Delhi Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटें जीत ली हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 22 विधानसभाओं में जीत हासिल हुई है। दिल्ली विधानसभा में हारने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शामिल हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज, ब्रह्म सिंह तंवर, मनोज कुमार त्यागी, सीए विकास बग्गा, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, अखिलेश पति त्रिपाठी, आदिल अहमद खान, दुर्गेश पाठक, मोहिंदर गोयल, सरित सिंह, जितेंद्र शंटी, सतेंद्र जैन, बंदना कुमारी भी चुनाव हार गए हैं।

बीजेपी के ये दिग्गज हारे चुनाव – बीजेपी के जो बड़े प्रत्याशी चुनाव हारे, उनमें बाबरपुर से अनिल कुमार वशिष्ठ, चांदनी चौक से सतीश जैन, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, पटेल नगर से राजुकमार आनंद शामिल हैं।

कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर शनिवार को चर्चा तेज हो गई। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। उनके अलावा आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है। सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल है। 

BJP की जीत पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम जनता के जनादेश को बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।”

मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की हार – जंगपुरा विधानसभा से मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे।” उन्होंने कहा, “अगर लोगों ने बीजेपी की सरकार चुनी है तो बीजेपी को काम करना होगा। अगर हमारी सरकार बनती है तो हम जिम्मेदारी लेंगे। अगर कोई गलती हुई है तो हम उसका विश्लेषण करेंगे और बाद में उस पर चर्चा करेंगे।”

कुमार विश्वास बोले दिल्ली मुक्त हुई – कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे… मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली – मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं…”

Milkipur Up Chunav Results | New Delhi Election Result 2025

Live Updates
15:35 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: आप के ये दिग्गज हार गए चुनाव

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। दिल्ली में बीजेपी ने 45 से ज्यादा सीटें जीतती दिखाई दे रही है जबकि आम आदमी पार्टी का आंकड़ा 25 के करीब रह सकता है। दिल्ली विधानसभा में हारने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शामिल हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज, ब्रह्म सिंह तंवर, मनोज कुमार त्यागी, सीए विकास बग्गा, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, अखिलेश पति त्रिपाठी, आदिल अहमद खान, दुर्गेश पाठक, मोहिंदर गोयल, सरित सिंह, जितेंद्र शंटी, सतेंद्र जैन, बंदना कुमारी भी चुनाव हार गए हैं।

15:20 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली ने डबल इंजन की सरकार को चुना है- रविशंकर प्रसाद


Delhi Chunav Result LIVE: रविशंकर प्रसाद ने कहा- यह ऐतिहासिक है। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार को चुना है और AAP के छल-कपट को नज़रअंदाज़ किया है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सभी बड़े चेहरे हार गए… कांग्रेस फिर से शून्य पर है… लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे आँख नहीं मिला सकते… मिल्कीपुर में भी भाजपा 40,000 से ज़्यादा वोटों से जीती… अयोध्या के बारे में बहुत कुछ बोला… लेकिन मतदाताओं को मेरा नमस्कार

15:18 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: यह पीएम मोदी की गारंटी की जीत है- पुष्कर सिंह धामी

Delhi Chunav Result LIVE: पुष्कर सिंह धामी ने कहा – यह पीएम मोदी की गारंटी की जीत है…पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं…आप-दा सरकार 10 साल के विनाश के बाद जा रही है जो उन्होंने यहां किया है…लोगों ने अपने लिए डबल इंजन वाली सरकार चुनी है.

15:15 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: सुलतानपुर माजरा में आप के मुकेश अहलावत जीते

Delhi Chunav Result LIVE: सुलतानपुर माजरा सीट पर आम आदमी पार्टी के मुकेश अहलावत ने जीत हासिल की है। मुकेश अहलावत को 58767 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के कर्म सिंह कर्मा को 41641 वोट मिले। यहां आम आदमी पार्टी ने 17126 वोटों से जीत हासिल की। 

15:12 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: किराड़ी विधानसभा सीट जीते अनिल झा

Delhi Chunav Result LIVE: किराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अनिल झा ने जीत हासिल की है। अनिल झा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अनिल झा को  105780 वोट हासिल हुए जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के बजरंग शुक्ला को 83909 वोट मिले।

14:57 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: कितने वोटों से हारे केजरीवाल?

