देशभर के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 31 बटालियन के 46 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं कोरोना के चलते एक जवान की मौत भी हो गई है। मामला सामने आने के बाद पूरे बटालियन को क्वेरंटाइन किया गया है और सभी की जांच की जा रही है।
मंगलवार को दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 55 वर्षीय इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वह डायबिटिक और हाइपरटेंशन का मरीज था। यह सभी जवान कोरोना से संक्रमित कुपवाड़ा में तैनात रहे 162 बटालियन के पैरामेडिकल स्टाफ के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमित हुए हैं। बता दें कि जब लॉकडाउन का अचानक ऐलान हुआ तो यह मेडिकल स्टाफ छुट्टी पर अपने घर नोएडा आया था। ऐसे में कहा गया कि छुट्टी पर आए स्टाफ के लोग अपने आस-पास की यूनिट ज्वाइन कर सकते हैं जिससे की इस परेशानी की घड़ी में लोगों की मदद की जा सके।
Corona Virus Live Updates in India
नोएडा का रहने वाला ये पैरामेडिकल स्टाफ सात अप्रैल को मयूर विहार के 31 बटालियन जॉइन किया। इस दौरान प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए इन लोगों को क्वेरंटाइन किया गया लेकिन तब इन लोगों में ऐसे कोई लक्षण नहीं थे। 17 अप्रैल को इस सब इंस्पेक्टर में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए। 20 अप्रैल को इस शख्स का रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया। 22-23 अप्रैल को सब इंस्पेक्टर की तबीयत ज्यादा बिगड़ी उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। एहतियात के तौर पर पूरी बटालियन को क्वेरंटाइन कर दिया गया है। इस बटालियन में करीब 600 जवान हैं और कई अफसर भी हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?