Corona Virus in India: कोरोना वायरस के चलते  जारी लॉकडाउन के बीच  देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूर अपने घरों की ओर जाने के लिए कोई भी तरीकाअपनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मजदूर सीमेंट मिक्सर टैंक में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाना चाहते थे। हालांकि रास्ते में पुलिस ने चेंकिग के दौरान इन मजदूरों को पकड़ लिया और इन लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि सीमेंट मिक्सर टैंक से 18 मजदूर बारी-बारी से बाहर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी मजदूरों को सड़क के किनारे खड़े होने के लिए कहता है और फिर इन लोगों की गिनती करता है। वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है। वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार लोग छोटे से रास्ते से ट्रैंक से बाहर निकल रहे हैं।

ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार अमित कुमार यादव ने बताया कि इस ट्रक को इंदौर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर पंथ पिपलई गांव में नियमित जांच के दौरान रोका गया। इस दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि क्रंक्रीट टैंक के अंदर कुछ लोग छिपे हुए हैं। जब पुलिस ने तलाशना शुरू किया तो कुल 18 लोग मिले। इस ट्रम में 14 प्रवासी मजदूर और 4 ट्रक मालिक के कर्मचारी छिपकर यूपी जा रहे थे।

Corona Virus Live Updates in India

बता दें कि देश में कोरोनावायरस से मौतों और संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2293 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में नए केस का रिकॉर्ड है। इसके अलावा 71 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1218 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या 37,336 पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में फिलहाल 26,167 एक्टिव केस हैं और 9950 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?