बिहार में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सरकार ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।नीतीश कुमार ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमारी मॉडर्ना और फाइजर से बात हुई, उन कंपनियों का कहना है कि हम आपको वैक्सीन नहीं देंगे, हम केंद्र सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पहले ही काफी समय गंवा चुके हैं। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील किया कि वो वैक्सीन का आयात करें।
बताते चलें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बारे में बताया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन किये गये आंकड़े के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है। देश में अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 23 मई तक कुल 33,05,36,064 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 19,28,127 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
देश में तेजी से फैलते कोरोना के प्रकोप के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। यहां वे अमेरिकी कंपनियों के साथ कोविड-19 रोधी टीके की खरीद और बाद में इसके संयुक्त उत्पादन की संभावना के बारे में चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया है, एस जयशंकर 24 से 28 मई 2021 तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। न्यूयार्क में उनके संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से मुलाकात की संभावना है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि फाइजर और मॉडर्ना ने कोरोना वायरस के टीके सीधे दिल्ली सरकार को बेचने से मना कर दिया है और इन कंपनियों ने कहा है कि वे केवल केंद्र से बात करेंगी। सिसोदिया ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि दिल्ली में टीके खत्म होने के बाद 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए सभी 400 टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है, वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों के लिए कोवैक्सिन के केंद्रों को भी टीकों की कमी के कारण बंद कर दिया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।नीतीश कुमार ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।
राजस्थान के सबसे बड़े कोविड केयर अस्पताल में 14 मई को ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से तीन मरीजों की मौत हो गयी थी। इस मामले में पीड़ित परिवार लगातार न्याय के लिए भटक रहा है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जब वो केस दर्ज करवाने गए तो पुलिस ने उनकी मदद नहीं की साथ ही उन्हें धमकी भी दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने ब्लैक फंगस के लिए अपने सेंटर बना दिए हैं लेकिन दवाई नहीं है तो इलाज कैसे करें? दिल्ली को रोज़ 2000 इंजेक्शन चाहिए लेकिन हमें 400-500 इंजेक्शन मिल रहे हैं। दिल्ली में ब्लैक फंगस के क़रीब 500 मरीज़ हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमारी मॉडर्ना और फाइजर से बात हुई, उन कंपनियों का कहना है कि हम आपको वैक्सीन नहीं देंगे, हम केंद्र सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पहले ही काफी समय गंवा चुके हैं। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील किया कि वो वैक्सीन का आयात करें।
कर्नाटक में जारी कोरोना संकट के बीच लोगों की तरफ से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ायी जा रही है। बेलगावी जिले के मराडीमठ क्षेत्र में एक घोड़े की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने को मिली। घटना के बाद से प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है।
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,093 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र, तवांग और वेस्ट सियांग जिले में संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 98 हो गई। इन तीनों लोगों की मौत चिकित्सकीय केन्द्र में इलाज के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि नए 226 मामलों में से चांगलांग जिले में 58 मामले, कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में 41 मामले, लोअर दिबांग वैली में 27, वेस्ट कामेंग में 20, तवांग में 18, लोअर सुबनसिरी में 17, अंजॉ में 11, नामसाई में सात, ईस्ट सियांग में छह, कुरुंग कुमे, अपर सुबनसिरी में पांच पांच, लोहित में चार, पापुमपरे, लेपारादा, लोअर सियांग तथा शि-योमी जिले में एक-एक नया मामला सामने आया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को कहा कि देश के कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पुडुचेरी, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम और लक्षद्वीप सहित 16 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा है।
ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) की एक महिला अधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर अपने भाई की बारात में नाचते देखा गया। महिला अधिकारी का बारात में नाचने का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के बाद जाजपुर जिलाधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौर ने कहा, ‘‘महिला तहसीलदार अभी छुट्टी पर हैं। जब वह ड्यूटी पर आएंगी, तो उनसे इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब संक्रमण धीरे-धीरे गांवों में फैलना शुरू हुआ है। कोविड-19 जब गांवों में फैलना शुरू हुआ तब विचार आया कि हमें नीचे तक घर-घर जाकर लोगों की टेस्टिंग करनी होगी, तब हमने 8,000 टीमें बनाईं। हमारे 6,500 गांवों में से 5,000 गांवों में हमारी टीमें पहुंच चुकी हैं।
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,844 हो गई। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में ये 24 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 268 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 260 लोग दक्षिण अंडमान जिले में और आठ उत्तर एवं मध्य अंडमान जिले में हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 907 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,09,767 हो गई।अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 51 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 8,871 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,07,100 हो गए हैं और मृतक संख्या 1,988 है।
दिल्ली सरकार ने वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से 18-44 साल के लोगों के लिए आज से कोरोना वैक्सीनेशन बंद हो गया है। दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं। युवाओ का वैक्सीनेशन बंद हो गया है।
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 से 201 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,089 हो गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 5,421 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 5,33,973 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि राज्य में एक दिन में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 7,363 है जो नये मामलों से ज्यादा है। बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में शनिवार को 61,203 मरीज उपचाराधीन हैं, जो शुक्रवार के आंकड़े 63,470 के मुकाबले कम है। बठिंडा और पटियाला में 20-20 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि अमृतसर में 19, लुधियाना में 17 और मोहाली में 16 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण का दर शुक्रवार के 6.92 प्रतिशत से कुछ कम होकर शनिवार को 6.60 प्रतिशत रहा। राज्य में अभी तक कुल 4,59,681 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए घर-घर सर्वेक्षण कर लक्षण वाले लोगों का पता लगाने जैसे कदमों का विस्तार करें। मुख्यमंत्री ने 24 मई से शुरू हो रहे एक सप्ताह के सख्त लॉकडाउन में संक्रमितों का समय से पता लगाने के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित करने, जांच बढ़ाने और बिना ढिलाई के टीकाकरण अभियान जारी रखने जैसे कदमों को रेखांकित किया।
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर प्रदेश में चार राज्यों उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 31 मई तक स्थगित कर दिया है। पहले इन बसों का संचालन 23 मई तक स्थगित किया गया था। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
जिंदल स्टील एंड पवार लि. (जेएसपीएल) ने अपने अंगुल स्टील संयंत्र से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को 22 मई तक 1,100 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) उपलब्ध कराई है। जेएसपीएल ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि 21 अप्रैल से 22 मई तक उसने अपने स्टील प्लांट से कई राज्यों के विभ्भिन अस्पतालों को 2,400 टन एलएमओ मुहैया कराई है।
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी और जीटीबी अस्पताल में एक दिन में ब्लैक फंगस के 36 और मामले सामने आए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। शाहदरा स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में 21 जबकि लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 15 नए मामले सामने आए हैं।
