केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में बताया कि राजधानी दिल्ली में 4.11 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13 पैरामेडिकल स्टाफ, 26 नर्सें, 24 फील्ड वर्कर, 33 डॉक्टर शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह चिंताजनक बात है और इसमें कमी आनी चाहिए। दिल्ली में करीब 100 हॉटस्पॉट हैं और इसमें कमी आनी चाहिए।

Bihar Coronavirus Live Updates

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि हम मई तक आरटी-पीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट किट भारत में ही तैयार करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही उत्पादन शुरू हो जाएगा। फिलहाल ICMR से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हमारा लक्ष्य 31 मई से हर दिन 1 लाख टेस्ट करने का है, ऐसे में देश में ही किट के निर्माण से हमें हमारा लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी।

Follow Jansatta Covid-19 tracker

कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर आयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि देश के 80 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। वहीं 47 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है। वहीं 39 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। वहीं 17 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है।

जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जान‍िए