कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लखनऊ का कैंट एरिया 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। दरअसल दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे 12 लोग लखनऊ के सदर बाजार इलाके में लौटा है। जिनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में कैंट एरिया को सील करने का फैसला किया गया है क्योंकि कैंट एरिया और सदर बाजार का इलाका आसपास ही हैं।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ आज कोरोना के हालात पर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में कोरोना मामलों पर नजर रखने के लिए बनायी गई 11 कमेटियों के अधिकारी, 12 नोडल अफसर, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव समेत कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जिले में शनिवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। वहीं आगरा में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के चलते आगरा में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 48 हो गया है।
कोरोनोवायरस स्थिति पर एक नियमित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि देश में कुल 2,902 में से 1,023 COVID-19 मामलों ऐसे हैं जो तबलीगी जमात की बैठक से जुड़े हैं।
Coronavirus in India State-Wise LIVE Updates
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉनफ्रेंस में बताया गया कि काफी मशक्कत के बाद अबतक कुल 22000 लोगों को क्वेरंटाइन किया गया है। ये लोग तबलीगी जमात के सदस्य हैं या फिर जमातियों के संपर्क में आए थे।
कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इटली, अमेरिका में कैसा है कोरोना से हाल? क्लिक कर यहां पढ़ें हर अपडेट
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 525 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अबतक 3072 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 2784 एक्टिव केस हैं 213 ठीक हो चुके हैं या यहां से जा चुके हैं और जबकि 75 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के अलावा ‘‘बांटने वाला’’ एक वायरस भी है। ठाकरे और तमिलनाडु के उनके समकक्ष के पलानीस्वामी ने देश में वायरस के फैलने को मजहबी रंग नहीं देने की अपील की। ठाकरे ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के अलावा बांटने वाला भी एक वायरस है। मैं ऐसे लोगों को चेतावनी देता हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कोई कानून आपको न बचा पाए।’’ ठाकरे और पलानीस्वामी की अपील ऐसे दिन आयी जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के बावजूद जानबूझकर सामाजिक दूरी बरतने के नियमों का उल्लंघन किया गया और अराजकता फैलायी गयी।
स्वास्थ्य मंत्रायल के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित युवा हैं। 42 फीसदी मरीजों की उम्र 21 से 40 साल के बीच है। वहीं, कोरोना संक्रमित 60 साल से ज्यादा की उम्र वाले मात्र 17% हैं।
देश में फैले कुल कोरोना वायरस के मामलों में से 30% मामले तब्लीगी जमात द्वारा फैलाए गए। अब तब्लीगी जमात के चलते भारतीय वायुसेना में भी कोरोना वायरस फैलने का डर पैदा हो गया है। दरअसल खबर आयी है कि भारतीय वायुसेना के एक सार्जेंट भी लॉकडाउन से पहले दिल्ली मे तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद वायुसेना ने उक्त सार्जेंट को क्वारेंटिन कर दिया गया है। इसके साथ ही उन वायुसेना कर्मियों को भी क्वारेंटिन किया गया है, जो उक्त सार्जेंट के संपर्क में आए थे।
कोरोना वायरस के चलते आने वाली अनुमानित आपात स्थिति के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत पश्चिमी रेलवे जोन ने अहमदाबाद के कंकरिया कोचिंग डिपोट में रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलना शुरू कर दिया है। बता दें कि रेलवे द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लिए राज्य में अब तक 11 हजार 136 जांच की गयी है । केरल के बाद सर्वाधिक जांच राजस्थान में ही हुई है। गहलोत ने शनिवार रात समीक्षा बैठक में कोरोना को लेकर वर्तमान स्थिति तथा लॉकडाउन के हालात के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सही समय पर सही फैसले लिए हैं। पूरे देश में राजस्थान सरकार के इन कदमों की सराहना की जा रही है। सामुदायिक स्तर पर कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए उपायों की सराहना केन्द्र सरकार ने भी की है।
मध्यप्रदेश में शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 179 पर पहुंच गयी है। प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव (आईएएस अधिकारी) और उप सचिव स्तर की दो महिला अधिकारी भी कोराना की चपेट में आ गयी हैं। प्रदेश में कुल 179 कोरोना संक्रमित मरीजों में प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में सबसे अधिक 128 मरीज पाए गए हैं। इन्दौर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 25 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश की कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव ने शनिवार को प्रदेश का कोविड-19 परिदृश्य का एक वीडियो बुलेटिन भी जारी किया। इससे पहले बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के एक पुरुष अधिकारी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आपदा राहत कोष के तहत राज्य को 284 करोड़ रुपये देने के केन्द्र की मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए राज्य सरकार से इस राशि को स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवा पर खर्च करने को कहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री दास ने एक बयान में केन्द्र सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘ केन्द्र की मोदी सरकार ने राज्य आपदा मोचन कोष के तहत शनिवार को झारखंड को 284 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा कर दी है जिसे योजनाबद्ध तरीके से स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं में राज्य सरकार को खर्च करना चाहिए।’’
