कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच  चार मई को कई जिलों में लॉकडाउन में  छूट दी जा सकती है। गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।गृह मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट के जरिए बताया कि 3 मई को खत्म हो रही लॉकडाउन के बाद चार मई को कई जिलोंम में लॉकडाउन के नियमों में छूट दी जा सकती है।गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि इसके संबंध में सूचना आने वाले दिनों में जारी की जाएगी।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने बुधवार को देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थ यात्रियों और छात्रों को उनके घर पहुंचाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की।हालांकि ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

Corona Virus in India Live Updates

बुधवार की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1008 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 71 लोगों की मौत हो गई है और देश में संक्रमितों की संख्या 31 787 हो गई है। वहीं ,पंजाब में लॉकडाउन 3 मई के  बाद दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। पंजाब में अबतक 375 मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कि कंटेनमेंट जोन और रेड जोन के बाहर के इलाकों में लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी जाएगी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?