सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने उन पर न्यायपालिका का अपमान करने का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि प्रशांत भूषण को न्यायपालिका पर यकीन नहीं है। वहीं जस्टिस संजय किशन कौल ने भूषण से पूछा कि जब आपको हम पर यकीन ही नहीं है, तो हम सुनवाई क्यों करें?

दरअसल जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस बीआर गवई की पीठ, एक्टिविस्ट हर्ष मंदर और अंजलि भारद्वाज द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन प्रवासी श्रमिकों को भोजन, बुनियादी जरूरतों और आश्रय तक पहुंच प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया था जो देशव्यापी लगाए गए लॉकडाउन के प्रकाश में सख्त तनाव में हैं। इस दौरान पीठ ने भूषण द्वारा हालही में किए गए ट्वीट का जिक्र किया। जिसमें भूषण ने लिखा था कि मैंने आपातकाल के समय से सुप्रीम कोर्ट को देखा है। लेकिन न्यायपालिका जिस तरह से सरकार के इशारों पर अब काम कर रही है ये आपातकाल के दौरान भी नहीं देखा गया था।


भूषण ने 21 अप्रैल को ट्वीट कर लिखा था “मैंने आपातकाल के बाद से सुप्रीम कोर्ट को देखा है। आज सरकार जिस तरह से न्यायपालिका ने सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया है वह आपातकाल के दौरान भी नहीं देखा गया था। अधिकांश न्यायाधीश संविधान और लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी शपथ पूरी तरह से भूल गए हैं। दयनीय!”

 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान भूषण के इस ट्वीट की ओर पीठ का ध्यान आकर्षित किया। इसपर जस्टिस कौल ने भूषण से पूछा “जन आपको न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है तो हम आपको क्यों सुने।” पीठ ने आगे कहा कि जब भी आपको हमारी तरफ से कोई रिलीफ़ नहीं मिलती तो आप हमपर आरोप लगाना शुरू कर देते हो। इसपर भूषण ने कहा कि मैं केवल अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहा हूं, बिना किसी सत्यापन के सरकारी दावों पर पर विश्वास किया जा रहा है इसपर मैं क्या करूं? तो यही कारण है कि मैंने नजबूरी में ये टिप्पणियां की हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?