दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिर से तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। बता दें कि बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4321 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में इस दौरान 28 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 3141 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,14,069 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से 4715 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या 28,059 है और 1,81,295 मरीज ठीक हो चुके हैं।
फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शनिवार को कहा है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर से शुरू कर दिया गया है। पहले एक वालंटियर के बीमार होने के कारण इस वैक्सीन के ट्रायल पूरी दुनिया में रोक दिए गए थे। हालांकि अब ब्रिटेन में यह ट्रायल फिर से शुरू हो गए हैं।
देश में विकसित हो रही कोरोना की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ का जानवरों पर परीक्षण सफल रहा है। कोवैक्सीन को विकसित कर रही कंपनी भारत बायोटेक ने यह घोषणा की है। भारत बायोटेक हैदराबाद स्थित कंपनी है। कहा गया है कि गैर-मानव स्तनपायी प्राणियों में सर्वोच्च श्रेणी के जीवों (बंदर, चमगादड़ आदि) में वैक्सीन से इम्यूनिटी विकसित हुई है। कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन से बंदरों में एंटीबॉडी बनी हैं। बता दें कि कंपनी पहले चरण का ट्रायल सफलतापूर्वक कर चुकी है और अब दूसरे चरण का ट्रायल कर रही है। जानवरों पर सफल परीक्षण से इस वैक्सीन की सफलता की आस जगी है।
बता दें कि देश में कोविड-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई। वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में शनिवार को स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय ने इसकी जानकारी दी है।


असम में शनिवार को कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई, जो अब तक राज्य में एक दिन में संक्रमण से हुई सर्वाधिक मौत हैं। इसके साथ ही राज्य में अब मृतकों की संख्या 453 पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को 343 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही यहां कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 13,979 हो गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कोरोना से छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जिन्हें मिलाकर अबतक प्रयागराज में कोविड-19 से 205 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 49 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 3681 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सबसे अधिक 3,120 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 61,763 हो गई है। राज्य में शनिवार को 759 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमित 21 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार को रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के 44 जवानों सहित 230 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,975 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह तक अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गया।
देश में कोविड-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख के पार हो गई। वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित ओसमानिया जनरल हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल जूनियर डॉक्टर जरूरी मेडिकल सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज हैं। एक डॉक्टर ने बताया कि इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं लेकिन वहां पर्याप्त बेड, ओटी, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर्स और ग्लव्ज आदि नहीं हैं। सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए।
एक अध्ययन की मानें तो अक्टूबर में देश में कोरोना के मामले बढ़कर 70 लाख के पार जा सकते हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अक्टूबर में अमेरिका को पछाड़कर सबसे ज्यादा हो जाएगी। बिट्स पिलानी की रिसर्च में यह बात सामने आयी है। देश में अभी कोरोना मरीजों की संख्या 46 लाख के पार पहुंच चुकी है।
पंजाब में कोरोना के 2441 नए मरीज मिले हैं। साथ ही 76 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है। राज्य में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 77,057 हो गई है। वहीं मृतकों का कुल आंकड़ा 2288 पहुंच गया है। पंजाब में 55385 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि जैसे ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया हमें ट्रायल फिर से शुरू करने की मंजूरी दे देता है, वैसे ही ट्रायल शुरू कर दिए जाएंगे। बता दें कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के ट्रायल एक वालंटियर के गंभीर रूप से बीमार होने के चलते पूरी दुनिया में रोक दिए गए थे। हालांकि एस्ट्राजेनेका ने इस बात से इंकार किया था। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा इस वैक्सीन के ट्रायल किए जा रहे हैं। बता दें कि ब्रिटेन में अब फिर से इस वैक्सीन के ट्रायल शुरू हो गए हैं।
गुजरात में कोरोना के 1365 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,12,336 हो गई है। गुजरात में कोरोना से 15 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3198 हो गया है।
तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित ओसमानिया जनरल हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल जूनियर डॉक्टर जरूरी मेडिकल सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज हैं। एक डॉक्टर ने बताया कि इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं लेकिन वहां पर्याप्त बेड, ओटी, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर्स और ग्लव्ज आदि नहीं हैं। सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए।
चंडीगढ़ में आज कोरोना के 250 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7542 हो गई है। चंडीगढ़ में कोरोना से अभी तक 89 मरीजों की मौत हुई है और 4864 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच इसकी वैक्सीन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक अच्छी खबर ये आयी है कि भारतीय कंपनी पीएनबी वेस्पर ने पूरी तरह से नए केमिकल से कोरोना की एक दवा विकसित की है। अच्छी बात ये है कि आईसीएमआर ने इस दवा के दूसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी भी दे दी है। कोच्चि स्थित कंपनी पीएनबी वेस्पर द्वारा इस दवा में जो एक नया केमिकल पीएनबी001 इस्तेमाल किया जा रहा है, वह एस्प्रिन से भी 20 गुना अधिक प्रभावी बताया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों में कई तरह की समस्याएं देखी जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से ठीक हुए लोगों पर सर्वे कराया है, जिसमें यह खुलासा हुआ है। फिलहाल मंत्रालय द्वारा इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। सर्वे में पता चला है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में कमजोरी, सांस लेने में दिक्कत, गले में खरास, त्वचा पर धब्बे, हल्का बुखार जैसी समस्या हो रही है। हालांकि विशेषज्ञों का ये कहना है कि संक्रमण के बाद एंटीजन इम्यून सिस्टम में व्यापक बदलाव हो जाते हैं। ज्यादा दवाएं लेने की वजह से शरीर का इम्यून सिस्टम अतिप्रतिक्रिया देने लगता है, जिससे बदन दर्द, बुखार, थकान जैसी समस्याएं हो जाती हैं।
