दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP नेताओं पर जमकर जुबानी निशाना साधा। उन्होंने कहा- भाजपा वाले नेता शहादत का श्रेय तो ले लेते हैं, मगर अगर किसान का जवान बेटा वर्दी पहन कर कह दे कि उसे पानी वाली दाल मिलती है तो उसे भाजपा वाले पागल करार दे देते हैं। AAP नेता ने यह भी कहा, हमें ऐसी देशभक्ति नहीं चाहिए, ऐसी देशभक्ति आपको ही मुबारक हो।

ये बातें उन्होंने उस कार्यक्रम में कहीं, जो कि देश की आज़ादी के 75वें वर्ष से जुड़ा था। उन्होंने यह भी दावा किया, इस बार जो पार्टी भगवान राम की बात कर रही है वो आपकी तरह मुंह में राम बगल में छूरी लेकर नहीं चलती। इस पार्टी के मुंह में भी राम है, दिल में भी राम है और बगल में संविधान है। वहीं, सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- देश में पहली बार आप सरकार देशभक्ति की स्पेशल क्लास लगाएगी। एक पाठ्यक्रम बनाया जाएगा, जिससे बच्चों में कूट कूट कर देशभक्ति भरी जाएगी।

उनके मुताबिक, “जब भी हम अपने तिरंगे को देखते है तो हमें भारत माता की याद आ जाती है। दिल्ली में लगने वाले 500 तिरंगे हमें उन सैनिकों की याद दिलाएगा जो हमें सुरक्षित रखने के लिए बॉर्डर पर रोज कुर्बानियां दे रहे हैं।” CM केजरीवाल ने कार्यक्रम में गाया गाना, देखेंः