देशभर में कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विपक्षी नेता सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। सोनिया गांधी ने इस पत्र में पीएम मोदी को 20 हजार करोड़ रुपए बचाने का भी एक आइडिया दिया है जिससे इन पैसों को कोरोना वायरस से लड़ने में लगाया जा सके।
सोनिया गांधी का कहना है कि दिल्ली में सरकारी इमारतों के कंस्ट्रक्शन के लिए आवंटित 20 हजार रुपयों पर रोक लगानी चाहिए। उनका कहना है कि संसद की मौजूदा बिल्डिंग से काम किया जा सकता है । इस कदम से बची हुई राशि से अस्पताल सुधार, पीपीई जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जा सकती है।
इसके अलावा सोनिया गांधी ने चार और विकल्प सुझाए हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा टेलीविजन, प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया को दिए गए सभी विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए और इन्हें कम से कम दो साल के लिए बंद किया जाना चाहिए। ऐसा करने से 1250 करोड़ की बचत होगी जो कोरोना से लड़ाई लड़ने में इस्तेमाल की जा सकती है।
इसके अलावा सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा है कि सांसदों की पेंशन, सैलरी में से जो 30 फीसदी की कटौती की गई है, उसका इस्तेमाल मजदूरों, किसानों, छोटे कारोबारियों को आर्थिक मदद देकर किया जाए। उन्होंने राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री,केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्रियों समेत सभी अधिकारियों की विदेश यात्रा पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा करने से 393 करोड़ रुपए की बचत हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री केअर्स में आई मदद राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि ऐसा करने से पारदर्शिता आएगी और दोनों फंड को मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?