कोरोना संकट के बीच 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने वाला है, जिससे ऐन पहले कुछ राज्य 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं। खुद पीएम मोदी और केंद्र को मुख्यमंत्री बैठक के दौरान सुझाव दे चुके हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। बहुत हद तक सरकार भी फिलहाल इसके पक्ष में हैं, पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
केंद्र इसी दौरान आर्थिक समेत अन्य जरूरी पहलुओं पर विचार करते हुए लॉकडाउन हटाने के बारे में गहनता से विमर्श में जुटी है, पर लॉकडाउन हटाना इतना आसान नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जिन जिलों में 10 केस थे, वहां पर पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 200 के पार तक पहुंच चुका है। वहीं, जिन जिलों में 100 से ज्यादा केस थे, वहां पर मामले दोगुने हो गए हैं।
Coronavirus in India LIVE Updates
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के मामलों में उन जिलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जहां मामले 10 से ऊपर थे। बीते एक हफ्ते में वहां ये केस बढ़कर 86 से 126 तक पहुंच गए हैं। जिन जिलों में 11-100 केस थे, वहां आंकड़ा 86 से 116 पर पहुंच गया है। यही नहीं, जिन पांच से 10 जिलों में 100 मामले थे, वहां पर ये दोगुने हो गए हैं। इसी दौरान जिन जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 तक थी, वहां पर वह बढ़कर 199 से 228 हो गई है।
India Lockdown Extension LIVE Updates
पिछले हफ्ते में कोरोना के केस 284 जिलों से बढ़कर 354 जिलों तक पहुंच गए। इन 70 नए जिलों में कोरोना कुल 17 राज्यों में फैला है, जिनमें यूपी के 13 जिलों में, पंजाब के आठ, महाराष्ट्र के सात, राजस्थान के छह, तेलंगाना के छह, गुजरात के पांच, हरियाणा के पांच जिले आदि शामिल हैं।
COVID-19 in Indian States LIVE News
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार (13 अप्रैल) तक कोरोना से कुल 308 जान जा चुकी हैं, जबकि 35 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हो गई। भारत में कोरोना के मामले अब बढ़कर 9152 हो गए हैं। इनमें 7987 एक्टिव हैं। 856 ठीक हो गए /डिस्चार्ज कर दिए गए /माइग्रेट कर दिए गए हैं, जबकि 308 की मौत हो चुकी है।
इससे पहले, शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़, केरल और आंध्र प्रदेश सरीखे राज्यों ने केंद्र से सूबे में आर्थिक गतिविधियों को लेकर केंद्र से छूट मांगी थई और कहा था कि यह चीज उन्हें खुद तय करने दी जाए कि क्या आर्थिक गतिविधियां (खेती-किसानी और उद्योग) चलेंगी या नहीं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?