केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने अस्पताल के सम्मलेन कक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें अस्तताल में उपचाररत मरीजों, वहां हुई मरीजों की मौत और दिल्ली के बाहर के भर्ती मरीजों समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी।  इससे पहले दिल्ली सरकार ने सोमवार को राजधानी में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर निजी और सरकारी लैब्स को नोटिस भेजा है। कहा है कि वे पूरी क्षमता के साथ काम करें और कोरोना टेस्टिंग क्षमता बढ़ाएं। आदेश के मुताबिक, निजी लैब्स को दो दिनों के भीतर इस पर जवाब देना है।

वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को कहा कि राज्य में पुनः लॉकडाउन लागू करने की उनकी सरकार की कोई योजना नहीं है। लॉकडाउन के बारे में सोशल मीडिया पर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसी “बेबुनियाद अफवाहों” पर ध्यान न देने का आग्रह किया। राज्य में एक जून से प्रतिबंधों में ढील दी गई है जिसके बाद निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर उद्योग, कार्यालय, दुकानें, बस और ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति दी गई है।

Coronavirus in India Live Updates

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि केंद्र और दिल्ली सरकार कोरोना पर मिलकर काम कर रहे हैं। हमारे बीच कल की बैठक काफी अच्छी रही। बता दें कि रविवार को दिल्ली में कोरोना पर शाह के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली नगर निमग के पार्षदों की बैठक हुई थी।

COVID-19 in India Live Update

बता दें कि कोरोना वायरस से देश में पिछले 24 घंटे में 325 जानें चली गईं, जबकि 11502 ताजा मामले सामने आए। सोमवार सुबह नौ बजे तक Ministry of Health and Family Welfare के आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कुल कोरोना केस बढ़कर 332424 हो गए हैं, जिनमें 153106 एक्टिव हैं। 169798 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 9520 मौतें हुई हैं।

इसी बीच, Indian Council of Medical Research (ICMR) ने 15 जून सुबह नौ बजे तक टेस्टिंग (मॉलीक्यूलर आधारित) अपडेट देते हुए बताया है- अब तक कुल कोरोना के 57,74,133 सैंपल लिए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 1,15,519 लोगों की जांच हुई है।

Live Blog

23:10 (IST)15 Jun 2020
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत, 407 नये मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 485 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे की अवधि में संक्रमण के 407 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,494 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक जिन 10 लोगों की मौत हुई है उनमें आठ लोग अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और कोरोना वायरस का संक्रमण संयोग था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 5,515 मरीज उपचाराधीन हैं।

22:35 (IST)15 Jun 2020
हरियाणा में कोरोना वायरस से 12 की मौत, मृतक संख्या 100 पहुंची

हरियाणा में कोरोना वायरस से सोमवार को 12 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिसमें से छह लोगों की मौत गुरुग्राम में हुई है। राज्य में अब कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में सोमवार को संक्रमण के सर्वाधिक 514 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,722 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, सबसे प्रभावित गुड़गांव में छह मरीजों ने दम तोड़ा, जबकि फरीदाबाद में पांच तथा झज्जर एक संक्रमित की मौत हुई है।

21:59 (IST)15 Jun 2020
ज्यादा तापमान वाले इलाके में कोविड-19 के डिब्बों को ठंडा रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी

रेलवे ज्यादा तापमान वाले इलाके में कोविड-19 के पृथक-वास डिब्बे के भीतर मरीजों के लिए ज्यादा सुविधाजनक माहौल बनाने के लिए कोच की छत को ठंडा रखने की व्यवस्था करेगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने सोमवार को इस बारे में बताया। रेलवे ने चार राज्यों में अब तक 204 पृथक-वास डिब्बे भेजे हैं । ट्रेनों के ये डिब्बे कोविड-19 के देखभाल केंद्र के तौर पर काम करेंगे । रेलवे के पृथक-वास वार्ड में सभी डिब्बे गैर वातानुकूलित होंगे । यादव ने कहा, ‘‘कोविड-19 पृथक-वास के लिए गैर वातानुकूलित डिब्बे सबसे उपयुक्त हैं। जिन इलाकों में तापमान बहुत ज्यादा है वहां पर डिब्बों के भीतर तापमान कम करने के लिए कोच की छत को ठंडा रखने की व्यवस्था की जाएगी। ’’

