वरिष्ठ हिन्दी पत्रकार और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा रजत शर्मा को एक बार फिर अपने ट्वीट के लिए ट्रोल होना पड़ा है। शर्मा ने इस बार ट्वीट कर तब्लीगी जमात के लोगों की तारीफ की है जिसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर लिया है।

तब्लीगी जमात की तारीफ करते हुए शर्मा ने ट्वीट कर लिखा “तब्लीगी जमात के लोगों ने एक नेक काम किया है. झज्जर के हॉस्पिटल में जो 129 ठीक हो गए उनमें से कई दूसरे मरीज़ों की प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अपना खून देने के लिए तैयार हैं। मदद का ये जज़्बा क़ाबिले तारीफ़ है। सवाब मिलेगा।”

Coronavirus in India Live Updates:  यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….

शर्मा ने जैसे ही यह ट्वीट किया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने लिखा “शर्मा जी, तबलीग़ी जमात के ज़रा और नज़दीक जा कर देखिये। ये ऐसा ग्रुप है जो सिर्फ़ नेक काम ही करता है। बस खुले दिल से देखने की ज़रूरत है। एक अन्य ने लिखा “जो इनसे बोला जाएगा ,वैसी ही बात करेंगे ये,अपना इनके पास कुछ नही हैं, मुंबई पुलिस का कमाल है।” एक यूजर ने शर्मा का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा “क्या बात है शर्मा जी सुबह सुबह कोई नशा तो नही किया न?”

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर ऐसे शहरों के नाम बताए थे जहां कथित तौर पर लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। तब ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि ‘दिल्ली के जामा मस्जिद के इलाके में लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं। मुंबई के भांडुप में बाजार लगा है। कोलकाता के कोले मार्केट में सड़क पर सब्जी की दुकानें सजी हैं। लॉकडाउन तोड़ने के ऐसे ढेर सारे उदाहरण हैं। अपील बहुत हो गई। अब सख्ती करने का वक्त आ गया है।’ पत्रकार शर्मा ने जिन क्षेत्रों के नाम बताए वो सभी गैर भाजपा शासित हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था।

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 49 लोगों की मौत हुई, जबकि 1990 नए मामले सामने आए हैं। यह संक्रमितों की संख्या में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। देश में तक कुल 824 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। जबकि 26,496 लोग संक्रमित हैं। हालांकि, कोरोना से उबरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 5804 लोग ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं। यह कुल केसों के 20% से भी ज्यादा है।

जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जान‍िए