केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में बताया कि राजधानी दिल्ली में 4.11 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13 पैरामेडिकल स्टाफ, 26 नर्सें, 24 फील्ड वर्कर, 33 डॉक्टर शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह चिंताजनक बात है और इसमें कमी आनी चाहिए। दिल्ली में करीब 100 हॉटस्पॉट हैं और इसमें कमी आनी चाहिए।
Bihar Coronavirus Live Updates
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि हम मई तक आरटी-पीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट किट भारत में ही तैयार करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही उत्पादन शुरू हो जाएगा। फिलहाल ICMR से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हमारा लक्ष्य 31 मई से हर दिन 1 लाख टेस्ट करने का है, ऐसे में देश में ही किट के निर्माण से हमें हमारा लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी।
Follow Jansatta Covid-19 tracker
कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर आयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि देश के 80 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। वहीं 47 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है। वहीं 39 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। वहीं 17 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है।
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए | इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए
Highlights
तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित 68 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2058 पहुंच गया। सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि लोग इस संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे। सामाजिक दूरी जैसे मानदंडों के प्रति लोगों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण ही राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा "सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों में लोगों का पूर्ण सहयोग मिले तो इस महामारी के प्रसार को आसानी से रोका जा सकता है।"
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 55 वर्षीय एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत लगभग दस लाख कर्मियों वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली यह पहली मौत है। मृतक सीआरपीएफ में उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर तैनात था और कुछ दिन पहले संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “55 वर्षीय कर्मी की कोविड-19 संक्रमण से मंगलवार को शाम चार बजे के आसपास मौत हो गई। वह दिल्ली स्थित बल की 31वीं बटालियन में तैनात थे।” केंद्रीय गृहमंत्री ने जवान की मृत्यु पर दुख प्रकट किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक इकाइयों (डीपीएसयू) और आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) को लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से काम शुरु करने के लिए जरुरी योजना तैयार करने का निर्देश दिया । रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, सिंह ने कोविड-19 से निपटने में डीपीएसयू और ओएफबी के सहयोग की समीक्षा की। इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्री ने इन इकाइयों को लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से काम शुरु करने के लिए जरुरी योजना तैयार करने का निर्देश दिया ताकि लॉकडाउन के कारण प्रभावित काम की भरपाई की जा सके और उत्पादन शुरु किया जा सके।
श्रीनगर में मंगलवार को एक वृद्ध महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो जाने से जम्मू कश्मीर में इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं। इस केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।
दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है, पिछले 24 घंटों में हाउस नम्बर 152 से 162, D-ब्लॉक शाहीन बाग एक नया हॉटस्पॉट बना है: दिल्ली सरकार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रुपये और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यही नहीं लोग इन मानदंडों का पालन कर रहे हैं यह सुनिश्चित नहीं कर पाने के दशा में संबंधित दुकानदार को 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के प्रयास में आदेश जारी कर जिला कलेक्टर कैलाश शिंदे ने कहा कि बिना मास्क पहने या चेहरा ढके बिना सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों को 200 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 226 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,774 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 19 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है। राज्य में जो नये मामले सामने आये है उनमें से सबसे अधिक 164 मामले अहमदाबाद से है। इसके बाद वडोदरा से 15 और सूरत से 14 मामले सामने आये है।
दिल्ली में मंगलवार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 2,770 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ 72 मामले दर्ज किए गए। वहीं सोमवार दोपहर दो बजे से मंगलवार दोपहर दो बजे तक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर 790 लोगों ने कॉल कर मदद मांगी। पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक, मंगलवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा-188 (सरकारी कर्मचारी के आदेश की अवहेलना) के तहत 72 मामले दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा -65 (पुलिस अधिकारियों के उचित निर्देशों का उल्लंघन) के तहत 2,770 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि इसी अधनियम की धारा-66 के तहत 192 वाहनों को जब्त किया गया।
