद कर रहे अमेरिकी नायकों को सम्मानित किया, जिसमें यह बच्ची भी शामिल है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामने सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,432 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 50 बनी हुई है। यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 19 मामले चेन्नई के कोयमबेडू बाजार से जुड़े हैं। बुलेटिन के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में कृष्णा और चित्तूर में 15-15 मामले सामने आए हैं, वहीं नेल्लोर से सात,पूर्वी गोदावरी से पांच, कुरनूल से चार, कडप्पा और पश्चिम गोदावरी से दो-दो और विशाखापत्तनम तथा विजयनगरम से एक-एक मामला सामने आया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का सम्मेलन पहली बार ऑनलाइन माध्यम के जरिए होने जा रहा है और वह भी ऐसे माहौल में जब चीन-अमेरिका के बीच का तनाव कोविड-19 संकट से निपटने के मजबूत कदमों को पटरी से उतार सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का सम्मेलन अमूमन तीन सप्ताह का होता है लेकिन इस बार सिर्फ दो दिन सोमवार और मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि इस बार सम्मेलन में मुद्दा सिर्फ कोविड-19 पर ही केंद्रित रहे। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया भर में तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और दुनिया भर में 47 लाख लोग संक्रमित हैं। इस सम्मेलन में दुनिया भर के सरकार के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन सोमवार दोपहर से शुरू होगा।
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 95 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,470 से बढ़कर 2,565 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाये गये 71 वर्षीय पुरुष की यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 101 पर पहुंच गयी है।
मेघालय में कांग्रेस के एक विधायक ने मांग की है कि बांग्लादेश से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों की कोरोना वायरस की जांच कराई जाए। बांग्लादेश के सुनामगंज जिले के धोरमोपुर गांव में कथित रूप से एक संक्रमित मामला सामने आने के बाद, मावसिनराम से विधायक हिमालय शांगप्लिआंग ने यह मांग की है। बांग्लादेश का यह इलाका मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के मावसिनराम ब्लॉक के रिंग्कू बाजार से मात्र 500 मीटर दूर है। शांगप्लिआंग ने कहा कि उन्हें रिंग्कू सीमा चौकी के बीएसएफ कंपनी कमांडर से संक्रमित मामले के बारे में सूचना मिली है।
खेल परिसर और स्टेडियम खोलने की स्वीकृति मिलने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग शिविर आयोजन करने की कोई योजना नहीं है लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में वह राज्य संघों के साथ मिलकर स्थानीय स्तर पर अभ्यास शुरू करेगा। गृह मंत्रालय के रविवार को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान स्टेडियम खोले जा सकते हैं लेकिन दर्शकों को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। इससे संकेत मिलते हैं कि खिलाड़ी व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।
लॉकडाउन 4 के पहले ही दिन सुबह पंजाब में गृह मंत्रालय के दिशा-निर्दशों का उल्लंघन हुआ। दरअसल, अमृतसर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में भक्त मां के दर्शन को पहुंच गए थे। हालांकि, पुजारी ने सफाई में कहा- मैंने भक्तों से मना किया था, पर उन्होंने दर्शन की गुजारिश की। हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं। एक बार में दो दो श्रद्धालु आकर दर्शन कर रहे हैं। वे फटाफट लौट भी जा रहे हैं।
बता दें कि रविवार को लॉकडाउन के चौथे चरण की गाइडलाइंस जारी हुई हैं। MHA ने इसके तहत देश के सभी धार्मिक स्थलों को जनता के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। धार्मिक सभाओं पर भी सख्ती से पाबंदी है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की रविवार को मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 131 हो गयी है। इस बीच, संक्रमण के 242 नये मामले आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 5,202 हो गये। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात नौ बजे तक जयपुर में दो, भरतपुर—बीकानेर—कोटा में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही, राज्य में अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 131 हो गयी। उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 66 हो गया है, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 11 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
मुम्बई से गोवा आए चार लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं और इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मुम्बई-गोवा ट्रेन से आए 100 लोगों की जांच में चार लोग संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि के लिए नमूनों को गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। इन चार नए मामलों के साथ ही रविवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 13 हो गए । राज्य में अब 26 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।
असम में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 100 हो गए हैं। संक्रमितों में नौ वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोरहट कस्बे के वार्ड नंबर तीन में रहने वाला एक बच्चा संक्रमित पाया गया है। वह दिल्ली से लौटा है। उसका जोरहट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह बच्चा राज्य में कोविड-19 का सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है। इस बच्चे के अलावा तीन और नाबालिगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में तीन मामले सारुसजई पृथक केन्द्र के हैं। इनमें से दो लोग मुंबई से लौटे थे और एक व्यक्ति बिहार से लौटा है।
अमेरिका इस सप्ताह 161 भारतीय नागरिकों को वापस भेजेगा। इनमें से अधिकतर गैर कानूनी तरीके से मेक्सिको से लगी दक्षिणी सीमा से देश में दाखिल हुए थे। विशेष विमान में उन्हें पंजाब के अमृतसर ले जाया जाएगा। उत्तर अमेरिकी पंजाबी संघ (एनएपीए) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल के अनुसार, इनमें सबसे अधिक 76 लोग हरियाणा के हैं। इसके बाद पंजाब के 56 , गुजरात के 12 , उत्तर प्रदेश के पांच, महाराष्ट्र के चार, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु के दो-दो और आंध्र प्रदेश तथा गोवा का एक-एक व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि ये लोग अमेरिका की 95 जेलों में बंद 1,739 भारतीयों में शामिल हैं। इन लोगों को अवैध तरीक से अमेरिका में प्रवेश की कोशिश करते हुए, आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन या आईसीई द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
औरैया सड़क हादसे में घायल एक और प्रवासी मजदूर की रविवार को मौत हो जाने के साथ मृतक संख्या बढ कर 26 हो गई है। औरैया पुलिस ने एक बयान में बताया कि शनिवार तड़के लगभग तीन बजे ट्रक और डीसीएम वाहन के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनाने गड्ढे में पलट गये। इस हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी थी, जबकि 36 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तिकौली गांव में शिवाजी ढाबे के निकट हुई। मृतकों की संख्या का ताजा आंकडा बताते हुए पुलिस ने कहा कि हादसे में अब तक कुल 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 34 अन्य घायल हैं।
महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आने के साथ यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 4,018 हो गये। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 206 हो गई।
उन्होंने बताया कि 223 नए मामलों में पुणे नगर निगम सीमाक्षेत्र में 209 मामले और पड़ोस के पिंपरी-चिंचवड में आठ और ग्रामीण इलाकों के छह मामले शामिल हैं।
लॉकडाउन के चौथे चरण के दिशानिर्देशों में सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप से जुड़े नियम को सरल बना दिया है। सरकार ने इस ऐप को डाउनलोड करने की अनिवार्यता खत्म करके इसे वैकल्पिक कर दिया है। आरोग्य सेतु ऐप को कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी के लिए विकसित किया गया है।
गृह मंत्रालय के रविवार को जारी नए दिशानिर्देशों में सरकार ने ऐप के फायदों पर विशेष जोर दिया है। सरकार ने कहा कि यह ऐप कोरोना वायरस के संभावित जोखिम का पहले से पता लगाने में मदद करता है। यह व्यक्तियों और समाज के सुरक्षा कवच की तरह है।
नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, ‘‘कार्यालयों और कार्यस्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियोक्ताओं को सभी कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डलवाना सुनिश्चित करने के प्रयास करने चाहिए।’’