Delhi Chunav Result LIVE: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा को 30,088 वोट मिले। उन्होंने 4,089 वोटों से जीत हासिल की। अरविंद केजरीवाल को 25999 और कांग्रेस पार्टी के संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले।

14:45 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Chunav Result LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- विकास जीता, सुशासन जीता

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर कहा – जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता।

दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।

मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

14:25 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: संदीप दीक्षित बोले- शर्मनाक हार के लिए मैं जिम्मेदार

Delhi Chunav Result LIVE: संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली में हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा – कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास मुझमे जताया और मौका दिया इस चुनाव में, मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ। नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए मैं, और केवल मैं, व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार हूँ। दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था, और मैं इस भावना में लोगों में खरा नहीं उतरा। 

14:17 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: सीएम फेस पर क्या बोले प्रवेश वर्मा?

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने कहा – हमारी पार्टी में विधायक दल सीएम का चेहरा तय करता है और फिर पार्टी नेतृत्व उसे मंजूरी देता है. इसलिए पार्टी का फैसला सभी को स्वीकार्य होगा

उन्होंने कहा, “मैं नई दिल्ली के मतदाताओं, लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं और पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं. यह वाकई उनकी जीत है. लोगों ने उन पर भरोसा जताया है… हमारी प्राथमिकता महिलाओं को 2500 रुपये देना, भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी बनाना, यमुना रिवरफ्रंट, प्रदूषण कम करना, ट्रैफिक जाम कम करना होगी… हम ऐसी राजधानी बनाएंगे जिस पर सभी को गर्व होगा.”

14:15 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: कौन होगा दिल्ली का सीएम?

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली में बीजेपी के सीएम फेस पर बैजयंत जय पांडा ने कहा, “… हर राज्य में हमारे पास सामूहिक नेतृत्व है और जीतने के बाद हमारा कोई भी कार्यकर्ता आगे आकर नेता बन सकता है। दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं है। हमारी प्रक्रिया यह है कि हम लोगों और अपने कार्यकर्ताओं की राय लेते हैं और अंत में यह हमारे संसदीय बोर्ड के पास जाता है, वहां इस पर फैसला होता है। इसलिए जो भी विधानसभा में हमारा नेता बनेगा, वह बहुत अच्छा नेता होगा।”

13:46 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: दिल्ली के दिल में मोदी – अमित शाह

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा – दिल्ली के दिल में मोदी…दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा- दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।

13:44 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: संगम विहार में जीती बीजेपी

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी संगम विहार सीट पर जीत गई है। यहां बीजेपी के चंदन कुमार को 54049 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया को 53705 वोट मिले। कांग्रेस पार्टी के हर्ष चौधरी को 15863 वोट मिले। बीजेपी ने यह सीट 344 वोटों से जीती।

13:41 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Chunav Result LIVE: संजय निरुपम बोले- केजरीवाल झूठे, कांग्रेस वेंटिलेटर पर

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा – “मैं रुझानों से स्पष्ट रूप से स्पष्ट रूप से बीजेपी को मिली शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं… मुझे इन परिणामों से 3 संदेश मिलते हैं। पहला यह कि अरविंद केजरीवाल और आप जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करके आए और सत्ता में आने के बाद जेल गए… उन्हें झूठा साबित कर दिया गया और यह पूरा चुनाव उनके खिलाफ था… दूसरा, कांग्रेस पूरे देश में वेंटिलेटर पर है, लेकिन दिल्ली में इसलिए खत्म हो गई क्योंकि वह आम आदमी के मुद्दों से कट गई… यही कारण है कि राहुल गांधी संसद में आम आदमी के मुद्दों की बजाय एआई पर बोलते हैं… राहुल गांधी जानते थे कि उनकी पार्टी दिल्ली में हारने वाली है और इससे ध्यान हटाने के लिए उन्होंने पूरी महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के इरादे से प्रेस कॉन्फ्रेंस की… कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मल्लिकार्जुन खड़गे ने आस्था के पर्व महाकुंभ पर सवाल उठाए… तीसरा, भाजपा ने सीएम का कोई चेहरा घोषित नहीं किया और चुनाव का चेहरा पीएम नरेंद्र मोदी थे, जिसका मतलब है कि 75 साल की उम्र में भी पीएम मोदी के प्रति देश का लगाव मजबूत होता जा रहा है…”

13:38 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Chunav Result LIVE: केजरीवाल अब भगवंत मान को सीट खाली करने को मजबूर करेंगे – जयवीर शेरगिल

बीजेपी के जयवीर शेरगिल ने कहा – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिक्षा मॉडल और ‘सबका साथ सबका विश्वास’ ने आप के शराब और ‘शीश महल’ के मॉडल को हरा दिया है। भगवंत मान बहुत चिंतित होंगे, क्योंकि अरविंद केजरीवाल, जिनके पास अब कोई काम नहीं बचा है, भगवंत मान को अपनी सीट खाली करने के लिए मजबूर करेंगे।”