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लोग अस्पताल जाने से बच रहे हैं और ऐसे में कैंसर का देर से पता चलना और इसका अगले चरण में चले जाना बड़े संकट की बात हो सकता है। वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञों ने ऐसी चिंता जताई है। कैंसर रोग विशेषज्ञों के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौर में अनेक तरह के उपचारों को टाला जा सकता है लेकिन ‘कैंसर इंतजार नहीं करता’। इन दिनों अन्य बीमारियों की तरह कैंसर का इलाज भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। मैक्स हेल्थकेयर में मेडिकल ओंकोलॉजी की निदेशक डॉ भावना सिरोही ने कहा कि कैंसर इंतजार नहीं करता और यह फिलहाल एक बड़ा खतरा है।
केरल के इडुक्की जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी।
इडुक्की एक लोकप्रिय पर्यटनस्थल है और यह तमिलनाडु की सीमा से लगा हुआ है। 26 अप्रैल से यहां कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई जब एक ही दिन में छह लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए। सोमवार को चार और मंगलवार को तीन मामले सामने आए।
महाराष्ट्र का सचिवालय चार कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के मद्दनेजर अगले दो दिनों तक बंद रहेगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार के एक विभाग के प्रभावित कर्मचारियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अतिरिक्त सचिव (सेवा), सामान्य प्रशामन सीताराम कुंते ने एक परिपत्र में कहा कि मंत्रालय (सचिवालय) सफाई के लिए 29 और 30 अप्रैल को बंद रहेगा।
भले ही कुछ साहसी भारतीय चीन के वुहान में ही रूक गये हों और 76 दिनों के लॉकडाउन के बाद अपने काम पर लौट गये लेकिन देश में कोराना वायरस के बिना लक्षण वाले मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उन्हें इस घातक वायरस की दूसरी लहर की आशंका सता रही है। कोरोना वायरस महामारी का केंद्र यह चीनी शहर रविवार को कोविड-19 के आखिरी मरीज के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिर वैश्विक सुर्खियों में आया था। इस शहर के लिए यह एक अदृश्य शत्रु के खिलाफ उसकी लड़ाई में एक मील का पत्थर था। वैसे भारत और कई अन्य देश अब भी इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन से गुजर रहे हैं। इस महामारी ने दुनिया में अबतक 210000 लोगों की जिंदगी छीन ली है।
महाराष्ट्र में 13448 औद्योगिक इकाइयों को अपना कामकाज बहाल करने की अनुमति मिली है। उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने राज्यों को 20 अप्रैल से औद्योगिक गतिविधियां बहाल करने की इजाजत देने की सलाह दी थी जो कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन के चलते थम गयी थी। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार के वीडियो कांफ्रेंस में भी चर्चा हुई थी और मोदी ने राज्यों से नियमों में ढील देने पर अपनी नीतियां बनाने को कहा था। देसाई ने कहा, ‘‘ एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) उद्योगों की स्वघोषित सूचनाओं के आधार पर इजाजत जारी कर रहा है।’’
स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव की बहुचर्चित घटना से सुर्खियों में आये इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के अभियान में शामिल 26 वर्षीय महिला डॉक्टर इस महामारी से मंगलवार को संक्रमित पायी गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया, "टाटपट्टी बाखल इलाके में कोविड-19 के खिलाफ हमारे रोकथाम अभियान में शामिल 26 वर्षीय महिला डॉक्टर इस महामारी से संक्रमित पायी गयी हैं। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने मंगलवार को केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वे उन क्षेत्रों से लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए मिल कर प्रक्रिया शुरू करें जहां कोविड-19 का या तो बिल्कुल असर नहीं पड़ा या बहुत ही कम असर पड़ा है। महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सदस्य सुले ने कहा कि यह उनकी निजी राय है और इस तरह का निर्णय जल्दबाज़ी में लेने के बजाय, सेना के अनुशासन की तरह सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करना चाहिए। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन आगामी तीन मई तक जारी रहेगा।
कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) में 'ड्रोन' ने पुलिस की खूब मदद की है। लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखने के साथ साथ आम सूचनाएं प्रसारित करने में भी इनका इस्तेमाल हो रहा है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मोहन लाल लाठर ने कहा कि भीड़भाड़ भरे इलाकों में लोगों की आवाजाही पर निगाह रखने में ड्रोन बहुत मददगार साबित हुए हैं। पतली संकरियों गलियों में भी लोगों की आवाजाही पर ड्रोन की मदद से आसानी से निगाह रखी जा सकती है। यही नहीं अब तो ड्रोन सार्वजनिक सूचनाएं प्रसारित करने वाले 'स्पीकर' के रूप में भी काम आ रहे हैं।
देश में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने होने की समयसीमा बढ़ गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलोजी के साथ बातचीत में बताया कि 14 दिन पहले देश में कोरोना के मामले दोगुने होने की समयसीमा 8.7 दिन थी। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, बीते 7 दिनों में यह बढ़कर 10.2 दिन हो गई है। वहीं बीते 3 दिनों यह दर और बढ़कर 10.9 हो गई है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दो पुलिसकर्मियों एवं कोयामबेडू बाजार में फल बेचने वाले एक व्यक्ति में मंगलवार को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने चेन्नई में इलाकों को संक्रमणमुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू किया है और इन तीन नये मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1940 हो गये हैं।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दो पुलिसकर्मियों एवं कोयामबेडू बाजार में फल बेचने वाले एक व्यक्ति में मंगलवार को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने चेन्नई में इलाकों को संक्रमणमुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू किया है और इन तीन नये मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1940 हो गये हैं।
भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने अलीगढ़ में कोविड-19 फैलने के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को जिम्मेदार ठहराकर विवाद पैदा कर दिया है। भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि मेडिकल कालेज अस्पताल कोरोना वायरस का ''हब'' बन गया है और अस्पताल ने कोविड-19के मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को समय से अवगत नहीं कराया । उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इसकी जांच कराने की मांग की है। भाजपा नेता का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अस्पताल के चिकित्सक विधायक के बयान से हैरत में हैं । उनका कहना है कि ऐसे समय में जब चिकित्सक चौबीसों घंटे अपने जीवन को दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं, इस बयान से उन्हें पीड़ा पहुंची है।
कोरोना वायरस के हल्के लक्षण या बीमारी के शुरुआती लक्षण वाले लोग स्वयं ही अपने आप को घर में पृथक वास में रख सकते हैं ताकि वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संपर्क में न आएं। लेकिन इसके लिए घर में पृथक वास में रहने की व्यवस्था होना जरूरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऐसे मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सा अधिकारी को नैदानिक रूप से जांच करने के बाद पुष्टि करनी होगी कि मरीज में वायरस के लक्षण मामूली या शुरुआती हैं। मरीज को जिला निगरानी अधिकारी को अपने स्वास्थ्य की स्थिति की नियमित जानकारी देनी होगी ताकि निगरानी टीम आगे का काम कर सके। इसके अलावा, ऐसे मामलों की देखभाल करने वाले या सभी करीबी संपर्कों को मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का एहतियात के तौर पर सेवन करना होगा।
कोरोना वायरस के संकट के इस दौर में मध्य प्रदेश सरकार लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग एक करोड़ लोगों को मुफ्त में विशेष ‘त्रिकुट चूर्ण’ काढ़ा वितरित करेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया, ''जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा इस काढ़े के 50-50 ग्राम के पैकेट तैयार किए गए हैं। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ व्यक्तियों को यह काढ़ा मुफ्त में वितरित किया जा रहा है।''
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह बढ़कर 2328 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक राज्य में 66 नये मामले सामने आए जिनमें कोटा में 19, जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, टोंक में तीन व सीकर में एक नया रोगी शामिल है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।
यादवपुर विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो खांसने वाले व्यक्ति के कोरोना वायरस वाहक होने के संबंध में विश्लेषण कर सकेगा। विश्वविद्यालय के नवोन्मेष परिषद के एक शिक्षक ने मंगलवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के स्रातक के दो विद्यार्थियों ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो खांस रहे व्यक्ति का पता लगाएगा और यह विश्लेषण करेगा कि क्या व्यक्ति कोरोना वायरस का संभावित मरीज हो सकता है। इस उपकरण का इस्तेमाल कोविड-19 के पहले स्तर के जांच के रूप में किया जा सकता है क्योंकि यह उपलब्ध आंकड़ों के तहत कोविड-19 के वाहक का पता लगाएगा जिससे इस वायरस के रोकथाम में मदद मिलेगी। इस गैर-संपर्क उपकरण में तस्वीर और आवाज वाले सेंसर लगे हुए हैं। अगर कोई व्यक्ति इस उपकरण से दूर भी है तो यह काम करेगा और एक ही समय पर खांस रहे कई लोगों की पहचान कर सकता है। इस उपकरण का इस्तेमाल कार्यालय, कक्षा सहित अन्य जमावड़े वाले अन्य स्थानों पर किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि जो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह ज्यूडिशियल विभाग से जुड़ा था। पता चला है कि संक्रमित कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट के दो रजिस्ट्रार के संपर्क में भी आया था, जिसके बाद दोनों रजिस्ट्रार को सेल्फ क्वारंटीन में रहने को कहा गया है।
पंजाब का तरनतारन जिला अभी तक कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था, लेकिन नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं के चलते अब यहां भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। दरअसल पंजाब के 3500 श्रद्धालु महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब गए थे। लॉकडाउन के चलते ये सभी श्रद्धालु वहीं फंस गए, जिन्हें अब वापस लाया गया। अब जांच में पता चला है कि इन श्रद्धालुओं में से 9 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें 6 लोग तरनतारन जिले के और 3 कपूरथला के निवासी हैं। फिलहाल पंजाब सरकार ने सभी को क्वारंटीन कर सभी लोगों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं। राज्य में आज ही कोरोना के 522 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8590 हो गया है। वहीं कुल 369 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस के 29 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। नए मामले सामने आने के बाद मराठवाडा क्षेत्र के इस सबसे बड़े शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 82 पहुंच गई है। एएमसी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीता पाडलकर ने कहा, ‘‘28 लोगों को नगर निगम के पृथक केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया है कि राजधानी में कोरोना के केस 3108 हो गए हैं। इनमें से 190 केस सोमवार को सामने आए हैं। 877 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 11 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। दिल्ली में कोरोना से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के मामले दोगुने होने की रफ्तार 13 दिन है।
