मेघालय सरकार ने लगभग 25,000 स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान की है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। स्वास्थ्य आयुक्त और सचिव संपत कुमार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जब भी टीके की पहली खेप उपलब्ध होगी स्वास्थ्य कर्मियों को यह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, राज्य ने निजी और सरकारी मिलाकर कुल 25,000 स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान की है जिन्हें पहले चरण के टीकाकरण के दौरान टीका दिया जाएगा। इससे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका का कहना है कि वैक्सीन की पहली डोज कम रखने से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सकता है। ब्रिटिश दवा बनाने वाली कंपनी ने कहा कि कोरोनोवायरस के लिए उनका टीका लगभग बिना किसी गंभीर साइड इफेक्ट के 90% प्रभावी हो सकता है। वहीं, कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना देश में हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं।
दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर परीक्षण हो रहे हैं। भारत में भी कई वैक्सीन परीक्षण के अलग-अलग चरणों में हैं। पुणे के Serum Institute के साथ बनाई जा रही ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन 70% असरदार रही है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी AstraZeneca ने सोमवार को कहा कि उसकी वैक्सीन एक डोज़ के रेजीमेन के तहत 90 फीसदी तक प्रभावी हो सकती है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा कि ‘आज हम लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम पड़ाव पार कर लिया है। अंतरिम डेटा दिखाते हैं कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन 70.4% प्रभावी है। दो डोज़ के रेजीमेन में दिखा है कि यह 90 फीसदी असरकारक है।’
फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन को शून्य से भी काफी कम तापमान पर रखना पड़ता है। इसके मुकाबले ऑक्सफोर्ड का टीका 2 से 8 डिग्री तापमान पर स्टोर किया जा सकता है। अधिकतर वैक्सीन इसी टेम्प्रचेर लिमिट में स्टोर की जाती हैं। भारत के पास मौजूद कोल्ड चेन नेटवर्क के लिहाज से ऑक्सफोर्ड वैक्सीन एकदम परफेक्ट है।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना वैक्सीन उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका से डील की है। SII कोविशील्ड की 100 करोड़ डोज तैयार करेगा। सूत्रों के मुताबिक, यह वैक्सीन करीब 500-600 रुपये में मिलेगी। लेकिन सरकार के लिए इसकी कीमत आधी हो जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने दिल्ली, राजस्थान समेत 4 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में इन राज्यों से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर नेगेटेिव सर्टिफिकेट साथ रखना होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि 2021 के सितंबर महीने तक 25-30 करोड़ भारतीयों को कोविड वैक्सीन मिल जाएगी। हर्षवर्धन ने यह भी पुष्टि की कि भारत को 2021 के पहले तीन महीनों में एक टीका मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के कुल 250 वैक्सीन उम्मीदवारों में से 30 भारत की हैं और पांच का अंतिम फेज का ट्रायल चल रहा है।
दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के मुरीद हो गए हैं। महिंद्रा ने इसे भारत के लिए सबसे अच्छा विकल्प करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को आसानी से स्टोर और ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। यह वैक्सीन ट्रायल में 90 फीसदी तक कारगर रही है।
हिमाचल प्रदेश में 24 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच राज्य सरकार ने मंडी, शिमला कुल्लू और कांगड़ा में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि 31 दिसंबर तक केवल 50% क्लास 3 और क्लास 4 के कर्मचारी ही कार्यालयों में जा सकते हैं।
भारत में अगले तीन महीने तक दो कोरोना वैक्सीन के टीके आने की संभावना है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन जनवरी के अंत या फिर फरवरी में उपलब्ध हो सकती है। इसे 70 लाख हेल्थ केयर वॉरियर्स को दिया जाएगा, जबकि दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुहैया कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार को टि्वन शॉट वाली यह वैक्सीन (इसके दो टीके लगवाना जरूरी होगा) एमआरपी से आधे दाम पर पड़ सकती है। यह रकम 500 से 600 करोड़ रुपए हो सकती है। वहीं, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भी फेज 1 और फेज 2 ट्रायल्स का डेटा जमा करने के बाद अनुमति पा सकती है। मतलब कहा जा सकता है कि फरवरी 2021 तक ये दोनों वैक्सीन उपलब्ध हो सकती हैं। पर ये आ ही जाएंगी यह भी पुष्ट नहीं है।
भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक एवं समुदाय के नेता अजय लोढ़ा का कोविड-19 संबंधी परेशानियों के चलते निधन हो गया। भारतीय मूल के ‘अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ’(एएपीआई) के पूर्व अध्यक्ष का पिछले आठ महीने से ‘क्लीवलैंड क्लिनिक’ में कोविड-19 संबंधी परेशानियों का इलाज चल रहा था और 21 नवम्बर को उन्होंने आखिरी सांस ली। वह 58 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी स्मिता, एक बेटा अमित और बेटी श्वेता हैं। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रख्यात नेता डॉ. अजय लोढ़ा के निधन की खबर सुन बेहद दुखी हूं। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उनकी मानवता, कृपालुता और समाज को उनका योगदान हमेशा सभी को प्रेरित करता रहेगा।’’
कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने अस्पतालों में बेड बढ़ाने के अलावा अन्य कई इंतजाम किया है। एएसजी संजय जैन ने कहा कि बड़े स्तर पर निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 80 प्रतिशत आईसीयू बेड आरक्षित हैं। हमने सभी निर्देशों का पालन किया है।
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रघु शर्मा के जल्दी ठीक होने की कामना की है।
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति बदतर हुई है और दिल्ली सरकार को इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद कोविड-19 की स्थिति गुजरात में भी बदतर हुई और नियंत्रण से बाहर हो रही है।
भारत में पिछले 24 घंटों में Covid 19 के 44,059 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 91,39,866 हुई। 511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,33,738 हुई। कुल सक्रिय मामले 4,43,486 हो गई है। 41,024 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 85,62,642 हुई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रघु शर्मा के जल्दी ठीक होने की कामना की है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'