COVID-19 India Tracker Highlights: जहां एक तरफ भारत में कोरोनावायरस संक्रमण से मौतों और पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं विदेशों में भी नागरिक सुरक्षित नहीं हैं। सऊदी अरब में मौजूद भारतीय दूतावास ने बताया है कि सऊदी में अब तक 11 भारतीय जान गंवा चुके हैं। इनमें से 4 की मदीना, 3 की मक्का, 2 की जेद्दा, 1 की रियाद और 1 की दम्माम में मृत्यु हुई है। विदेश में इतनी मौतों के बावजूद भारत सरकार की सऊदी से अपने नागरिकों को निकालने की कोई योजना नहीं है। भारतीय एंबेसी के मुताबिक, भारत में लगे लॉकडाउन और एयर ट्रैवल बैन की वजह से यहां से देशवासियों को अभी नहीं निकाला जा रहा।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में अग्निशमन इकाइयां सभी जिलों में संक्रमण मुक्त करने के कार्य में तत्परता से जुटी हैं और प्रदेश भर में अब तक 12 हजार से अधिक स्थानों को संक्रमण मुक्त करने का कार्य किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) आर के विश्वकर्मा से मिली जानकारी का विस्तृत ब्यौरा देते हुए बृहस्पतिवार को यहां एक बयान में बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक कुल 12, 518 स्थलों पर संक्रमण मुक्त करने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इनमें चिह्नित सबसे अधिक संक्रमित स्थान एवं एवं संभावित संक्रमित स्थान 635, संवेदनशील स्थल 1277, बाजार 1465, आवासीय स्थल 3411 एवं 5439 अन्य स्थल शामिल हैं।
देश के विभिन्न राज्यों में कैसे हैं कोरोना से हालात, यहां क्लिक कर लें जानकारी
विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में अग्निशमन सेवा द्वारा कुल संक्रमण मुक्त 12, 518 स्थलों में कुछ प्रमुख जनपदों जैसे गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 784, लखनऊ में 724, आगरा में 377, मुरादाबाद में 216, मेरठ में 470, फिरोजाबाद में 450, गाजियाबाद 460, मैनपुरी में 256, अलीगढ़ में 338, बरेली में 756, कौशाम्बी में 576, वाराणसी में 974, आजमगढ़ में 346, गोरखपुर में 318 स्थलों पर अब तक संक्रमण मुक्त करने का कार्य किया जा चुका है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अब तक 4,257 पीड़ित कोरोना से मुक्त होकर घर भी लौट चुके हैं। देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से कई हफ्तों बाद अच्छी खबर आई है। यहां डेढ़ महीने बाद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट आई है। रविवार को दिल्ली में 1668 एक्टिव केस थे, जो कि सोमवार को 1603 और मंगलवार को 1498 पहुंच गए।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट…
दरअसल, राजधानी में उपचार के बाद ठीक होने वाले मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को संक्रमण के 75 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 180 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ दिल्ली में करीब दो हफ्ते बाद यह पहला मौका है, जब कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में अब तक संक्रमण से 47 लोगों की जान गई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
Highlights
कर्नाटक में सरकार लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। बेंगलुरु सिटी क्राइम ब्रांच ने यहां दो लोगों को लॉकडाउन के बीच भी ऑनलाइन सिगरेट बेचने का कारोबार करते पकड़ा। दोनों से करीब 30 हजार रुपए की सिगरेट जब्त की गईं।
कोरोनावायरस संक्रमितों की पहचान के लिए नोएडा पुलिस ने थर्मामीटर गन थाम ली हैं। दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे पर पुलिस दोनों शहरों के बीच सफर करने वाले लोगों के तापमान जांच रही है, ताकि संदिग्धों को रोका जा सके। गौरतलब है कि नोएडा प्रशासन ने तीन दिन पहले ही दिल्ली से सटी सीमा को सील करने के निर्देश दिए थे, सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं को ही आने-जाने की अनुमति थी।
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन और कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की बिल्कुल परवाह नहीं कर रहे। यहां शुक्रवार सुबह गाड़ियों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग भी जुट गए।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे में 778 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6427 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई। वहीं इस बीमारी से दो और लोगों की मौत भी हो गयी। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 50 मृतकों में से 27 लोगों की उम्र 60 वर्ष और उससे अधिक थी। अधिकारियों ने बताया कि 13 लोगों की उम्र 50-59 वर्ष के बीच थी तथा 10 मृतकों की आयु 50 वर्ष से कम थी।