कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जहां लॉकडाउन लागू  है  वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक एसडीएम की पत्नी लॉकडाउन का उल्लंघन किया। लॉकडाउन को धता बताते हुए एसडीएम की पत्नी ने सरकारी चार पहिया गाड़ी से ड्राइविंग सिखती नजर आईं। इतना ही नहीं गाड़ी चलाने और ड्राइविंग लाइसेंस के सवाल पर वह बिफरती नजर आईं और सवाल करने वाले से कहा कि पालतू बात मत करो मेरे पास सबकुछ हैं।

सोशल मीडिया पर पत्रकार प्रवीण दुबे ने वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा भी फूटा है। उनका  कहना है कि सिर्फ आम आदमी के लिए ही यह नियम कायदे हैं क्या। अधिकारी की पत्नी है तो क्या कानून का पालन नहीं करेंगी। लोगों ने  पीएम मोदी से और राज्य के मुख्यमंत्री से इस महिला और इनके एसडीएम पति दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि एक तो यह लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही हैं। ऊपर से सरकारी  गाड़ी का भी दुरुपयोग कर रही हैं।

गौरतलब है कि 14 अप्रैल की सुबह पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है। इससे पहले 24 मार्च को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,363 हो गए हैं। इनमें 8988 एक्टिव केस हैं और 1035 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 339 हुआ। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?