Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। शनिवार को घोषित किए गए दिल्ली चुनाव परिणाम में बीजेपी ने 48 सीटें हासिल कीं। दिल्ली की सत्ता में पिछले दस सालों से काबिज आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमटकर रह गई है। इस हार के साथ AAP ने ना सिर्फ अपनी राजनीतिक ताकत खो दी, बल्कि पिछले दशक में बनी अपराजेय रहने की अपनी प्रतिष्ठा भी गंवा दी। दिल्ली में ही AAP का उदय हुआ था, जहां इसने अपनी सफलता की इबारत लिखी थी। केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए। मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे अन्य पार्टी नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा। मुफ्त बिजली, पानी और शिक्षा सुधारों पर केंद्रित पार्टी का शासन मॉडल शहर के निवासियों के साथ तालमेल बिठाने में स्पष्ट रूप से विफल रहा।

पार्टीसीटें
AAP (आप)22
BJP (बीजेपी)48
Cong (कांग्रेस)00

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025

Live Updates

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर ECI के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

16:51 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: ECI के लेटेस्ट अपडेट्स

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव नतीजों में अब तक बीजेपी 40 सीटें जीत चुकी है और 8 सीटों पर वह लीड कर रही है। बात आम आदमी पार्टी की करें तो पार्टी को महज 22 सीटों पर ही जीत या बढ़त मिलती नजर आ रही है।

16:50 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: तेजिंदर बग्गा ने केंद्रीय नेतृत्व को दिया बीजेपी की जीत का श्रेय

बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने दिल्ली में BJP की जीत का श्रेय पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दिया है। इसके अलावा, उन्होंने आम आदमी पार्टी के संदर्भ में कहा कि अगर उस पार्टी का कोई भी नेता हमारे साथ आना चाहता है, तो उसका स्वागत है। उनकी जीत में कांग्रेस के योगदान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसी की भी मदद की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कभी एक होती है, तो कभी अलग हो जाती है। ऐसा भी हो सकता है कि इस चुनाव के बाद ये दोनों फिर से एक हो जाएं। लिहाजा इन दोनों की मौजूदा स्थिति के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अनेकों मुद्दे रहे। इसमें 'शीश महल', प्रदूषण, कोविड के दौरान दिल्ली की स्थिति, जिसे लेकर लोगों में खासा नाराजगी रही, इन सभी मुद्दों की दिल्ली चुनाव में काफी अहम भूमिका रही।

16:15 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: दिल्ली में BJP की जीत से गदगद मनोज तिवारी

दिल्ली में बीजेपी की बंपर जीत पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गले मिले और जश्न मनाया क्योंकि पार्टी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

16:03 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: केजरीवाल के गुरु ने बोला AAP नेता पर बोला हमला

अन्ना हजारे ने मीडिया से कहा कि केजरीवाल शराब के कारण बदनाम हुए और उन्होंने दिल्ली की जनता का विश्वास खो दिया। मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए, उसके विचार अच्छे होने चाहिए और उसकी छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। लेकिन, उन्हें (आप) यह समझ में नहीं आया। वे शराब और पैसे में उलझ गए। शराब घोटाले की वजह से अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं।

16:00 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर क्या कहा

मध्य प्रदेश दिल्ली चुनाव नतीजों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी दिल्ली में सरकार बना रही है। दिल्ली की जनता ने खड़े होकर बीजेपी को आशीर्वाद दिया है। पूरा नतीजा जल्द ही सामने आएगा। AAP के जाने का समय आ गया है।

15:52 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: सतीश उपाध्याय की पत्नी ने जताई नाराजगी

बीजेपी के विजयी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय की पत्नी आरती उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी ने सतीश जी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी थी। मालवीय नगर की हालत खराब हो गई थी और हमें भरोसा था कि यहां के लोग बीजेपी को वोट देंगे। अब दिल्ली में विकास की गति तेज होगी। मैं पार्टी के सभी उम्मीदवारों पर भरोसा दिखाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करती हूं।

15:19 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी की जीत को बताया ऐतिहासिक

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये ऐतिहासिक है। दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार को चुना है और AAP के धोखे को नज़रअंदाज़ किया है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सभी बड़े चेहरे हार गए... कांग्रेस फिर से शून्य पर है। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी उनसे आंख नहीं मिला सकते। मिल्कीपुर में भी बीजेपी 40,000 से ज़्यादा वोटों से जीती। अयोध्या के बारे में बहुत कुछ बोला। लेकिन मतदाताओं को मेरा प्रणाम।

15:13 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: पीएम मोदी ने दिल्ली की जीत पर क्या कहा?