21:34 (IST)15 Jun 2020
हिमाचल प्रदेश में किशोर मौत के बाद संक्रमित पाया गया

हिमाचल प्रदेश के चंबा में 16 वर्षीय लड़के की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। अब उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 30 मामले सामने आने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 549 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा 19 मामले सोलन में रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि ऊना में सात, चंबा में दो और कांगड़ा तथा मंडी से एक-एक मामला रिपोर्ट हुआ है। उन्होंने बताया कि चंबा के किशोर की मृत्यु को कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

21:18 (IST)15 Jun 2020
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से 44 और लोगों की मौत

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 44 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक दिन में मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 479 पर पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण के 1,843 नए मामले भी सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 46,504 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में मरने वाले 44 लोगों में 35 वर्षीय एक महिला और 34 वर्षीय पुरुष शामिल हैं जिन्हें पहले से शारीरिक समस्याएं थी।

20:40 (IST)15 Jun 2020
राजस्थान में एपिडेमिक अध्यादेश के तहत पौने दो करोड़ रूपये से अधिक का जुर्माना

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक 95 हजार व्यक्तियों का चालान करके एक करोड़ 73 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस महानिदेशक (अपराध) बी एल सोनी ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वाले 50 हजार से अधिक, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने वाले 6 हजार से अधिक, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले 360 से अधिक, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने वाले 38 हजार से अधिक व्यक्तियों के चालान किये गये हैं।

20:20 (IST)15 Jun 2020
मप्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित

मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्पन्न स्थिति के कारण प्रदेश में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी हैं। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थीं। प्रदेश सरकार द्वारा अब यह परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गयी हैं।

19:38 (IST)15 Jun 2020
कोरोना वायरस से संक्रमित टीआरएस विधायक को घर पर पृथक-वास में रहने का निर्देश

सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जिस विधायक में पिछले सप्ताह कोविड-19 की पुष्टि हुई थी, उन्हें घर पर पृथक-वास में भेज दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के कहा कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद विधायक का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने विधायक को घर पर पृथक-वास में रहने की सलाह दी।

18:44 (IST)15 Jun 2020
शादी के बाद दूल्हा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, दूल्हन के साथ 63 लोग क्वारंटीन

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शादी के तीन दिन बाद 22 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दुल्हन के साथ शादी-समारोह में शामिल होने वाले 63 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जौहर तहसीलदार संतोष शिंदे ने बताया कि वह व्यक्ति प्रयोगशाला सहायक था। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, “उसकी जांच शादी के पहले हुई थी लेकिन जांच रिपोर्ट शादी के बाद आयी। दुल्हन के साथ शादी-समारोह में शामिल होने वाले 63 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया।” पालघर में अब तक कोविड-19 के कुल 1,911 मामले सामने आए हैं जिनमें से 61 लोगों की जान जा चुकी है।

18:13 (IST)15 Jun 2020
दिल्ली और चेन्नई से कनार्टक आने वालों को तीन दिन संस्थागत पृथकवास में रहना होगा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि चेन्नई और दिल्ली से राज्य में आने वाले लोगों को तीन दिन तक संस्थागत पृथक-वास में और उसके बाद 11 दिनों तक गृह पृथक-वास में रहना होगा। अभी तक महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को सात दिनों तक संस्थागत पृथक-वास में रखने का प्रावधान था और अन्य राज्यों से कर्नाटक आने वाले बिना लक्षण वाले लोगों के लिए संस्थागत पृथक-वास अनिवार्य नहीं था। महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को गृह पृथक-वास में रहने को कहा गया था।

17:58 (IST)15 Jun 2020
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 17 नये मामले ; संक्रमितों की संख्या 1,836 हुई

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 17 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,836 हो गयी। अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिलों में तीन-तीन मामलों का पता चला, जबकि बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दो-दो मामले और अल्मोड़ा जिले में एक मामला सामने आया। नए मरीजों में से अधिकतर पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुंबई से आये थे।

17:36 (IST)15 Jun 2020
अधिक जांच के लिए केंद्र के अधीन लैब सुविधाएं हमें दी जा रहीं : जैन

कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अधिक से अधिक जांच करने की दिल्ली की तैयारी के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र के तहत आने वाली प्रयोगशालाओं की सुविधाएं शहर की सरकार को दी जा रही हैं। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली “पहले भी अधिकतम जांच” कर रही थी और अपने पास उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से आगे भी ज्यादा से ज्यादा जांच जारी रखेगी। उन्होंने कहा, “जहां तक जांच क्षमता बढ़ाने की बात है, दिल्ली में ज्यादातर लैब सुविधाएं केंद्र के तहत आती हैं, इसलिए वे हमें दी जा रही हैं।”

17:14 (IST)15 Jun 2020
तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर तीन जिलों में लॉकडाउन फिर से लागू

