बिहार के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है जिसके बाद वह खुद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। पप्पू यादव ने पीएम मोदी के लोकल के लिए वोकल बने वाले बयान पर तंज कसा था। पप्पू यादव ने लिखा है, लोकल के लिए वोकल होने पर बनारस वाले PM साहब का क्या हाल करेंगे? उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
उनके इस ट्वीट के जवाब में@DineshGupta9245 ने लिखा है, ‘पप्पू जी थोड़ा आरक्षण से हट के पढ़ाई किये होते तो PM की बातें ज़रूर समझ आती और हर लोगो को आप खुद भी समझाते की लोकल समान ले विदेशी नही लेकिन आपको तो राजनीति करनी है मोदी जी कुछ भी बोले तो उनका विरोध करना है कल को मोदी जी बोले कि पप्पू यादव भारतीय है तो आप बोलोगे नही मैं विदेशी हु’। @Bilal81673342 ने लिखा है बस इसी वज़ह से तुम लोकल भी नहीं हो पाए कुटुम्ब में ही सिमट गए। @Bipinyadav108 ने लिखा है इसी सब वजह के कारण आप लोकल भी ना रह पाए और एक सीट अपना भी नहीं बचा पाए।
@HindustaniTiger ने लिखा है तो तुम अभी तक भारत को एक देश नहीं समझा। सत्ता खोकर तुम लोग ऐसे टूट गये हो की देश की आन बान शान् का भी कद्र नहीं करते। प्रदेश, भाषा, जात, जितना हो सके उतने वर्गों में बांटने के लिए कुतंत्र, षडयंत्र रच देते हो। सच्चाई ये है की तुम राजनीति के योग्य नहीं हो, इस सत्य का एहसास जल्द होगा।
Corona virus in India Live Updates
बता दें कि पीएम मोदी ने 12 मई को देश के नाम संबोधन के दौरान लोकल के लिए ‘वोकल’ होने की बात कही थी।उन्होंने कहा था कि हमें न सिर्फ लोकल प्रॉडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है। लोकल से ग्लोबल बनने का यह बड़ा अवसर, इसलिए लोकल के लिए वोकल रहें।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।