राजस्थान में कोरोना के आज 25 मामले सामने आए, जिनमें 12 तबलीगी जमात से जुड़े थे। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 204 हो गई है।
ICMR के मुताबिक, चार मार्च 2020 रात नौ बजे तक भारत में कुल 79,950 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें 3113 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को 11,182 सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि इनमें 324 पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना वायरस संकट से निपटने में विपक्षी दलों को भी साथ लेने की पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ अप्रैल को ‘वीडियो कांफ्रेंसिंग’ के जरिये लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संसद के दोनों सदनों में उन दलों के नेताओं के साथ संवाद करें, जिनके संसद में पांच से अधिक सांसद हैं। समझा जाता है कि इस बैठक में कोरोना वायरस संकट से जुड़े विभिन्न मुद्दों और देशव्यापी लॉकाडाउन पर चर्चा हो सकती है।
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य में 3 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों के मामलों में 51 की बढ़ोतरी हुई इसमें से 47 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। वहीं,4 अप्रैल को 55 मामले सामने आए जिसमें से 47 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है।
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 525 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अबतक 3072 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 2784 एक्टिव केस हैं 213 ठीक हो चुके हैं या यहां से जा चुके हैं और जबकि 75 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोनोवायरस स्थिति पर एक नियमित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि देश में कुल 2,902 में से 1,023 COVID-19 मामलों ऐसे हैं जो तबलीगी जमात की बैठक से जुड़े हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में जुटे सभी कर्मचारियों का योगी सरकार बीमा कराएगी। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से जंग में प्रत्येक कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी इस महामारी से बचाव में लगे प्रशासन, पुलिस और सभी फील्ड कर्मचारियों का बीमा कराएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 'यूपी कोविड-केयर फंड' का निर्माण किया है साथ ही विधायकों व आमजन से योगदान करने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा कि हम पीपीई किट्स, एन-95 मास्क और वेंटिलेटर निर्माण की योजना भी बना रहे हैं।
दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 51 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी का आज तमिलनाडु में निधन हो गया। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 411 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 364 तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे।
देश में कोरानावायरस संक्रमण के आज 107 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 47 मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। इसके बाद राजस्थान में 19, आंध्रप्रदेश में 16, गुजरात में 10, मध्यप्रदेश-पंजाब में 4-4, जम्मू-कश्मीर में 3, असम 2 और गोवा-छत्तीसगढ़ में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल के कुछ डॉक्टर और नर्सों समेत स्टाफ के 108 लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इनमें से 85 लोगों को घर पर और 23 लोगों को अस्पताल में रखा गया है। ये सभी उन 2 मरीजों के संपर्क में आए थे, जिनकी हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2902 हो गई है। जिनमें से 2650 एक्टिव केस हैं और 183 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। 68 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 3082 बताया जा रहा है और 86 लोगों की मौत हुई है।
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 25 हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि शनिवार को भी कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। सरमा ने ये भी कहा कि इसका संबंध दिल्ली की तब्लीगी जमात से है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की दिल्ली इकाई के महासचिव भरत अरोड़ा ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस संकट के कारण लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आरएसएस राष्ट्रीय राजधानी में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने और चिकित्सकीय सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करने सहित लोगों की मदद के लिये कई कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक भोजन के प्रतिदिन 1.3 लाख पैकेट वितरित कर रहे हैं। अरोड़ा ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीबों को अब तक राशन के 47 हजार पैकेट वितरित कर चुके हैं ।
हरियाणा से दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज बिल्डिंग में शामिल हुए 56 लोगों में से 16 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। पलवल जिले के सीएमओ ने यह जानकारी दी है।
