नरेंद्र मोदी ने रविवार को 17वीं बार रेडियो पर मन की बात की। इस बार सचिन तेंडुलकर और शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने भी उनका साथ दिया और परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को प्रोग्राम में टिप्स दिए। ‘मन की बात’ में पीएम ने कहा, ‘कल मेरा भी एग्जाम है, अरे भाई कल देश का बजट है। 125 करोड़ लोग मेरा टेस्ट लेंगे, पर मैं घबरा नहीं रहा हूं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों नमस्कार। बच्चों के एग्जाम के समय मैं भी लोगों के साथ हूं। पिछली बार जनता से अनुभव और सुझाव मांगे थे, टीचर और समाज के हर वर्ग के लोगों ने अपनी बात भेजी। नरेंद्र मोदी एप्‍प पर स्टूडेंट्स के सब्जेक्ट पर बात होती रहनी चाहिए।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैं सोने के समय के प्रति थोड़ा उदासीन हूं। मेरे दोस्त कहते हैं कि आप कम सोते हैं, लेकिन एग्जाम के समय पूरी नींद लेना चाहिए। स्टूडेंट्स बड़े टारगेट सेट करें। दो तरह के स्टूडेंट्स होते हैं। एक अपनी तैयारी पर पूरा विश्वास रखते हैं। दूसरे पेपर को लेकर असमंजस में रहते हैं। प्रश्नों को बार-बार पढ़ें और समझने की कोशिश करें।’ 1 मार्च से सीबीएसई और राज्‍य बोर्ड के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। पिछली मन की बात में पीएम ने स्वच्छता मिशन को लेकर लोगों से बात की थी।

क्‍या बोले सचिन? 

सचिन ने कहा- दूसरे के प्रेशर में न आएं, खुद का टारगेट बनाएं। उन्‍होंने कहा, ‘स्टूडेंट्स से सभी पेरेंट्स की आशाएं होती हैं। आप खुद अपने टारगेट सेट कीजिए और उन्हें पूरा करने की कोशिश करो। ‘मैंने भी क्रिकेट खेलना शुरू किया तो लोगों को मुझसे काफी आशाएं थीं। मैंने अपने टारगेट सेट किए। टारगेट को पूरा करने के लिए पॉजिटिव सोच जरूरी है।’

क्‍या बोले विश्वनाथन आनंद? 

विश्‍वनाथन आनंद ने कहा, मैं सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देता हूं। स्टूडेंट्स पूरी नींद लें। प्रेशर लेने की जरूरत नहीं है। अपनी तैयारी पर फोकस करें। ओवर कॉन्फिडेंट भी नहीं होना चाहिए।’