नगर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार रात तक 2,248 और मृतकों की संख्या 48 थी। दो और लोगों की मौत के साथ दिल्ली में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 50 हो गई है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए 1.83 लाख से ज्यादा अग्रिम पंक्ति के ‘‘कोविड-19 योद्धाओं’’ ने पंजीकरण कराया है। यह पाठ्यक्रम कोरोना वायरस महामारी से निपटने में उन्हें सशक्त करने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, "एक अनोखे, संभवतः अपनी तरह के पहले प्रयोग में, डीओपीटी (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) ने ज्ञान के प्लेटफॉर्म https://igot.gov.in. के माध्यम से अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को सशक्त बनाने के लिए एक मॉड्यूल शुरू किया है।"
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई। वहीं इस बीमारी से दो और लोगों की मौत भी हो गयी। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 50 मृतकों में से 27 लोगों की उम्र 60 वर्ष और उससे अधिक थी। अधिकारियों ने बताया कि 13 लोगों की उम्र 50-59 वर्ष के बीच थी तथा 10 मृतकों की आयु 50 वर्ष से कम थी। नगर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार रात तक 2,248 और मृतकों की संख्या 48 थी। दो और लोगों की मौत के साथ दिल्ली में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 50 हो गई है।
दिल्ली के एक अस्पताल के कर्मचारियों और सीएटीएस एम्बुलेंस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज को लेकर बहस हो गई। हालांकि बाद में मामले को सुलझा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एलएनजेपी अस्पताल में हुई जो कि कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित अस्पताल है। सूत्रों ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों को सीएटीएस एम्बुलेंस सेवा के कर्मियों ने कथित तौर पर धमकी दी। एम्बुलेंस के कर्मी कोविड-19 के एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि बाद में अस्पताल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि दोनों ही संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सीएटीएस एम्बुलेंस कर्मी और अस्पताल के दुर्घटना एवं आपात कर्मियों के बीच गलतफहमी और बहस के इस मामले को सुलझा लिया गया।
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में बृहस्पतिवार को चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 53 हो गई है जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि नौ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी के चार लोगों को आज कोरोना संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि आज रांची में संक्रमित पाये गये चारों लोगों को भी दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के सदस्यों से संक्रमण हुआ है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये लागू किये गये देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) का पिछले एक महीने से किये जा रहे पालन की सराहना करते हुये देशवासियों से कोरोना को पूरी तरह परास्त करने के लिये इसके पालन को जारी रखने की अपील की है। नायडू ने बृहस्पतिवार को लॉकडाउन के 30 दिन पूरे होने पर कहा, ‘‘इस आपदा से मुक्ति के लिए, देशवासियों द्वारा दिखाए गए साहस और धैर्य पूर्वक कठिनाइयों को सहन करने के जज्बे को नमन करता हूं।’’ नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इस दौरान एक राष्ट्र के रूप में हम सब कठिन संघर्ष का सामना कर रहे है । हमने कठिनाईयों को पार किया है और अपने रोजमर्रा के जीवन में आये व्यवधानों के भी साक्षी रहे हैं।’’
मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों आंकड़ा 214 पहुंच गया। बृहन्मुंबई नगरपालिका के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले इस इलाके में संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के नए मामले कुट्टी नगर, माटुंगा लेबर कैंप, आजाद नगर, राजीव गांधी नगर, चमड़ा बाजार, मुकुंद नगर और कल्याणवाड़ी सहित धारावी के कई इलाकों में सामने हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक साझेदारी कोविड-19 से उबरने के बाद स्थिरता और समृद्धि में योगदान दे सकती है। उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से बातचीत करते हुए यह बात कही। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से कोविड-19 महामारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया और सिंगापुर में भारतीय नागरिकों की मदद और देखभाल के लिए उनका आभार जताया।’’ उन्होंने कहा कि भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी कोविड-19 से उबरने के बाद स्थिरता और समृद्धि लाने में योगदान दे सकती है।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कोरोना वायरस संकट की वजह से फंसे छात्रों की मदद करने के लिए मोहाली जिला प्रशासन की तारीफ की है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी बंद की वजह से पंजाब के विभिन्न हिस्सों में अरुणाचल प्रदेश के 298 छात्र फंसे हैं। ये यहां के विभिन्न संस्थानों में पढ़ते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर मोहाली में हैं। खांडू ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोविड-19 के समय मोहाली, खरार और डेरा बस्सी में फंसे अरुणाचल प्रदेश के छात्रों को राशन और अन्य जरूरी सामग्री मुहैया कराने के लिए एसएएस नगर के उपायुक्त गिरीश दायलान आईएएस और एसएएस नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल का शुक्रिया अदा करता हूं।’’
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय रेलवे को निर्देश दिया है कि उसके लोको परिचालन कर रहे कर्मियों की लॉकडाउन रहने तक ब्रीद एनालाइजर जांच या बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं कराया जाए। न्यायमूर्ति जे आर मिधा और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा कि रेलवे को 17 अप्रैल तक जांच या सत्यापन नहीं करने का निर्देश देने वाला उच्च न्यायालय का 27 मार्च को दिया अंतरिम आदेश लॉकडाउन की अवधि तक जारी रहेगा।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मृत्यु की दर केवल 1.43 प्रतिशत है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इसक श्रेय सरकार के बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन को दिया है। डॉ. शर्मा के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जो मौतें हुई हैं उनमें भी मरीज अन्य घातक बीमारियों से ग्रसित थे। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की राष्ट्रीय दर 3.18 प्रतिशत है। राजस्थान में यह काफी कम है और इस लिहाज से वह देश मे 15 वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन के चलते कोरोना से होने वाली मृत्यु दर केवल 1.43 प्रतिशत है।
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बहुत कम वाहनों के चलने, सिर्फ आवश्यक वाणिज्यिक इकाइयों के संचालित होने और प्रदूषकों के बिखराव के लिये अनुकूल मौसमी दशाएं रहने से सीपीसीबी ने दिल्ली में ‘पीएम 2.5’ में 46 प्रतिशत और ‘पीएम 10’ में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) दिल्ली में 16 मार्च से 15 अप्रैल के बीच 38 केंद्रों के वायु गुणवत्ता निगरानी नेटवर्क से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है। वायु गुणवत्ता की प्रवृत्ति का दो चरणों में अध्ययन किया गया--लॉकडाउन से पहले 16 मार्च से 21 मार्च तक की अवधि और लॉकडाउन के दौरान, 25 मार्च से 15 अप्रैल के बीच।
मुंगेर और रोहतास जिलों में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 05 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ बिहार में कोविड-19 से संक्रमण के मामले अब बढ़ कर 148 हो गये है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंगेर जिले में चार और रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने ने बताया कि मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार में आज जो कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले प्रकाश में आए हैं उनमें एक पुरुष (30 वर्ष) तथा तीन महिला (68, 61 एवं 60 वर्ष) शामिल हैं । कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के जो मामले आज प्रकाश में आए हैं वे पूर्व में इस रोग से ग्रसित एक अन्य व्यक्ति के संपर्क के हैं।
कानपुर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आने के बाद शहर में इसके मामलों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 91 हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि नये मामले कर्नलगंज, कुली बाजार, किदवई नगर के हैं । ये सभी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में शामिल हैं। शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को कुली बाजार में जिस 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, उसे भी कोविड-19 था और यही उसकी मौत का कारण बना । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम गुरुवार को तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के उत्तर प्रदेश के शामली स्थित कंधाला के फार्महाउस की जांच के लिए पहुंची। गौरतलब है कि मौलाना साद तब्लीगी जमात के मरकज में मुस्लिमों के संक्रमित मिलने के बाद से ही फरार है।
