दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में AIMIM ने भी प्रचार को तेज कर दिया है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जिन विधानसभाओं में AIMIM पार्टी के उम्मीदवार हैं, उन तमाम विधानसभाओं में जाकर लगातार पदयात्रा और जनसभा कर रहे हैं। ओवैसी ने बुधवार को ओखला विधानसभा से AIMIM पार्टी के उम्मीदवार शिफा उर रहमान के लिए प्रचार किया।
इस दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, ”मुझे समझ नहीं आ रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में हैं, उन पर आईपीसी के गंभीर आरोप हैं, उन पर PMLA भी लगा है, सिसौदिया पर भी शराब घोटाले का आरोप है, संजय जैन पर भी आरोप है। ओखला से AAP के मौजूदा विधायक हैं उन्हें भी जेल में डाल दिया गया है, वे जेल जाते हैं और ऐसे बाहर आते हैं जैसे कोई अपने ससुराल गया हो।”
जिन्हें आप देशद्रोही कहते हैं, हम उन्हें राष्ट्रवादी कहेंगे- असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, “क्या कारण है कि उन्हें न्याय मिलता है लेकिन हमारे AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान को न्याय नहीं मिलता? वो पूछते रहते हैं हमने शिफा को टिकट क्यों दिया, मैं उन्हें बताना चाहता हूं अगर दोबारा चुनाव हुआ तो हम शिफा को फिर से टिकट देंगे। जिन्हें आप देशद्रोही कहते हैं, हम उन्हें राष्ट्रवादी कहेंगे, जिन्हें आप सांप्रदायिक कहते हैं हम उन्हें धर्मनिरपेक्ष कहेंगे।”
शिफा उर रहमान को कड़कड़डूमा कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिली
दरअसल, दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को कड़कड़डूमा कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिल गई है। उनको ये राहत विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए मिली है। वे AIMIM के टिकट से ओखाला विधानसभी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कोर्ट के आदेशानुसार, शिफा उर रहमान 30 जनवरी से 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल पर रहेंगे।
‘अरविंद केजरीवाल धूर्त’, बृजभूषण बोले- अखिलेश को नहीं दे सकता है सलाह, उनकी जगह मैं होता तो…
ओखला विधानसभा सीट से प्रत्याशी शिफा उर रहमान ने चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कस्टडी पैरोल की मांग की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कड़कड़डूमा कोर्ट ने मंजूरी दे दी। कोर्ट ने शिफा उर रहमान को 2 लाख रुपये सिक्योरिटी चार्ज जमा करने पर कस्टडी पैरोल दी है। शिफा उर रहमान दिल्ली दंगों के चलते यूएपीए केस लगा हुआ है, वे तिहाड़ जेल में बंद हैं।
असदुद्दीन ओवैसी की शाहीनबाग और ओखला में रैली
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने शाहीनबाग और ओखला में भी रैली की थी। उन्होंने दिल्ली ओखला में अपनी पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार के दौरान ओवैसी ने केजरीवाल और बीजेपी पर जोरदार तंज कसते हुए कहा था कि जब वो 6 महीने जेल में रहने के बाद चुनाव लड़ सकते हैं तो उनके उम्मीदवार क्यों नहीं। पढ़ें- ‘नायब सैनी ने यमुना का पानी वापस नदी में थूक दिया…’, AAP ने हरियाणा सीएम पर लगाया आरोप