फिल्म और टीवी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। 59 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इस बारे में जानकारी दी।
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 185 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18405 हो गया है। वहीं 185 की मौत हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 1992 पुलिस अधिकारी, 16413 कॉन्सटेबल शामिल हैं।
मुंबई और पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। मुंबई और पुणे की तरह ही थाणे शहर में भी मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति के बावजूद सरकार ‘सब चंगा सी’ कह रही है उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कोविड से निपटने की केंद्र की रणनीति के कारण देश मुसीबत में घिर गया है।
एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन पर भरोसा घट रहा है। ज्यादा लोगों को डर है कि यदि टीका सुरक्षित नहीं हुआ तो वह खतरे में पड़ जाएंगे। यह सर्वे लैंसेट मेडिकल जर्नल में छपा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'पूरी तैयारी वाली लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया। जीडीपी में 24 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आ गई, 12 करोड़ नौकरियां चली गईं, 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त क़र्ज़ से घिर गए और विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक मामले और मौतें भारत में हो रही हैं।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके बावजूद सरकार कहती है कि ‘सब चंगा सी।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1201 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को लापरवाही नहीं बरतने की सलाह देते हुए ‘‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी।’’ का मंत्र दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) -ग्रामीण योजना के तहत मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बने 1.75 लाख घरों के हितग्राहियों के गृह प्रवेश के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये बातें कहीं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया है कि यूपी के लगभग सभी जिलों में कोरोना किट घोटाला हुआ है। कोरोना आपदा के समय जब लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर खतरा है उस समय प्रदेश सरकार के अफसरों ने करोड़ों का वारा न्यारा कर दिया है। प्रियंका ने पूछा कि सवाल ये है कि क्या प्रदेश सरकार की रुचि हर बार घोटालेबाजों को बचाने की ही होती है?
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल सफल हुआ है। बंदरों में वायरस के एंटीबॉडी विकसित हुए हैं। दरअसल, भारत बायोटेक ने 20 बंदरों को चार अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा था और फिर शोध किया था।
देश में कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 81,533 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में इस महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 36,24,196 हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों में से 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत पांच राज्यों से आते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 से मृत्युदर और घटकर 1.66 प्रतिशत हो गई है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत पहुंच गई है। मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ठीक होने वाले कुल मरीजों में से 60 प्रतिशत पांच राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं। मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों में से 14 हजार से ज्यादा महाराष्ट्र से और 12 हजार से ज्यादा कर्नाटक से हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 46,59,984 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है और अब यह 1.66 फीसदी है। इसके अनुसार देश में फिलहाल संक्रमण के 9,58,316 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 20.56 फीसदी है।
भारत समेत 169 देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कोविड-19 से संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। यह प्रस्ताव ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक’’ कोरोना वायरस पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग की पुन: पुष्टि करता है और महामारी से निपटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ‘‘महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिका’’ को स्वीकार करता है। अमेरिका ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। कोविड-19 पर व्यापक एवं समन्वित प्रतिक्रिया से संबंधित इस बहुप्रयोजन प्रस्ताव को शुक्रवार को 193 सदस्यीय महासभा ने आम सहमति के साथ स्वीकार किया। 169 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। इस प्रस्ताव में कोविड-19 महामारी को ‘‘संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में सबसे बड़ी वैश्विक चुनौतियों में से एक’’ बताया गया है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 1214 हो गयी वहीं राज्य में 739 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 739 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 99,775 हो गयी जिनमें से 16,583 रोगी उपचाराधीन हैं।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के खोह स्थित कोविड-19 अस्पताल से फरार हुए संक्रमित दो कैदियों के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने शनिवार को बताया कि "खोह की कोविड-19 अस्पताल से फरार संक्रमित दो कैदियो के मामले सुरक्षा में तैनात सिपाही आशीष कुमार, दीपक कुमार और विजयपाल को प्रथमदृष्टया लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड जयनारायण के खिलाफ कार्यवाही के लिए उसके कमांडेंट को पत्र लिखा है।" उन्होंने बताया कि "कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दोनों विचाराधीन कैदियों रज्जू यादव और बृजलाल को इलाज के लिए सात सितंबर को खोह की कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से बृहस्पतिवार की तड़के शौचालय की खिड़की तोड़कर दोनों फरार हो गए थे।"
देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख से पार चला गया और पांच सितंबर को 40 लाख के पार हो गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 सितंबर तक 5,51,89,226 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 10,91,251 नमूनों की जांच हुई।
इसी बीच, Drugs Controller General of India ने Serum Institute of India को निर्देश दिया है कि वह अगले आदेश तक फेज-2 और फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल्स (Oxford COVID-19 Vaccine के) में नई भर्ती को सस्पेंड रखे। इसी बीच, Indian Railways आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें (यानी 80 गाड़ियां) चलाएगा। नीचे अपडेट सेक्शन रेलवे की इन गाड़ियों की पूरी लिस्ट है।
भारत में कोरोना वायरस के कुल केस 46 लाख के पार हो गए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 97,570 संक्रमण के नए मामले सामने आए, जबकि इतने ही समय में महामारी से 1,201 जानें चली गईं। फिलहाल देश में कोरोना के केस बढ़कर 46,59,985 हो गए हैं। इनमें 9,58,316 सक्रिय मामले हैं, जबकि 36,24,197 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं। वहीं, 77,472 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों और नगरपालिका क्षेत्रों में रेहड़ी-ठेला-पटरी आदि लगाने वाले तथा फेरी का काम करके गुजर-बसर करने वाले शहरी गरीबों को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद गरीबों की मदद अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि उन्हें छोटी-छोटी राशि के लिए भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जैसी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करें। योजना के तहत रेहड़ी-ठेला-पटरी आदि लगाने वालों को 10,000 रूपये तक का ऋण सस्ते ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। गहलोत ने स्वायत्त शासन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि स्थानीय अधिकारी दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के सभी स्थानीय निकाय क्षेत्रों में रेहड़ी-पटरी वालों को इस योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित करें।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने कहा है कि 11 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,51,89,226 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,91,251 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
शिवसेना पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को लगता है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई खत्म हो चुकी है और अब एकमात्र लड़ाई अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ रह गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष मराठा आरक्षण मामले को पेश करते समय "रणनीतिक गलती" की हो सकती है। इस सप्ताह के शुरू में शीर्ष अदालत ने 2018 के राज्य के कानून के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी, जिसमें शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘(महाराष्ट्र) सरकार को लगता है कि कोरोना के खिलाफ युद्ध खत्म हो गया है और एकमात्र लड़ाई कंगना के खिलाफ बची है। पूरी सरकारी मशीनरी कंगना के खिलाफ लड़ाई में शामिल है। वे जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन उन्हें राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने पर ध्यान देना चाहिए।
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर परिचालन शुरू होने के साथ ही सभी लाइनों पर मेट्रो रेल सेवा शनिवार से बहाल हो गईं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कोरोना वायरस महामारी के कारण 170 दिन से भी अधिक समय से बंद थी। मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब मेट्रो पहले की तरह ही सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही अब दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो गया है। यात्रा के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन करें।’’ सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने येलो लाइन और रैपिड मेट्रो पर सीमित परिचालन शुरू किया था। मेट्रो सेवाएं कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च से बंद कर दी गई थीं। गृह मंत्रालय ने दिल्ली मेट्रो के परिचालन की चरणबद्ध बहाली के लिए हाल में दिशा निर्देश जारी किए थे जिसके बाद डीएमआरसी ने कहा था कि सेवाएं सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में शुरू की जाएगी।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मदद से भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा विकसित कोरोना के स्वदेशी कोवैक्सीन टीके के दूसरे चरण के ट्रायल में देश भर के 12 चिकित्सा संस्थानों में करीब 750 लोगों को पहली डोज देने का काम पूरा हो गया है। दूसरे चरण में एम्स में 50 लोगों को टीके की पहली डोज दी गई है। अब तक किसी भी मरीज में कोई दुष्प्रभाव की बात सामने नहीं आई है। ट्रायल से जुड़े डॉक्टर कहते हैं कि यदि सब कुछ सही रहा तो इस साल के अंत में या फिर अगले साल की शुरुआत में कोरोना का टीका उपलब्ध हो सकता है।
बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने कोरोना के लक्षणों के बारे में भी बात की है। आफताब शिवदासानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सभी को मेरा हेलो, उम्मीद करता हूं कि आप सभी फिट और फाइन होंगे। अपना ध्यान रख रहे होंगे। हाल ही में मुझे कोरोना के हल्के लक्षण आने शुरू हुए थे। इसमें सूखी खांसी और हल्का बुखार शामिल थे। इसके बाद मैंने अपना COVID-19 टेस्ट कराया। दुर्भाग्य से टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद डॉक्टर्स और प्रशासन की निगरानी में मुझे घर पर ही क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।’
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक का कहना है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी ऐस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 टीके का परीक्षण रुकने से एजेंसी बहुत चिंतित नहीं है। डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने ऑक्सफोर्ड के क्लीनिकल परीक्षण में आई रुकावट को दुनिया के लिए यह समझने का अवसर बताया कि अनुसंधान में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। स्वामीनाथन का कहना है कि मनुष्यों पर अब तक हुए परीक्षण के आंकड़े काफी अच्छे हैं। उनमें कुछ देर के लिए इस रोग से लड़ने की क्षमता विकसित हो रही है। टीका लोगों को रोग से बचाने में सक्षम है या नहीं यह तय करने के लिए हजारों-लाखों लोगों पर परीक्षण करने की जरुरत है।