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 893 पहुंच गई है। यहां गुरुवार को 80 नए मरीज मिले। हालांकि, अब तक 141 मरीज ठीक हो कर लौट चुके हैं। जबकि 27 अन्य की संक्रमण से मौत हुई है।
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गुरुवार को विधानसभा में कोरोनावायरस संक्रमण का टेस्ट कराया। उनके साथ विधानसभा स्पीकर वीपी सिवाकोलुंडु, मंत्री और विधायक जांच कराने में शामिल रहे।
भारत सरकार ने देश में फंसे ब्रिटेन के 250 लोगों को अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पेशल ब्रिटिश एयरवेज फ्लाइट के जरिए उनके देश वापस भेज दिया। एक दिन पहले ही बिहार और उत्तर प्रदेश के जिलों में फंसे बौद्ध भिक्षुओं को सरकार ने स्पेशल फ्लाइट से म्यांमार वापस भेजा था।
मुंबई में डिलीवरी सर्विस ग्रोफर्स के कर्मचारी 32 साल के बरकत पटेल को भेदभाव का सामना करना पड़ा। वह मुंबई के मीरा रोड में एक ऑर्डर पहुंचाने गया, तो 51 साल के गजानन चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति ने बरकत से पहले सामान लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसके खिलाफ आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणियां कीं। पुलिस ने बरकत की शिकायत के बाद गजानन को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...
लॉकडाउन में सरकार की तरफ से छूट दिए जाने के बाद दो राज्यों में मनरेगा के तहत नौकरी मांगने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। यह राज्य है राजस्थान और महाराष्ट्र। जहां राजस्थान में पिछले 6 दिनों (17 अप्रैल-22अप्रैल) के बीच आवेदकों की संख्या 62,000 से 6.08 लाख हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में भी आवेदन 40 हजार से बढ़कर 1 लाख तक पहुंच गए।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमने 17 अप्रैल से लॉकडाउन के नए स्वरूप पर योजना बनाना शुरू कर दिया, ताकि मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा किया जा सके। कुछ ही दिन के अंदर पहले से 10 गुना ज्यादा लोगों ने खुद को काम के लिए रजिस्टर कराया है। सरकारी डेटा के मुताबिक, राजस्थान में 17 अप्रैल के 62 हजार आवेदनों के मुकाबले, 18 अप्रैल को 2 लाख, 19 अप्रैल को आवेदनों की संख्या 2.5 लाख, 20 अप्रैल को 3 लाख, 21 को 4.5 लाख और 22 अप्रैल तक 6.08 लाख पहुंच गई। पायलट ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का जरिया सिर्फ मनरेगा द्वारा भुगतान ही है।
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने रमजान से पहले मुस्लिमों के लिए संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, "अगर हम सरकार के आदेश मानें, तो हम कोरोनावायरस को मिटाने में सफल होंगे। रमजान का महीना शुरू होने वाला है। इसलिए अपनी प्रार्थनाएं घर में ही रह कर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसे मानकर ही हम हर किसी को बचाने में सफल होंगे।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- स्वास्थ्यकर्मियों और अहम सेवा देने वालों हमें प्रेरित करते हैंकांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें पीपीई के बगैर भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हर एक व्यक्ति को सैल्यूट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, सैनिटेशन वर्कर्स, अहम सेवाएं देने वाले, एनजीओ और लाखों नागरिकों को राहत पहुंचाने वाले लोग हमें प्रेरणा देते हैं।
जहां देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं हरियाणा में हालात सुधर रहे हैं। हालांकि, नेताओं की राजनीति में संक्रमण का असर खत्म होने का संकट गहरा रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखते देखा जा सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरजेवाला समर्थकों के साथ बुधवार को उचाना स्थित पुरानी मंडी में गेहूं की खरीद का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे।
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी मंत्री, विधायक, अलग-अलग बोर्ड के सदस्य और स्थानीय सरकारी संस्थानों के सदस्य एक साल के लिए अपनी मासिक तनख्वाह में 30 फीसदी की कटौती करवाएंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद कोरोनावायरस संकट के बीच दिल्ली के शेल्टर होम को भेजे जाने वाले मास्क बना रही हैं। प्रेसिडेंट एस्टेट के शक्ति हाट की एक फोटो में उन्हें मास्क सिलते देखा जा सकता है।