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास की जीत होती है, सुशासन की जीत होती है। मैं दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए नमन करता हूं। पीएम ने लिखा कि हम इन आशीर्वादों को पाकर बहुत ही सम्मानित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि दिल्ली एक विकसित भारत के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाए।

14:49 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections Results LIVE: मनजिंदर सिंह सिरसा की हुई जीत

राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से जीतने पर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं राजौरी गार्डन और दिल्ली के सभी मतदाताओं को बीजेपी को यह विशाल जनादेश देने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है। दिल्ली के लोगों को AAP-DA सरकार से मुक्ति मिली है। मुझे चिंता है कि जब अरविंद केजरीवाल आज विलाप करेंगे, तो वे अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ेंगे।

14:45 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: केजरीवाल पर बरसीं स्मृति इरानी

स्मृति इरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे और शराब घोटाले में आरोपी बन गए और उन्होंने BJP और PM मोदी के विकास कार्यों पर भी सवाल उठाए। मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देती हूं क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन में विश्वास दिखाया है।

14:20 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: संदीप दीक्षित ने किया कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया और मुझे इस चुनाव में जो अवसर दिया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। नई दिल्ली सीट से मिली इस अपमानजनक हार के लिए मैं और केवल मैं ही व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हूं। दिल्ली का मतदाता बदलाव चाहता था और मैं इस भावना पर खरा नहीं उतर पाया। मैं सभी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस चुनाव में दिन-रात काम किया। मैं उन सभी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने आज भी कांग्रेस को वोट दिया। हालाँकि मुझे बहुत से लोगों के वोट नहीं मिले, लेकिन मैं विशेष रूप से नई दिल्ली के लोगों का आभारी हूँ जिन्होंने चुनाव के दौरान मुझे प्यार और सम्मान दिया।

13:55 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: मालवीय नगर में बड़ी जीत की ओर सतीश उपाध्याय

मालवीय नगर विधानसभा सीट पर 14 राउंड की मतगणना होने के बाद बीजेपी के सतीश उपाध्याय को 38391 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को 36225 और कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार कोचर को ₹6502 वोट मिले हैं। सतीश उपाध्याय अपने करीबी प्रति बंदी से 2166 वोटो से आगे हैं। हालांकि उनकी जीत तय हो गई है।

13:48 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर आया निर्मला सीतारमण का बयान

दिल्ली चुनाव नतीजों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम बहुत उत्सुक हैं कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिले जो अपने लोगों की सेवा करे और यह कुछ ऐसा है जो विकसित भारत 2047 को प्राप्त करने के लिए समय की आवश्यकता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ऐसी सरकार होनी चाहिए जो लोगों के हितों की सेवा करे। मेरा दृढ़ विश्वास है कि पीएम ने देश के लिए जो रोडमैप तय किया है, उसमें निश्चित रूप से दिल्ली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और हर दृष्टिकोण से अपने लोगों की सेवा करनी चाहिए।

13:13 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: रमेश बिधूड़ी को मिली हार

कालकाजी विधानसभा सीट से सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं। आतिशी ने यहां बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया। आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार को करीब 4 हजार वोटों से हराया।

12:32 (IST) 8 Feb 2025
ECI Rajendra Nagar Election Results LIVE: राजेंद्र नगर विधानसभा से हारे दुर्गेश पाठक

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के उमंग बजाज ने हराया है। इससे पहले मनीष सिसोदिया और अवध ओझा भी हार चुके हैं। दोनों ही नेताओं ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

12:25 (IST) 8 Feb 2025
ECI Jungpura Election Results LIVE: मनीष सिसोदिया हारे विधानसभभा चुनाव

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से हार गए हैं। सिसोदिया आप नेता अरविंद केजरीवाल के सबसे खास नेता माने जाते हैं।

12:17 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: दिल्ली में बीजेपी 46 तो आप 24 सीटों पर आगे

दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 46 और आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी को 43 फीसदी वोट मिले हैं।

12:07 (IST) 8 Feb 2025
ECI Deoli Elections Results: देवली सीट से AAP प्रत्याशी

दिल्ली की देवली विधानसभा सीट पर AAP को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है। AAP के प्रेम चौहान करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, LJP उम्मीदवार को दीपक तंवर को 10 हजार वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के राजेश चौहान को 5 हजार वोट मिले हैं।

12:04 (IST) 8 Feb 2025
ECI Burari Elections Results: बुराड़ी से आप नेता संजीव झा

बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। आप प्रत्याशी झा को 5 राउंड की गिनती के बाद 4 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिली है।

11:57 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections LIVE: आज शाम पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर एक तरफ जहां चुनाव आयोग के रुझानों में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के चलते दिल्ली में बीजेपी बड़ा जश्न मनाने वाली है। आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे, और जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

