गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था कि एम्स (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सोनेजा समेत एक टीम को गुजरात जाए। इन लोगों को केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से अहमदाबाद लाया गया। यहां डॉ.गुलेरिया और उनकी टीम ने राज्य के डॉक्टर्स से बातचीत की और कोरोना वायरस से लड़ने की रणनीति पर बातचीत की।
बता दें कि संक्रमण के मामले में देश में गुजरात अब दूसरे नबंर पर है। पिछले 24 घंटे में यहां 390 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के अबतक कुल 7402 मामले हैं। जबकि 449 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं,1872 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबि एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया, और एम्स के मेडिसिन विभाग से डॉ.मनीष सोनोजा अमित शाह के निर्देश पर कल शाम भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विशेष विमान से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। यहां वो राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से भी मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 60,000 के करीब है। अबतक कुल 59,662 मामले सामने आए हैं जिसमें 1,981 मौतें भी शामिल हैं। भारत के सभी COVID-19 मामलों में से लगभग 60 प्रतिशत आठ प्रमुख शहरों से रिपोर्ट किए गए हैं। देश के कोरोना के मामलो में 42 प्रतिशत से मामले दिल्ली मुंबई और अहमदाबाद से हैं।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।