वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर भारत में चालू हो चुकी है। यह खुलासा चेताते हुए कोविड टास्क फोर्स के चीफ डॉ.एनके अरोड़ा ने किया है। उन्होंने सोमवार (तीन जनवरी, 2021) को एक अंग्रेजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि हिंदुस्तान साफ तौर पर कोरोना वायरस की तीसरी लहर से गुजर रहा है, जबकि मेट्रो शहरों (महानगरों) में सामने आने वाले 75 फीसदी मामले ओमीक्रॉन (कोरोना का सबसे ताजा स्वरूप, जो डेल्टा के भी मुकाबले तेजी से फैलता है) के हैं।
एनडीटीवी के विष्णु सोम से बातचीत के दौरान डॉ.अरोड़ा बोले, “भारत स्पष्ट तौर पर कोरोना की तीसरी लहर में है। पूरी लहर एक नए स्वरूप से संचालित है। यह वेरियंट ओमाइक्रोन है।” वैक्सीन को लेकर आगे उन्होंने उन चिंताओं को भी खारिज कर दिया कि 15 से 18 साल के बच्चों को दिए जा रहे टीका (जिन्हें कोविड-विरोधी वैक्सीन मिलना शुरू हो गए थे) असुरक्षित हो सकते हैं, क्योंकि खुराक की शेल्फ-लाइफ बढ़ गई थी।
इसी बीच, कांग्रेस (Congress) नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार (तीन जनवरी, 2021) को खुद को आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, उनके परिवार के एक सदस्य और एक स्टाफ में कोरोना वायरस संक्रमण की एक दिन पहले यानी रविवार को पुष्टि हुई। इसके बाद ऐहतियाती तौर पर वाड्रा ने यह कदम उठाया। हालांकि, उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
प्रियंका गांधी के अलावा बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सीएम के जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंचे सात लोग, अभिनेता प्रेम चोपड़ा, उनकी पत्नी उमा चोपड़ा, जॉन अब्राहम, उनकी पत्नी प्रिया और टीवी सोप निर्माता एकता कपूर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ के 1700 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य जगहों पर चले गए हैं। ये मामले 23 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए।
