बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार देर रात यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। HAM चीफ ने बताया, “आज मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं और मैं उनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वे अपना-अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।”
दरअसल, मांझी रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शरीक हुए थे। इस दौरान बेटा व मंत्री संतोष सुमन के साथ पार्टी के सभी विधायक और ‘हम’ के कई बड़े नेता भी मौजूद थे।
आज मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया जिसका रिपोर्ट पॉज़ीटिव आया है।
पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं उनसे मिला हूँ उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 13, 2020
वहीं, कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज अंबाला के सिविल अस्पताल से रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में शिफ्ट किए गए हैं। रविवार को डॉक्टरों ने बताया कि विज ने बैचेनी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें शनिवार रात स्थानांतरित किया गया था। अंबाला के सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि रोहतक अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम विज की हालत की निगरानी कर रही है।
विज ने स्वेच्छा से आगे आकर कोविड-19 के संभावित टीके कोवैक्सीन के परीक्षण के तहत पिछले महीने एक टीका लगावाया था। वह पांच दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 27,071 नए मामले (सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार) सामने आए। सोमवार सुबह यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई। केंद्र के मुताबिक, 24 घंटों में आए इन ताजा केसों के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 98,84,100 हो गई है, जबकि 336 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,43,355 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,52,586 है। 30,695 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 93,88,159 है। (Bhasha, ANI इनपुट्स के साथ)