13:25 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: प्रवेश वर्मा मना रहे जीत का जश्न

Delhi Chunav Result LIVE: अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा और उनके समर्थक जीत का जश्न बना रहे हैं।

13:16 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: बनाएंगे पीएम मोदी के विजन की सरकार – प्रवेश वर्मा

बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में बनने जा रही यह सरकार पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी। मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं। मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। यह पीएम मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है।”

13:14 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: आरके पुरम से बीजेपी जीती

Delhi Chunav Result LIVE: आरके पुरम से बीजेपी उम्मीदवार अनिल शर्मा ने कहा- “मैं आरके पुरम के लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं जिनके नाम पर हमने चुनाव लड़ा। अंतिम दौर की मतगणना के बाद मैं 14,500 वोटों के अंतर से जीता हूं।”

13:12 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: आप ने कोंडली और दिल्ली कैंट सीटें जीतीं

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली कैंट सीट से आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह और कोंडली से कुलदीप कुमार चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी की रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग से और मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन से जीत हासिल की है।

13:09 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: हम सब बहुत खुश हैं- प्रवेश वर्मा

Delhi Chunav Result LIVE: प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधी ने कहा – हम सभी बहुत खुश हैं। मैं नई दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमें अगले पांच साल तक उनकी सेवा करने का मौका दिया। हम विधायक बनने पर बहुत खुश हैं। हमने हमेशा पार्टी द्वारा दिए गए पदों को स्वीकार किया है, इस बार भी हम इसे खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे।

12:56 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: बीजेपी को जीत की बधाई- कुमार विश्वास

Delhi Chunav Result LIVE: कुमार विश्वास ने कहा – “मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे… मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली – मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं…”

12:51 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Chunav Result LIVE: जनादेश सबके सामने – कपिल मिश्रा

करावल नगर से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा – “जनादेश सबके सामने है। जब पीएम मोदी ने दिल्ली की सेवा करने का मौका मांगा तो लोगों ने विश्वास किया, उसके बाद से जमीन पर सब कुछ बदल गया। दिल्ली के लोग पीएम मोदी के विजन के साथ खड़े हैं। झूठ और लूट की राजनीति का आज सूर्यास्त हो गया है और पीएम मोदी के काम और वादों को पूरा करने की क्षमता का सूर्योदय हो रहा है।

12:39 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार की

Delhi Chunav Result LIVE: जंगपुरा विधानसभा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे।”

12:37 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Chunav Result LIVE: अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे

अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद केजरीवाल करीब 1100 वोटों से चुनाव हारे हैं।

12:34 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: अवध ओझा ने मानी हार

अवध ओझा चुनाव हार गए हैं। उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा – यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से जुड़ नहीं सका… मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।

12:32 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: लक्ष्मीनगर जीती बीजेपी

Delhi Chunav Result LIVE: लक्ष्मी नगर विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार अभय वर्मा ने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा – यह मोदी जी की जीत है जिनके आशीर्वाद से लोगों ने तय कर लिया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझे भरपूर समर्थन दिया।

12:30 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: पटपड़गंज विधानसभा जीती बीजेपी

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट जीत ली है। पटपड़गंज से बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने कहा -‘यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत है क्योंकि उनका आशीर्वाद सभी उम्मीदवारों के साथ था। यह जीत इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों को समझाया कि ‘आपदा’ को हटाना क्यों ज़रूरी है. मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।

12:26 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: 48 सीटों पर बीजेपी आगे

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं जबकि केजरीवाल और आतिशी पीछे चल रही हैं।

12:24 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: जंगपुरा से हारे मनीष सिसोदिया

Delhi Chunav Result LIVE: मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा सीट से हार गए हैं।

12:22 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: पीएम मोदी की नीतियों के कारण हम जीत रहे हैं- अरुण सिंह

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी के अरुण सिंह ने कहा – पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है…पीएम मोदी की नीतियों के कारण हम लगातार जीत रहे हैं…20 से अधिक राज्यों में एनडीए की सरकार है।

12:20 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Election Result LIVE: नई दिल्ली सीट पर अभी भी पीछे केजरीवाल

Delhi Chunav Result LIVE: अरविंद केजरीवाल अभी भी नई दिल्ली सीट पर पीछे चल रहे हैं। उन्हें 18097 वोट हासिल हुए हैं जबकि प्रवेश वर्मा को 19267 मिल चुके हैं।