दिल्ली गुरूग्राम बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। दरअसल पुलिस द्वारा सभी वाहनों के पास चेक किए जा रहे हैं। यही वजह है कि बॉर्डर पर वाहनों की लाइन लग गई है।
लॉकडाउन के चलते देश को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही वजह है कि सरकार पर भी दबाव है कि वह लॉकडाउन में कुछ छूट दे। इसी बीच खबर आयी है कि बांग्लादेश ने अपनी 500 गारमेंट फैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं भारत में अभी भी इस पर विचार ही किया जा रहा है।
पंजाब के मोहाली में आज कोरोना का एक और मरीज मिला है। जिसके बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 64 हो गई है। इनमें से 27 ठीक हो चुके हैं और 2 की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के बिदकिन गांव में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर जांच करने गए पुलिस के एक दल पर पथराव किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपराह्न साढ़े सात बजे के आसपास हुई घटना में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई। घटना की पुष्टि करते हुए जिले की पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से पंजाब लौटे सिख श्रद्धालुओं के जत्थे में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खास बात ये है कि इन लोगों में कोरोना का कोई लक्षण भी नहीं पाया गया है। ऐसे में पंजाब सरकार ने नांदेड़ से लौटे सभी सिख श्रद्धालुओं को क्वारंटीन करने और सभी का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 69 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत हो गई। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि वह हड्डियों के मशहूर डॉक्टर थे और उन्हें 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया,‘‘ इस महामारी से जान गंवाने वाले डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और 17 अप्रैल से ही वह वेंटिलेटर पर थे। उनकी सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी और सोमवार रात करीब सवा नौ बजे उनकी मौत हुई।’’
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को कोविड-19 की एक मरीज एक केन्द्र से भाग गयी लेकिन जल्द ही उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस महामारी से संक्रमित 65 वर्षीय एक महिला चिकलथाना क्षेत्र में स्थित कोविड देखभाल केन्द्र से शाम लगभग पांच बजकर 15 मिनट पर भाग गई, हालांकि बाद में उसे हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के बीच स्थिति की समीक्षा करते हुए सोमवार से वेटरनरी, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। इसका मतलब है कि अब ये लोग लॉकडाउन के बीच भी काम कर सकेंगे। वहीं दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भी स्वास्थ्यकर्मियों जैसे लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों को राज्य के भीतर यात्रा करने की अनुमति दे दी है।
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ और मामले सामने आने के बाद राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 111 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बालासोर से छह नये मामले और जाजपुर तथा कोरापुट जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि कोरापुट से संक्रमित मिला मरीज 22 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी है। यह इस आदिवासी बहुल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बालासोर में चार महिलाएं और दो पुरुष इस वायरस से संक्रमित पाये गये।
ग्रेटर नोएडा के एक सरकारी अस्पताल में चार महीने के एक बच्चे को मृत अवस्था में लाए जाने के दो दिन बाद अधिकारियों ने सोमवार को बच्चे के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण होने की पुष्टि की है। हालांकि सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) के अधिकारियों ने बच्चे की मौत का कारण कोरोना वायरस होने से इनकार किया है क्योंकि उसकी जांच के नतीजे में सोमवार को कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। अधिकारियों ने कहा कि बच्चे की मां में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। जीआईएमएस के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता (सेवानिवृत्त) ने बताया कि बच्चे के पिता को पृथक-वास में रखा गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने भी इसकी पुष्टि की है कि बच्चे की मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई थी।
महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा तीन साधुओं की पीट-पीट कर हत्या के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी तथा रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी से पुलिस ने सोमवार को पूछताछ की। स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा दर्ज कराए गए मामले के आधार पर पुलिस ने गोस्वामी से मध्य मुंबई स्थित एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में पूछताछ की। पुलिस थाने के बाहर आने के बाद गोस्वामी ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ टिप्पणी के मामले में उनसे करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार में कांग्रेस सहयोगी है। गोस्वामी ने पत्रकारों से कहा कि वह सोनिया गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कायम है और उन्होंने जो भी कहा बिल्कुल सही है। गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा और वे उससे पूरी तरह से संतुष्ट थे। उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज सोमवार की सुबह पूछताछ के लिए तलब किया था।