राजस्थान में गुरुवार को कोरोनावायरस से 47 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से 20 जोधपुरस 12 जयपुर, 10 नागौर, हनुमानगढ़ और कोटा से दो-दो और अजमेर से एक मामला सामने आय़ा। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1935 पहुंच चुकी है। इनमें से 27 लोगों की मौत हुई है। जबकि 344 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों वाली जगह पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भी फैल सकता है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के मुताबिक, फैसला लिया गया है कि सभी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और मरीज अस्पताल के बाहर ही अपना मोबाइल फोन जमा करेंगे, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एपिडेमिक डिजीज (अमेंडमेंट) ऑर्डिनेंस, 2020 पर गुरुवार को हस्ताक्षर कर दिए। इसके तहत सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के लिए कड़ी सजा के प्रावधान किए हैं। इसमें अपराधियों के लिए 3 महीने से लेकर 7 साल की जेल और 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान बनाया गया है।
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर गुरुवार सुबह से ही भारी ट्रैफिक जुट गया। ट्रकों और कारों की लंबी कतारों के बीच सैकड़ों की संख्या में लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ते नजर आए। गौरतलब है कि सरकार ने इस मार्केट को 21 अप्रैल से ही 24 घंटे खोलने के निर्देश दे दिए थे।
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए पेड़ से ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। शिक्षक का नाम सुब्रतो पाति है। उनके मुताबिक, गांव में हर जगह सिग्नल नहीं आते। इसलिए वे पेड़ से ही ऑनलाइन क्लास लेते हैं, ताकि नेटवर्क की समस्या न पैदा हो। उनकी क्लास सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक चलती हैं।
लॉकडाउन में सरकार की तरफ से छूट दिए जाने के बाद दो राज्यों में मनरेगा के तहत नौकरी मांगने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। यह राज्य है राजस्थान और महाराष्ट्र। जहां राजस्थान में पिछले 6 दिनों (17 अप्रैल-22अप्रैल) के बीच आवेदकों की संख्या 62,000 से 6.08 लाख हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में भी आवेदन 40 हजार से बढ़कर 1 लाख तक पहुंच गए।
खाने और जरूरी सामान की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो और अर्बन कंपनी ने अपने स्टाफ के लिए आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी थी।
मुंबई में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहनमुंबई महानगर पालिका ने सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के डीन और मेडिकल सुपरिटेंडेंट्स को कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने की ताकत दे दी है। इसके बाद वे जिन भी कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहे हैं, उन्हें भविष्य के लिए बढ़ा सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पिछले 15 कार्य दिवस में 10.02 लाख निकासी-दावों का निपटान किया और कुल 3,600.85 करोड़ रुपये वितरित किये। इसमें से 6.06 लाख दावों के आवेदन कोरोना वायरस संकट के तहत ईपीएफ से पैसा निकलने की मिली अनुमति के तहत दिये गये। श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार कोरोना वायरस संकट के तहत आने वाले आवेदनों में से करीब 90 प्रतिशत दावों का निपटान तीन दिन के भीतर कर दिया गया। अंशधारकों इन पैसों को लौटाने की जरूरत नहीं है।
असम सरकार ने निजि स्कूलों को 12 कक्षा तक के फीस को 50 फीसदी कम करने को कहा है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर की गई लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर किया गया है।
कोरोना वायरस की महामारी गरीब अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देशों को भी अपनी चपेट में तेजी से लेती जा रही है। विशेषज्ञों की मानें तो इन देशों के पास तैयारी के लिए महज कुछ हफ्ते का समय बचा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इन देशों में वायरस के संक्रमण की वजह से हर सांस के लिए जद्दोजहद करने वालों लोगों की मदद के लिए वेंटिलेटर तो दूर ऑक्सीजन तक की कमी हो सकती है। वैज्ञानिक कोविड-19 का टीका विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे में अस्पतालों में गंभीर रूप से संक्रमित लोगों को बचाने में ऑक्सीजन की अहम भूमिका है।