Delhi Excise Case: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार (7 मार्च,2023) को तिहाड़ जेल में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ की। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभक्तों को परेशान करना ठीक नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कि ईडी ने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लेने के साथ ही इस मामले में एक नई गिरफ्तारी भी की है। ईडी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंची। वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केरल के सीएम ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

कहा जा रहा है कि सिसोदिया को आज पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है। कोर्ट ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए ईडी को तीन दिन की इजाजत दी है। सिसोदिया से पूछताछ करने का ईडी का आज पहला दिन है। इससे पहले भी इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बीते दिन ही शराब नीति मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी हुई थी। कोर्ट ने कल ही उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सीबीआई ने अदालत से कहा था कि उसे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया की हिरासत की अब जरूरत नहीं है। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष पेश किया गया था।

सिसोदिया को इस मामले में सीबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार शाम धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। इस मामले में कथित तौर पर शराब कारोबारियों के ‘सोइथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यवसायी ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाला 11वां व्यक्ति है।

देश के हालात को लेकर चिंतित हूं: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने मंगलावर को घोषणा की कि वह कल होली समारोह के दौरान देश के लिए प्रार्थना करेंगे। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह देश के हालात को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत खराब है… लेकिन दो लोग – मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन – जिन्होंने इन सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को बेहतर बनाया, वे जेल में हैं।”

केजरीवाल ने कहा कि एक देश जहां प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले लोगों को जेल में डालते हैं और देश को लूटने वालों का समर्थन करते हैं, यह चिंताजनक है … मैं कल देश के लिए प्रार्थना करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर आपको भी देश की चिंता है, तो मैं आपसे आग्रह करता हूं कि होली मनाने के बाद कृपया देश के लिए प्रार्थना करने के लिए समय निकालें।”

सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केरल के सीएम ने मोदी को लिखा पत्र

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पू्र्व सीएम मनीष सिसोदिया को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है। इससे पहले मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ 9 विपक्षी दलों ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था। केरल सीएम ने कहा कि इस गिरफ्तारी ने इस बात को और बल और तर्क दिया है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया के मामले में नगदी जब्ती जैसा कोई आपत्तिजनक साक्ष्य नहीं मिला है।