कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केंद्र पर हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जनता को कष्ट देने के रिकॉर्ड बनाए हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की। जिसमें कहा गया है कि इस वर्ष पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड 23.53 रुपए की वृद्धि हुई है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी की सरकार ने जनता को कष्ट देने के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी सरकार में, सरकारी संपत्तियां बिक रहीं: मोदी सरकार में, पेट्रोल की कीमतें एक साल में सबसे ज्यादा बढ़ी: मोदी सरकार में। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी वही मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए सरकार पर हमला बोला और ट्वीट किया, ‘‘अच्छे दिन’’।

रविवार को तेल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल करीब 107.59 रुपए हो गया और डीजल करीब 96.32 रुपए हो गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 113.46 रुपए और 104.38 रुपए हो गई। इसके अलावा कोलकाता में भी पेट्रोल 108.11रुपए और डीजल 99.43 रुपए बिक रहा है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.52 रुपए और डीजल की कीमत 100.59 रुपए है।

गौरतलब है कि पिछले साल मई के महीने से अबतक पेट्रोल के दाम में करीब 36 रुपए और डीजल के दाम में करीब 26.58 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम 19 डॉलर प्रति बैरल होने की वजह से लाभ कमाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले कर को बढ़ा दिया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद इस कर को कम कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद भी पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.9 रुपए और डीजल पर 31.8 रुपए बरक़रार है। (जनसत्ता ऑनलाइन के साथ)