Delhi Election/Chunav Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी की भारी सफलता ने दिल्ली के बीजेपी सांसदों को बड़ा झटका दिया है। लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी को उसके सांसदों ने अपने इलाकों के विधानसभा क्षेत्रों में जीत नहीं दिला सके। सात में चार लोकसभा क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका। केवल तीन संसदीय क्षेत्रों की सात विधानसभा सीटों पर पार्टी को कुछ सफलता मिलती दिख रही है।
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी सांसद हैं। इनके क्षेत्र में विधानसभा के सभी दस सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे हैं। यहां एक भी सीट बीजेपी को नहीं मिल सकी। पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी के परवेश वर्मा सांसद हैं। यहां से भी बीजेपी के एक भी उम्मीदवार को सफलता नहीं मिल सकी है।
दक्षिणी दिल्ली के सांसद बीजेपी के रमेश बिधूड़ी हैं। इनके इलाके के भी किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का खाता नहीं खुला। सभी सीटों पर आप उम्मीदवार ही जीत की ओर बढ़ रहे हैं। चांदनी चौक क्षेत्र से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं। इनके क्षेत्र में भी कुल दस विधानसभा सीटे हैं, लेकिन एक भी सीट बीजेपी को नहीं मिल सकी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार रिजल्ट…सब कुछ Jansatta.com पर।
हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा और रोहताश नगर सीट पर पार्टी को सफलता दिलाने में सफल होते दिख रहे हैं। उधर, पूर्वी दिल्ली से पार्टी के गौतम गंभीर सांसद हैं। उनके क्षेत्र के दस विधानसभा सीटों में से बीजेपी को लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, शाहदरा और विश्वास नगर से जीत हासिल हुई है। इसी तरह उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हंसराज हंस के इलाके के रोहणी सीट पर पार्टी उम्मीदवार जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है।
पिछले साल लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था। उस समय पार्टी ने दिल्ली की 65 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई थी, लेकिन विधान सभा चुनाव में यह बढ़त कायम नहीं रह सकी और पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।