देश में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है। अब इस दिशा में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को सरकार ने एक घोषणा में कहा कि देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने के लिए अब कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। वे सीधे सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।
केंद्र ने कहा है कि वह राज्य द्वारा संचालित कोविड टीकाकरण केंद्रों में “वेसटेज को कम करने” के लिए 18-44 आयु वर्ग में “कुछ लाभार्थियों” को वॉक-इन टीका लगवाने की अनुमति देगा। सरकार ने कहा है, “कुछ खुराक का उपयोग करना था … जिन्हें बिना इस्तेमाल के छोड़ दिया गया था क्योंकि कई लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका लेने नहीं आते हैं”। केंद्र ने “इंटरनेट या स्मार्ट फोन, या मोबाइल फोन तक पहुंच के बिना” लोगों के लिए साइट पर पंजीकरण की अनुमति दी है। हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा है कि ऑन-साइट पंजीकरण की अनुमति राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के निर्णय पर भी निर्भर करेगी, जो “स्थानीय संदर्भ” पर आधारित होगा। ऐसा केवल सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों पर ही उपलब्ध ही होगा न कि निजी अस्पतालों द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण केंद्रों पर।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वैक्सीन निर्माता फाइजर और मॉडर्ना ने उन्हें बताया था कि वे राज्यों को टीके नहीं बेचेंगे, बल्कि केवल भारत सरकार से बात करेंगे। जबकि कई राज्यों ने टीकों के लिए एक ग्लोबल टेंडर जारी किया है, दिल्ली भी ऐसा करने की प्रक्रिया में है और विश्व स्तर पर निर्माताओं से भी बात कर रही है। केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह वैश्विक स्तर पर निर्माताओं से व्यक्तिगत रूप से बात कर रहे हैं और टीके खरीदने में लागत बाधा नहीं बनेगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह भी कहा कि फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसी कंपनियों ने उनसे कहा है कि वे केंद्र के संपर्क में हैं और राज्य सरकारों के साथ बात नहीं करेंगी।
इस बीच दिल्ली में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविड-19 टीके की खुराक खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है एवं टीके की अतिरिक्त खुराक की आपूर्ति नहीं होने पर इस आयुवर्ग का टीकाकरण रोकना पड़ेगा। यह जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने दी।
उन्होंने ऑनलाइन टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि, ‘‘आज 88 केंद्रों में से 31 स्कूलों का ही इस्तेमाल किया गया जबकि पांच दिन पहले इस आयुवर्ग का टीकाकरण 200 स्थानों पर हो रहा था।’’ आतिशी ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन की खुराक पहले ही खत्म हो चुकी है और कोविशील्ड की खुराक शनिवार को खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में अगर टीके की खुराक नहीं आती तो इस वर्ग का टीकाकरण रोकना पड़ेगा।’’
उन्होंने बताया कि 21 मई को दिल्ली में टीके की 48,628 खुराक दी गई और अबतक 50 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 12 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

