Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) को लेकर आक्रामक प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया था कि दिल्ली में लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है लेकिन आयोग कोई एक्शन नहीं ले रहा है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से जवाब आया है कि और यह तक कहा गया कि आयोग को ज्यादातर मामलों में कोई लिखित शिकायत ही नहीं मिली है।
दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा केजरीवाल को लिखे गए पत्र में कहा गया कि आयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कानूनों और ईसीआई मानदंडों के अनुसार कार्रवाई करेगा और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लेगा।
केजरीवाल को लिखे पत्र में CEO ने क्या कहा?
चीफ इलेक्शन कमिशनर के दफ्तर ने बताया है कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सात जनवरी से अब तक 115 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है। दिल्ली के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 642 एफएसटी और 633 एसएसटी तैनात किए गए हैं।
केजरीवाल को लिखे पत्र में चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा है कि जहां तक स्वतंत्र पर्यवेक्षक के मुद्दे का सवाल है तो यह सूचित किया जाता है कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र सहित सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षक पहले ही तैनात किए जा चुके हैं।
दिल्ली चुनाव में बिजी नायब सिंह सैनी, हरियाणा में दिग्गज मंत्री ने CM के खिलाफ कर दी ‘बगावत’
केजरीवाल के आरोपों पर आया जवाब
गौरतलब है कि आज ही केजरीवाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि बीजेपी कार्यकर्ता आप समर्थकों को धमका रहे हैं। केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया था कि चुनाव आयोग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। केजरीवाल के आरोपों पर सीईओ ने कहा है कि कार्यालय में उपलब्ध रिकार्डों की जांच से पता चला है कि अधिकांश मामलों में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली।
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि जब भी किसी राजनीतिक दल से ऐसे आरोपों का हवाला देते हुए लिखित शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो ऐसे सभी मामलों की जांच अनिवार्य रूप से कानूनों और ECI मानदंडों के अनुसार की जाती है और ऐसे सभी मामलों में ईसीआई मानदंडों के अनुसार उचित कार्रवाई या तो शुरू की जाती है या सिफारिश की जाती है।
केजरीवाल का आरोप- AAP कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला; चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख 4 मांगें
केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर भी उठाए थे सवाल
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की मांग की थी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने भी केजरीवाल को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, क्योंकि केजरीवाल ने रविवार को शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने आप के प्रचार वाहन को घेर लिया और पार्टी के पोस्टर फाड़ दिए।
केजरीवाल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नई दिल्ली के डीसीपी ने दावा किया कि पुलिस स्टेशन में कोई पीसीआर कॉल या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रैली में पट्टी बांधकर व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए AAP विधायक, केजरीवाल ने BJP पर लगाए आरोप
गृहमंत्री अमित शाह पर था केजरीवाल का निशाना
केजरीवाल ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस द्वारा “उत्पीड़न” का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी लिखा था कि मैं चुनाव के दिन से पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस द्वारा हमारे जमीनी स्तर के स्वयंसेवकों को दी जा रही धमकी और उत्पीड़न पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आप स्वयंसेवकों और समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने का आरोप लगाया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने दावा किया था कि आप पांच फरवरी को होने वाले चुनावों में निर्णायक जीत की ओर बढ़ रही है, जिससे बीजेपी नेता, विशेषकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैरान और हताश हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।