कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा पर तंज कसा। थरूर ने ट्वीट में शायरी के अंदाज में लिखा, “नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए, सपनों के वो फिर से ढेरों ढेर बेच गए… मेक इन इंडिया अब आत्मनिर्भर भारत है, कुछ और भी नया था क्या?”
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि यह पैकेज कोरोनावायरस से लड़ाई के साथ-साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने का जरिया है। पीएम ने कहा था कि अब हमें लोकल के प्रति वोकल होना होगा। यानी स्थानीय उत्पादों के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी। इस पर ही थरूर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया।
इससे पहले कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्ष के नेता भी प्रधानमंत्री के पैकेज ऐलान पर तंज कसा है। जहां पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने घोषणा को एक खाली अखबार की हेडलाइन करार दिया था, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि केंद्र सरकार एक बार फिर 133 करोड़ भारतीयों से झूठा वादा कर रही है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले आपने 15 लाख का वादा किया और अब 20 लाख करोड़ का कर रहे हैं। आपने 133 करोड़ भारतीयों से 133 बार झूठे वादे किए हैं। आखिर कैसे कोई आपका भरोसा कर सकता है। लोग अब यह नहीं पूछ रहे कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो हैं, बल्कि आपने कितने झूठे वादे किए हैं।”
कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी पीएम के वोकल फॉर लोकल बयान पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर भाजपा सरकार को लोकल को सफल बनाना है तो मेक इन इंडिया का समर्थन करें। कांग्रेस ने कहा था कि सरकार स्टैच्यू ऑफ इंडिया चीन से बनवाया और प्रधानमंत्री वोकल फॉर लोकल का नारा दे रहे हैं।