आंध्र प्रदेश में रातभर में कोविड-19 के 16 अन्य मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 180 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अपने नए बुलेटिन में कहा कि कडापा और कृष्णा जिलों से चार-चार, गुंटूर और कुरनूल से तीन तथा चित्तूर एवं प्रकासम से एक-एक नया मामला सामने आया है। ये सभी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। हालांकि सरकर ने आधिकारिक रूप से इनका उल्लेख करना रोक दिया है। राज्य में 12 मार्च के बाद से सामने आए 180 मामलों में से चार शुरुआती मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राज्य में कोविड-19 के मामले चार गुणा बढ़ जाने के एक दिन बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों से सामने आकर कोरोना वायरस की जांच कराने की अपील की। शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के 15 मामले सामने आने के बाद एक संदेश में पटनायक ने कहा कि बीमारी से घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि जागरुकता के जरिए इस पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निजामुद्दीन में कार्यक्रम में शामिल हुए ओडिशा के सभी लोगों से टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करने, डॉक्टरों से सलाह लेने और 24 घंटे के भीतर कोरोना की जांच के लिए सामने आने का आग्रह करता है।’’ पटनायक ने कहा कि कोरोना वायरस का पता लगाने के प्रयास में सरकार के साथ सहयोग करें। साथ ही कहा कि किसी तरह की देरी उन्हें और उनके परिवारों को जोखिम में डाल सकती है।
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को माला पहनाकर उन्हें जागरुक करने का प्रयास किया।
महाराष्ट्र में शनिवार को ही 47 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 500 के पार यानि कि 537 हो गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज नए आए केसों में 28 मुंबई, 15 थाणे, 1 अमरावती, 2 पुणे और एक पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके में सामने आए हैं। महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में शामिल है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में बीते 4 दिनों में कोरोना के मामले बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले अकेले मुंबई से हैं।
देश में पिछले 12 घंटों के दौरान ही 355 नए मामले सामने आ गए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 196 हो गई है। इनमें से 41 लोग तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोग हैं। इससे पहले शनिवार सुबह राजस्थान के बीकानेर में एक महिला की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।
आंध्र प्रदेश में बीते 12 घंटों के दौरान कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 मामले कृष्णा, 4 कडापा, 3 गुंटूर, 3 कुरनूल, एक चित्तोर और एक पाराकसम जिले में सामने आया है। आंध्र में अब कुल मामले बढ़कर 180 हो गए हैं।
लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। खास बात ये है कि कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ाने में दिल्ली की तब्लीगी जमात का बहुत बड़ा हाथ माना जा रहा है। दरअसल बीते तीन दिनों में बढ़े कुल मामलों में से 25 प्रतिशत मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर अब पुलिस सख्ती बरत रही है। इसकी बानगी केरल में देखने को मिली जब कोच्चि के पनमबिल्ली नगर इलाके की पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
गोवा में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या सात हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेंट एस्टेवम गांव का यह शख्स हाल ही में विदेश से लौटा था। राणे ने कहा, ‘‘ कोविड-19 के लक्षण नजर आने के बाद, वह गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया तथा जांच कराई। उसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हई।’’ उन्होंने कहा कि मरीज को दक्षिणी गोवा के विशेष तौर पर निर्दिष्ट कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहमदाबाद रेलवे मंडल में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए ट्रेनों की 17 बोगियों को पृथक वार्ड में परिर्वितत किया जा रहा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ ऐसी पहली बोगी तैयार हो गई है और उसे मणिनगर रेलवे डिपो में खड़ा किया गया है। अहमदाबाद कोरोना वायरस के प्रसार के लिहाज से प्रमुख केंद्रों में से एक बनकर सामने आया है। अहमदाबाद मंडल के रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार झा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए ट्रेनों की 70 बोगियों को पृथक वार्ड में बदला जा रहा है। ये बोगियां पांच डिपो में खड़ी की जाएंगी। मणिनगर डिपो में पृथक वार्ड के तौर पर 25 बोगियां रखी जाएंगी।’’ उन्होंने बताया कि हर बोगी में आठ मरीज रह सकते हैं।
फ्रांस के 112 नागरिक लॉकडाउन के चलते केरल में फंसे हुए थे, जिन्हें शनिवार सुबह को कोच्चि एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट में फ्रांस एयरलिफ्ट किया गया है। उड़ान से पहले सभी विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
देश में तब्लीगी जमात में शामिल लोगों द्वारा कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने पर अब जमात ने इस पर अफसोस जताया है। तब्लीगी जमात ने एक पत्र लिखकर जांच में सहयोग का भी वादा किया है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज बिल्डिंग में बडी़ संख्या में लोग इकट्ठा पाए गए थे, वहीं कई लोग जो अपने-अपने घर लौटे, उनके चलते कई जगह वायरस का संक्रमण फैला।
उत्तर प्रदेश में आगरा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। आगरा में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 45 हो गए हैं।
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी जारी है। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। यूपी पुलिस ने प्रयागराज में एक युवक को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी तरह भदोही में भी पुलिस ने कुछ युवकों को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के चलते एक और मरीज की मौत हो गई है। बागलकोट में यह मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना के चलते मरने वाले लोगों की संख्या 4 हो गई है।
मुंबई में सीआईएसएफ के 11 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद क्वारेंटिन कर इन जवानों का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी जमात ऑपरेशन में शामिल अपने 14 जवानों को एहतियातन क्वारेंटिन करने का फैसला किया था।