Delhi AAP Government Formation, Delhi Election Result 2020 Highlights: चुनावी हार के बाद दिल्ली BJP चीफ मनोज तिवारी ने साफ किया है कि न तो उन्होंने पद से इस्तीफे की पेशकश की और न ही उनसे हटने के लिए कहा गया। बुधवार को ये बात उन्होंने पत्रकारों से उन खबरों के बाद कही, जिनमें सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा था कि तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। और, पार्टी ने उनकी इस पेशकश को ठुकराते हुए पद पर बने रहने के लिए कहा है।
बता दें कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ABP न्यूज पर एक पार्टी प्रवक्ता ने साफ किया कि उनकी नई कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं होगा। इससे पहले, दिल्ली में नवनिर्वाचित विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनावी नतीजों के बाद बुधवार को ‘धन्यवाद रोडशो’ निकाला।
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में यह धन्यवाद ज्ञापन संबंधी रोडशो जवाहर मोहल्ले में निकला, जिसमें वह जनता को शुक्रिया अदा करते नजर आए। उन्होंने इस दौरान कहा, “मैंने यहां पिछले पांच साल में सड़कें और सीवर बनवाए। मैं आगे भी समाज कल्याण के लिए काम करता रहूंगा।”
उधर, दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद बुधवार को नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों से दिल्ली BJP चीफ मनोज तिवारी ने मुलाकात की। बता दें कि दिल्ली में जीत की हैट्रिक लगाने वाले AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह पुष्टि पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने की है।
सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यहां आम जनता को भी आने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के सभी मंत्री भी केजरीवाल के साथ वहीं शपथ लेंगे। इससे पहले केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा उतारे गये सभी चार पूर्व महापौरों को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों का हार का सामना करना पड़ा है। ये पूर्व महापौर अपने विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा मंगलवार को की गई, जिसमें कुल 70 सीटों में से आप को 62 सीटों पर जीत मिली है।
नगर निगम के नेताओं पर बड़ा दांव लगाते हुए भाजपा ने चार पूर्व महापौरों, इतने ही पूर्व उपमहापौरों, कई अन्य मौजूदा और पूर्व पार्षदों को चुनाव मैदान में उतारा था। दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच था।
चार पूर्व महापौरों आजाद सिंह, रवीन्द्र गुप्ता, योगेंद्र चंदोलिया और खुशी राम को आप उम्मीदवारों से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में सभी तीन नगर निगमों उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी में भाजपा का नियंत्रण है।
मंगलवार को प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस में अपने आधिकारिक आवास पर विधायकों से मुलाकात की और इस दौरान उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की कुल 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यहां आम जनता को भी आने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के सभी मंत्री भी केजरीवाल के साथ वहीं शपथ लेंगे। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 62 और भाजपा ने आठ सीटें हासिल की हैं।
आरके पुरम से चुनाव जीतीं प्रमिला टोकस का कहना है कि इस बार कैबिनेट में महिला मंत्री की एंट्री भी जरूर होगी। दूसरी ओर अंबेडकरनगर से AAP विधायक अजय दत्त ने कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अब दिल्ली को संभालेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री बनें।
विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल को नेता चुन लिया गया है। बैठक में मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा।
दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल के बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामों और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के फैसले को भरपूर समर्थन दिया है। यही वजह है कि आप अपना जनाधार बरकरार रखने में कामयाब रही।
केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुनेंगे जिसके बाद वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
केजरीवाल ने बुधवार को राज निवास में उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। यह बैठक करीब 15 मिनट तक चली। सूत्रों ने बताया कि दोनों ने शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा की, जो इस सप्ताहांत तक आयोजित किया जा सकता है। प्रक्रिया के तहत एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए केजरीवाल अपना इस्तीफा भी दे सकते हैं।
विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया। उन्होंने दिल्लीवालों का धन्यवाद किया और कहा, "दिल्लीवालों ने गजब कर दिया।" उन्होंने मंच से कहा, "आई लव यू " केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों से "काम की राजनीति" पैदा हुई है।
रविवार को केजरीवाल के साथ कई विधायक भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। अभी ये साफ नहीं है कि समारोह में किन-किन हस्तियों को न्योता भेजा जाएगा।