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से 156 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई जबकि संक्रमण के 18,422 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 12,67,090 तक पहुंच गई है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार सिंह सहित 107 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 4002 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4549 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,76,045 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी और जीटीबी अस्पताल में एक दिन में ब्लैक फंगस के 36 और मामले सामने आए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। शाहदरा स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में 21 जबकि लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 15 नए मामले सामने आए हैं।
ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने रविवार को इससे स्पष्ट रूप से इनकार किया कि पिछले साल कोविड-19 महामारी की शुरुआत के समय ब्रिटेन सरकार की आधिकारिक नीति तथाकथित ‘‘सामूहिक प्रतिरक्षा’’ हासिल करने की थी। पटेल की ओर से यह खंडन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पूर्व शीर्ष सहयोगी डोमिनिक कमिंग्स के इस दावे के बाद आया है कि ब्रिटेन सरकार की आधिकारिक नीति घातक वायरस को आबादी में फैलने देने की थी ताकि तथाकथित ‘‘सामूहिक प्रतिरक्षा’’ हासिल किया जा सके।
कोरोना वैक्सीन बनाने वाले कंपनी मॉडर्ना ने पंजाब सरकार को टीका देने से मना कर दिया है। मॉडर्ना ने कहा है कि वह केवल केंद्र सरकार के साथ ही टीकों की खरीद बिक्री करेगी। यह जानकारी पंजाब सरकार के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने दी है। विकास ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश के बाद राज्य के लोगों को उचित मात्रा में टीका उपलब्ध करवाने के लिए स्पुतनिक वी, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसी कंपनियों से संपर्क किया गया था। साथ ही विकास गर्ग ने यह भी कहा कि टीकों की कमी की वजह से राज्य में पिछले दिनों टीकाकरण अभियान को रोकना पड़ा।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,649 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,158 लोग डिस्चार्ज हुए और 189 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। दिल्ली में अभी भी 27,610 मामले एक्टिव हैं।
मध्यप्रदेश सरकार ने कम केसों वाले जिलों में लागू कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का आदेश दिया है। इन जिलों में भिंड, अलीराजपुर, झाबुआ और बुरहानपुर शामिल हैं। मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार इन जिलों में अब मार्केट हमेशा खुले रहेंगे। इसके साथ ही इन जिलों में सभी सरकारी कार्यालयों को भी खोलने की इजाजत दी गई है। हालांकि ये आदेश 24 मई से लेकर 31 मई के बीच प्रभावी रहेंगे। सरकार ने कहा है कि इन जिलों के अनुभवों के आधार पर ही दूसरे जिलों में भी कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।
नोएडा में पुलिस ने ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में एक गैंग के 2 लोगों को गिरफ़्तार किया। नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि 2-3 हजार रुपए के इंजेक्शन को गैंग सोशल मीडिया के जरिए मरीजों के परिजनों को 15-20 हजार रुपए में बेचते थे। हमने इनसे 2 इंजेक्शन बरामद किए।
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से वैक्सीन के लिए आवंटित पैसे से जल्दी से जल्दी लोगों को टीकाकरण करने की मांग की है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि लोगों को बचाने का एक ही रास्ता है वैक्सीनेशन। सरकार वैक्सीन का इंतजाम करें। केंद्र ने पिछले साल 35 हजार करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए रखे थे उसे अब निकालो। कोई आपका भाषण सुनने के लिए तैयार नहीं है। आप विश्व गुरु बनने का ख्वाब छोड़ दीजिए। अभी देश को बचाओ।
भारतीय नौसेना का जहाज त्रिकंड कतर से 40 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर रविवार को मुंबई पहुंचा। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिए चलाए जा रहे ‘समुद्र सेतु-दो’ अभियान के तहत यह जहाज ऑक्सीजन लेकर आया है। नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड राहत सामग्री लाने के लिए समुद्र सेतु-दो अभियान के तहत आईएनएस त्रिकंड कतर से रविवार को मुंबई पहुंच गया। यह पोत दो कंटेनर में 20-20 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन तथा ऑक्सीजन के 100 सिलेंडर लेकर आया है।’’ फारस की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व एशिया में मित्र देशों से चिकित्सकीय उपकरण और तरल ऑक्सीजन लाने के लिए समुद्र सेतु अभियान के तहत आईएनएस त्रिकंड समेत नौ जहाज लगाए गए हैं। भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए समुद्र सेतु-दो अभियान शुरू किया गया।
उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर कोविड-19 महामारी के दौरान दाह संस्कार और एंबुलेंस सेवा के लिए कथित तौर पर अधिक शुल्क लेने का मुद्दा उठाया गया है और शीर्ष अदालत से अनुरोध किया गया है कि वह केंद्र को मृतकों के अधिकारों की रक्षा के लिए नीति बनाने पर विचार करने का निर्देश दे। गंगा नदी में कई शवों के बहने की खबरों का हवाला देते हुए याचिका में कहा गया कि केंद्र को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश देना चाहिए कि वे प्राणघातक वायरस से मरने वालों को दफनाने या दाह संस्कार करने और एंबुलेंस सेवा के लिए कीमत तय करने हेतु यथाशीघ्र दिशानिर्देश बनाएं और उक्त निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के लिए दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान हो।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा सरकार ने कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति की वजह से गोवा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। कक्षा 10वीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाना है। 12वीं की परीक्षा पर अगले 2 दिन में फैसला लिया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रमुख ने भारत और दक्षिण अमेरिका पर कोरोना की खराब व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इन दोनों जगहों पर हमने लोगों को सांसों के लिए तड़पते देखा है। गुटेरेस ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही हम सभी को चेतावनी दे रहे हैं कि कोई सुरक्षित नहीं है और वैक्सीन, टेस्ट्स और मेडिकल सप्लाई में गैरबराबरी की वजह से गरीब देशों में लोग वायरस की दया पर निर्भर रह गए थे।
देश में इस साल अगस्त से स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। बताया गया है कि जब तक भारत इस वैक्सीन को बनाना शुरू नहीं करता, तब तक रूस की तरफ से उसे हर महीने लाखों डोज मिलते रहेंगे। मई के अंत में भारत को स्पूतनिक-वी की 30 लाख डोज मिलेंगे। इसके बाद अगले महीने 50 लाख और फिल जुलाई में एक करोड़ डोज और दी जाएंगी। रूस में भारत के राजदूत वेंकटेश वर्मा ने सेंट पीटर्सबर्ग में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान बताया कि अगस्त में भारत में टीके का निर्माण शुरू होने के बाद दुनिया को जितनी स्पूतनिक-वी वैक्सीन की जरूरत होगी, उसका 65-70 फीसदी उत्पादन अकेले भारत करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) भारत में 85 करोड़ डोज बनाने में डॉक्टर रेड्डीज लैब की सहायता करेगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को एक ट्वीट में कोरोना की तैयारियों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की तैयारी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “केवल कोरोना वायरस का प्रकोप ही नहीं बल्कि इससे जुड़े फंगस आदि के दूसरे रोग भी अति-गंभीर व जानलेवा हैं। इसके लिए भी केन्द्र और राज्य सरकारों को पूरी गंभीरता के साथ ठोस उपायों पर काम करना अत्यन्त जरूरी है क्योंकि कोरोना के मामले में देश में तैयारी अभी तक काफी कम व आधी-अधूरी लगती है।”
भारतीय रेल मंत्रालय ने बताया है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवा शुरू होने के बाद से अब तक देश भर के 14 राज्यों को 15 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है। रेलवे ने बताया कि पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज असम में 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ पहुंची है।
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि भोपाल में जो होम आईसोलेशन के मामले हैं हम अगले 2 दिन में अभियान चलाकर हम उनके घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। जनता यह सुनिश्चित करे कि 7 दिन घर से नहीं निकलेंगे। सारंग ने कहा कि हम संक्रमण दर कम करेंगे जिससे जून के महीने में कोरोना कर्फ्यू को खत्म कर सकें।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ते केसों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं, अभी 398 मामले हैं। अभी तक हमें 1,250 एंफोटेरिसिन इंजेक्शन उपलब्ध हो चुकी है। इंजेक्शन की सख्त जरूरत है। हमने भारत सरकार से 12,000 इंजेक्शन की मांग की है। विदेशों से आयात करने की प्रक्रिया भी शुरू की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अस्पतालों और गांवों के हालात देखने के लिए झांसी पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 3,17,000 टेस्ट हुए हैं। अब तक हमने 18-44 साल की उम्र के 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई है। उन्होंने ऐलान किया कि 1 जून से 75 जनपदों में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने घूमने के मकसद से निकले लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट कराना शुरू कर दिया है। पुलिस ने कहा, ''जो लोग निकल रहे हैं हम उनका टेस्ट करा रहे हैं और वापस भेज रहे हैं। जो जरूरी काम से निकले हैं उन्हें जाने दिया जा रहा है, जो घूमने निकले हैं उनका चालान भी काट रहे हैं।''