11:10 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Results LIVE: आम आदमी पार्टी किन सीटों पर चल रही आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक आम आदमी पार्टी बुराड़ी(2), तिमारपुर(3), आदर्श नगर(4), किरारी(9), सुल्तानपुर माजरा(10), वजीरपुर(17), मॉडल टाउन(18), सदर बाज़ार(19), चांदनी चौक(20), मटिया महल(21), बल्लीमारान(22), करोल बाग(23), पटेल नगर(24), तिलक नगर(29), दिल्ली कैंट(38), राजिंदर नगर(39), समेत जंगपुरा(41), महरौली(45), देवली(47), अम्बेडकर नगर(48), तुगलकाबाद(52), बदरपुर(53), ओखला(54), त्रिलोकपुरी(55) कोंडली(56) लक्ष्मी नगर(58) गांधी नगर(61) सीलम पुर(65) बाबरपुर आगे हैं।

11:06 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Results LIVE: दिल्ली में किन सीटों पर आगे BJP?

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, नेरेला(1), बादली(5), रिठाला(6), बवाना(7), मुंडका(8), नांगलोई जाट(11), मंगोल पुरी(12), रोहिणी(13), शालीमार बाग(14), शकूर बस्ती(15), त्रिनगर(16) मोती नगर(25), मादीपुर(26) राजौरी गार्डन(27), हरि नगर(28) जनकपुरी(30), विकासपुरी(31), उत्तम नगर(32), द्वारका(33), मटियाला(34), नजफगढ़(35), बिजवासन(36), पालम(37), नई दिल्ली(40), कस्तूरबा नगर(42), मालवीय नगर(43), आर.के. पुरम(44), छतरपुर(46), संगम विहार(49), ग्रेटर कैलाश(50), कालकाजी(51) पटपड़गंज(57) विश्वास नगर(59) कृष्णा नगर(60) शाहदरा(62) सीमापुरी(63) रोहतास नगर(64) घोंडा(66) गोकलपुर(68) मुस्तफाबाद(69) और करावल नगर(70) से बीजेपी आगे चल रही है।

10:52 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Results LIVE: BJP को रुझानों में बहुमत

चुनाव आयोग के ताजा रुझान

BJP - 40

AAP -30

INC- 00

10:30 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Results LIVE: रोहिणी विधानसभा सीट पर बीजेपी के 218 वोटों से आगे

3 राउंड की मतगणना में रोहिणी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार 218 वोटों से आगे चल रहे हैं।

प्रदीप मित्तल (AAP) - 9455

विजेंद्र गुप्ता (BJP) - 9673

सुमेश गुप्ता (INC) - 656

कुल बढ़त - 218

10:25 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Results LIVE: 3 राउंड के बाद मालवीय नगर सीट के रुझान

तीन राउंड के बाद मालवीय नगर सीट के रुझान सामने आ गए हैं, जिसमें बीजेपी आगे हैं।

सतीश उपाध्याय - 9205

सोमनाथ भारती - 7805

जितेंद्र कुमार कोचर - 1127

10:15 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Results LIVE: ECI के रुझानों में किसे कितनी सीटें

ECI के रुझानों में कौन आगे

BJP - 42

AAP - 27

INC - 00

10:12 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: ECI ने दिया 68 सीटों का रुझान

चुनाव आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर काउटिंग को लेकर दिल्ली की 69 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। इन रुझानों में बीजेपी को 42 और आम आदमी पार्टी को 27 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है।

09:53 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: किन सीटों पर आगे चल रही AAP

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी तिमारपुर, आदर्श नगर, किरारी, सुल्तानपुर माजरा, रोहिणी, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटियामहल, बल्लीमारान, करोल बाग, तिलक नगर, नई दिल्ली, महरौली, देवली, अंबेडकर नगर, बदरपुर, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी और बाबरपुर से आगे चल रही है।

09:50 (IST) 8 Feb 2025
ECI Election Results LIVE: रुझानों में बीजेपी को बहुमत

चुनाव आयोग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल गया है। पार्टी को चुनाव आयोग के आंकड़ों में 37 सीटों मिलती दिख रही हैं। हीं आम आदमी पार्टी को करारा झटका लग सकता है। ECI के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर ही बढ़त ह।

09:47 (IST) 8 Feb 2025
ECI Delhi Elections LIVE: किन सीटों पर आगे BJP?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती के दौरान चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नरेला, रिठाला, बवाना, मुंडका, किराड़ी, मंगोलपुरी, शालीमार बाग श्रीनगर पटेल नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला, नजफगढ़, बिजवासन, पालम, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली, कस्तूरबा नगर, आरके पुरम, छतरपुर, संगम विहार, कुंडली, विश्वास नगर, शाहदरा, सीलमपुर, मुस्तफाबादऔर करावलनगर से आगे चल रही है‌।