Corona Virus in India: कोरोना वायरस के संकट से पूरा देश जूझ रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साफ-सफाई के मामले में अव्वल रहने वाला मध्य प्रदेश का शहर इंदौर भी कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ गया है। यहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या पहले चार थी लेकिन 20 दिन में ही यह संख्या 900 हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि साफ-सुथरे शहर इंदौर में कोरोना वायरस कैसे तांडव मचा रहा है।
इंदौर में हालात की समीक्षा करने गई केंद्रीय टीम ने पाया कि लॉकडाउन का उल्लंघन और प्रशासन सामुदायिक संवाद स्थापित करने में विफल रहा है जिसकी वजह से यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक इस शहर के लोगों का सोचना था कि उनका शहर साफ-सुथरा है ऐसे में यहां संक्रमण फैलने का खतरा कम है।
Corona Virus in India Live Updates
Madhay Pradesh Corona Virus Live Updates
उन्होंने कहा कि लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का भी पालन सही से नहीं किया जिसकी वजह से यह भयावह तस्वीर सामने आई है।कहा यह भी जा रहा है कि जब वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था तब लोग घरों के बाहर निकल रहे थे। लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं थी।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि, ‘ वायरस से लड़ने के लिए हमें रणनीति बनाने और संक्रमण से निपटने क्षमता ममें हमें थोड़ा वक्त लगा। हम शुरुआत में तैयार नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि पहले चार लोगों के संक्रमित होने का मामला 24 मार्च को सामने आया लेकिन जब मामले अचानक बढ़ने लगे तब हमें एहसास हुआ की वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 24 मार्च तक काफी देर हो चुकी थी हमें पर्याप्त टेस्टिंग भी नहीं की थी।
इसके अलावा जिन इलाकों में मामले सामने आए वहां के लोगों को क्वेरंटाइन होने के लिए भी समझना मुश्किल भरा रहा है, खासकर वो लोग जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे ऐसे लोग क्वेरंटाइन में जाना ही नहीं चाहते थे। प्रशासन को इसके लिए धार्मिक नेताओं की मदद लेनी पड़ी।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार (23 अप्रैल, 2020) को बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1592 हो गई है जबकि इस बीमारी से 84 लोगों की जान जा चुकी है। सूबे में पिछले 24 घंटे में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। 84 मौतों में से सबसे अधिक 53 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं। इंदौर आज एक और मरीज की मौत हो गई जिससे आंकड़ा 54 पहुंच गया।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