तमिलनाडु सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर तीन जिलों में लॉकडाउन फिर से लागू किया है। तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में 19 से 30 जून तक के लिए बंद की रियायतों में कटौती की और आगामी दोनों रविवार को पूरी तरह से बंद लागू किया जाएगा। 

16:40 (IST)15 Jun 2020
केएसआरटीसी 17 जून से आंध्र प्रदेश के लिए अंतरराज्यीय बसें चलाएगा

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने सोमवार को चरणबद्ध तरीके से अंतरराज्यीय सेवाएं शुरु करने का निर्णय लिया जिसके तहत 17 जून से आंध्र प्रदेश के लिए बसें चलायी जाएंगी। अंतर जिला बस सेवाएं शुरु करने के लगभग एक महीने के बाद परिवहन निगम ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर गैर-वातानूकूलित बसें चलायी जाएंगी। पहले चरण में, बसें बेंगलुरु से अनंतपुर, हिंदूपुर, कादरी, पुट्टापर्थी, कल्याणदुर्गा, रायदुर्गा, कडप्पा, मंत्रालय, तिरुपति, चित्तौड़, मदनपल्ली, नेल्लोर और विजयवाड़ा तक जाएंगी। परिवहन निगम ने एक बयान में कहा कि दूसरे चरण में बेल्लारी से विजयवाड़ा, अनंतपुर, कुरनूल और मंत्रालय के लिए भी बसें संचालित होगी।

15:05 (IST)15 Jun 2020
मोदी मंगलवार, बुधवार को मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार और बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे। मोदी मंगलवार दोपहर को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे। इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं। प्रधानमंत्री बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश शामिल हैं।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दो दिनों की डिजिटल बैठक होने जा रही है। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3.32 लाख हो गई है जबकि 325 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 9520 हो गई है। 

14:47 (IST)15 Jun 2020
थोक मूल्य मुद्रास्फीति मई में 3.21 प्रतिशत घटी, हालांकि, खाद्य पदार्थों के दाम बढ़े

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में मई माह के दौरान ईंधन और बिजली के दाम घटने से 3.21 प्रतिशत की गिरावट रही। हालांकि, इस दौरान खाद्य पदार्थों के दाम बढ़े हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सोमवार को जारी वक्तव्य के मुताबिक, ‘‘मासिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर मई 2020 के दौरान 3.21 प्रतिशत (अस्थाई आंकड़ा) नकारात्मक रही जो कि एक साल पहले इसी माह के दौरान 2.79 प्रतिशत बढ़ी थी।’’ मई माह के दौरान खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति 1.13 प्रतिशत रही। इससे एक महीना पहले अप्रैल में यह 2.55 प्रतिशत थी। वहीं ईंधन और बिजली समूह में मई के दौरान 19.83 प्रतिशत अवस्फीति रही जबकि एक महीना पहले अप्रैल में भी इसमें 10.12 प्रतिशत की गिरावट रही थी। वहीं विनिर्मित उत्पादों के मामले में भी मई माह के दौरान 0.42 प्रतिशत की गिरावट रही।

14:29 (IST)15 Jun 2020
जम्मू-कश्मीर में 18 वर्षीय युवक की कोविड-19 से मौत

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस से जान गंवाने वाला यह सबसे युवा मरीज है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के रहने वाले युवक को 12 जून को यहां श्री महाराज हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि अगले ही दिन उसके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गई।

14:29 (IST)15 Jun 2020
जम्मू-कश्मीर में 18 वर्षीय युवक की कोविड-19 से मौत

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस से जान गंवाने वाला यह सबसे युवा मरीज है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के रहने वाले युवक को 12 जून को यहां श्री महाराज हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि अगले ही दिन उसके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गई।

14:27 (IST)15 Jun 2020
महामारी से दुनियाभर में जोर पकड़ती साइकिलों की बिक्री पोर्टलैंड

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में शारीरिक फिटनेस के लिये जिम जाने वाले वहां जाने से बच रहे हैं। यात्री सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं और परिवार घर के भीतर उतावले हो रहे हैं ऐसे में साइकिल बाजार में बिक्री ने जोर पकड़ लिया है और यह इतनी तेजी से बढ़ रही है जैसी पिछले दशकों में नहीं देखी गई। अमेरिका में वालमार्ट और टारगेट जैसे बड़े विक्रेताओं के पास साइकिलों का स्टॉक समाप्त हो चुका है। छोटी दुकानों में भी इसकी अच्छी बिक्री हो रही है। इन दुकानों में सस्ती ‘‘पारिवारिक’’ बाइक बिक रही हैं। अमेरिका में पिछले दो माह के दौरान साइकिलों की बिक्री में 1970 के तेल संकट के बाद से सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। जे. टावनली का यह कहना है। वह मानव जनित समाधान के तहत साइकिल उद्योग का विश्लेषण करते हैं।

