देशभर में कोरोना वायरस के संकट के बीच बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार को लेकर निशाना साधा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि उसकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित थी और उनकी मृत्यु हो चुकी है। वह खुद भी कोरोना से संक्रमित हैं लेकिन उनका इलाज नहीं किया जा रहा है। उन्हें स्कूल में रखा गया है और डॉक्टर बस एक बार देखने आते हैं। उनका कहना है कि उन्हें समय पर खाने के लिए भी नहीं मिलता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, जब कथित डोर टू डोर स्क्रीनिंग की काग़ज़ी ख़ानापूर्ति और ख़बरों की सर्जरी से सरकार को फुर्सत मिल जाए तब कृपया इस केस को दिखवाने की कृपया करें। अगर बिहार में स्वास्थ्य मंत्री है तो उन्हें ज़िम्मा दिजीए वो दिन-रात पार्टी राजनीति में संलिप्त है।
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, जब कथित डोर टू डोर स्क्रीनिंग की काग़ज़ी ख़ानापूर्ति और ख़बरों की सर्जरी से सरकार को फुर्सत मिल जाए तब कृपया इस केस को दिखवाने की कृपया करें।
अगर बिहार में स्वास्थ्य मंत्री है तो उन्हें ज़िम्मा दिजीए वो दिन-रात पार्टी राजनीति में संलिप्त है। https://t.co/bsZAv0vmS7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 29, 2020
Bihar Coronavirus LIVE Updates
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में अबतक 378 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 64 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंगेर जिले में हैं। मुंगेर में अबतक 92 मामले सामने आए हैं। वहीं 39 मामलों के साथ पटना दूसरे स्थान पर है। कोरोना संक्रमण में तीसरे स्थान पर 35 मामलों के साथ नालंदा है। रोहतास में 31, सिवान में 30 तो बक्सर में 26 मामले मिले हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