14:26 (IST)15 Jun 2020
कोविड-19: ओडिशा में संक्रमण के 146 ताजा मामले, कुल मामलों की संख्या चार हजार के पार

ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 146 मामले सामने आए जिसमें नौ कर्मी ऐसे हैं जो आपदा प्रतिक्रिया दल में शामिल थे। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,055 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताजा सामने आए 146 मामलों में से 128 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के हैं जहां विभिन्न राज्यों से लौटने वालों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि 18 मामले संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के हैं। अधिकारी ने कहा, “ताजा सामने आए मामलों में से अग्निशमन विभाग के नौ कर्मी ऐसे हैं जो पश्चिम बंगाल से लौटे हैं जहां उन्हें अम्फान चक्रवात के बाद राहत कार्य के लिए तैनात किया गया था।”

14:13 (IST)15 Jun 2020
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सिंगरेट की तस्करी बढ़ी, सतर्कता बढ़ाने की जरूरत: फिक्की समिति

प्रमुख उद्योग मंडल फिक्की की एक समिति ने सोमवार को कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा तस्करी से लाई गई आयातित सिगरेट की खेप जब्त होने के बढ़ते मामले यह दर्शाते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान सिगरेट की तस्करी बढ़ी है। अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली तस्करी और नकली उत्पाद गतिविधियों के खिलाफ फिक्की द्वारा गठित समिति (कास्केड) ने कहा है कि नवी मुंबई स्थित जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) में 12 जून को 11.88 करोड़ रुपये की विदेशी ब्रांड सिगरेट की बड़े खेप पकड़ी गई। लाकडाउन लागू होने के बाद से यह सबसे बड़ी खेप है जो जब्त की गई।

12:59 (IST)15 Jun 2020
अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक होता है अहंकार: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि भारत में लगाए गए लॉकडाउन से साबित होता है कि अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक अहंकार होता है। उन्होंने महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन के एक कथन का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह लॉकडाउन साबित करता है कि सिर्फ एक चीज अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है और वह है अहंकार ।’’ कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के चारों चरणों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए। संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 हो गई है। गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है ।

12:53 (IST)15 Jun 2020
नोएडा से दिल्ली जाने वालों के पास 'पास' होना चाहिए

नोएडा: DND फ्लाईओवर पर वाहनों की लंबी कतारें दिखी।रणविजय सिंह(एडीसीपी)ने बताया,"नोएडा से दिल्ली जाने वालों के पास 'पास' होना चाहिए तभी वो दिल्ली जा सकेंगे। बिना पास वाले को हम जाने की अनुमित नहीं दे रहे हैं।"

12:42 (IST)15 Jun 2020
पाकिस्तान में कोविड-19 के 5000 से अधिक नए मामले, कुल संख्या 1,40,000 के पार पहुंची

पाकिस्तान में कोविड-19 के 5,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,44,676 हो गए, वहीं देश में 97 और लोगों की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,085 लोगों की जांच की गई। देश में अभी तक 8,97,650 लोगों की जांच की गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 54,138 रोगी, सिंध में 53,805, खैबर पख्तूनख्वा में 18,013, बलूचिस्तान में 8,177, इस्लामाबाद में 8,569, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,129 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संकमण के 647 मामले सामने आए हैं।

12:41 (IST)15 Jun 2020
कोरोनाः शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने को लेकर तय दिशा-निर्देशों में राहत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने को लेकर तय दिशा-निर्देशों में रविवार को राहत दी। अब ऐसे मामलों में शव लेने के लिए परिजनों को प्रयोगशाला के नतीजों की पुष्टि का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

मंत्रालय ने रविवार को दिल्ली सरकार को लिखा कि कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में शव को प्रयोगशाला के नतीजे का इंतजार किए बिना परिजनों को सौंप दिया जाना चाहिए लेकिन शव को सरकार की ओर से तय दिशा-निर्देशों के तहत ही रखा जाना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए भी इस बाबत लोगों को सूचित किया।

12:25 (IST)15 Jun 2020
नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 1,985 हुए

महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 1,985 हो गए हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रशासन ने एक बयान जारी करके कहा कि सारे नए मरीज मालेगांव कस्बे से हैं और रविवार देर रात आई रिपोर्ट में इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। बयान में कहा गया कि अब तक संक्रमण के कुल मामलों में मालेगांव कस्बे से 887,नासिक शहर से 673 और 353 मामले जिले के अन्य हिस्सों से सामने आए हैं। जिले के बाहर के 72 मरीजों का यहां विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

11:43 (IST)15 Jun 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 78 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 294 हो गई है। वहीं 78 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 12,722 हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को उदयपुर में एक संक्रमित मरीज की जान चली गई। अन्य राज्य के एक संक्रमित की भी यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 294 हो गई है। केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 133 है जबकि जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 19 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

10:57 (IST)15 Jun 2020
कोरोना पर क्या है भारत का रिकवरी रेट?

एक अधिकारी ने बताया कि इस हिसाब से 51.07 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं। गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

10:25 (IST)15 Jun 2020
घाना के स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 से संक्रमित

घाना के राष्ट्रपति ने देश के स्वास्थ्य मंत्री क्वाकू अगयेमांग-मानू के कोविड-19 से संक्रमित होने की घोषणा की है। सरकारी प्रसारक पर रविवार रात राष्ट्रपति नाना अकूफो एड्डो ने कहा कि पश्चिमी अफ्रीका में कोविड-19 से निपटने की लड़ाई का नेतृत्व करते हुए स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। अफ्रीका में घाना में कोरोना वायरस के सबसे अधिक पुष्ट मामले हैं, जिसका कारण वहां होने वाली अधिक जांच भी है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार घाना में 11,400 से अधिक मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है।

09:02 (IST)15 Jun 2020
म.प्रः मंदिर में कॉन्टैक्टलेस घंटा, देखें कैसे बजता है
08:27 (IST)15 Jun 2020
जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के दस जवान, पांच पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के दस जवानों और पांच पुलिसकर्मियों में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से किसी ने भी कहीं की यात्रा नहीं की थी। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क तलाशे जा रहे हैं ताकि उन्हें पृथक किया जा सके।

बीते पांच दिन में तीसरी बार सीआरपीएफ के कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले, 10 जून को बल के 28 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, शनिवार को 24 जवान संक्रमित पाए गए थे। आठ जून को एक संक्रमित जवान की मौत हो गई थी।

07:48 (IST)15 Jun 2020
मनरेगा के तहत 51 लाख श्रमिकों को मिला रोजगार : सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार ने रविवार को दावा किया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के कारण प्रदेश में लौटे 51 लाख श्रमिकों को रोजगार दे दिया है तथा अगले हफ्ते 10 लाख और लोगों को रोजगार देने की योजना है।

मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दावा किया कि राज्य सरकार अब तक 51 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दे चुकी है। इनमें से ज्यादातर रोजगार मनरेगा योजना के तहत दिए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री को एक बैठक में बताया कि प्रदेश में 51 लाख श्रमिकों और कामगारों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। 

07:48 (IST)15 Jun 2020
दिल्ली सरकार ने नर्सिंग होम को ‘कोविड-19 नर्सिंग होम’ घोषित किए जाने के अपने फैसले को वापस लिया

दिल्ली सरकार ने रविवार को अपना वह फैसला वापस ले लिया, जिसमें 10 से 49 बिस्तरों की क्षमता वाले सभी छोटे एवं मध्यम मल्टी स्पेशिएलिटी नर्सिंग होम को 'कोविड-19 नर्सिंग होम' घोषित किया था। सरकार ने शनिवार को यह आदेश जारी किया था। दिल्ली चिकित्सा संघ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा था कि इस फैसले से गैर-कोविड मरीजों के इलाज में परेशानी आएगी, जिसके बाद शनिवार को जारी किए आदेश को रविवार को वापस ले लिया गया। नए आदेश के मुताबिक, नर्सिंग होम को 'कोविड-19 नर्सिंग होम' घोषित किए जाने के फैसले को अब ''तत्काल प्रभाव से वापस लिया गया है।''

07:45 (IST)15 Jun 2020
जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के दस जवान, पांच पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के दस जवानों और पांच पुलिसकर्मियों में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से किसी ने भी कहीं की यात्रा नहीं की थी। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क तलाशे जा रहे हैं ताकि उन्हें पृथक किया जा सके। बीते पांच दिन में तीसरी बार सीआरपीएफ के कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले, 10 जून को बल के 28 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, शनिवार को 24 जवान संक्रमित पाए गए थे। आठ जून को एक संक्रमित जवान की मौत हो गई थी।