मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को घेरते हुए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के राज में ईंधन के दाम 100 रुपए से ऊपर जा चुके हैं। रसोई गैस की कीमत का भी कोई हिसाब नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने तो पहले ही कहा था कि नरेंद्र मोदी सत्यानाशी हैं और इनकी कुंडली में है कि यह जहां जाएंगे वहां सत्यानाश करेंगे। मोदी के अंध भक्त उनका नाम जपते रहते हैं और हर-हर मोदी घर-घर मोदी में लगे रहते हैं।’ दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘देश के हालात ऐसे हो गए हैं और मोदी-मोदी करिए। मोदी इस तरह देश का सत्यानाश भी कर देंगे।’

बता दें कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के गुना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राज्य में हुई कोरोनावायरस से मौतों को लेकर भी भी कांग्रेसी नेता ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां राज्य सरकार मौतों की संख्या कम बता रही है वहीं पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़ी संख्या में लोगों को श्रद्धांजलि देने पर लगे हुए हैं। बीजेपी को यह साफ करना चाहिए कि सिंधिया झूठ बोल रहे हैं कि राज्य सरकार झूठ बोल रही है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों में कोरोनावायरस मौतों को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है और जानकर आंकड़े कम पेश किए जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि यह सिर्फ आंकड़ा है सिंधिया तो लोगों की फोटो के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में भी राज्य और केंद्र सरकार कोरोनावायरस से हुई मौतों को छुपा रही है।

बता दें कि हाल ही में दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर विवाद छिड़ गया था कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस पार्टी पुनर्विचार कर सकती है। इसे लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की ओर से इस मामले में दुष्प्रचार किया गया और मुझे देशद्रोही, तालिबानी, पाकिस्तानी तक कहा गया।

केंद्र सरकार की नीतियों पर हमलावर होते हुए सिंह ने कहा कि कि पहले तो मोदी सरकार फैसले लेती है फिर बाद में सोचना शुरू करती है। फिर उन्हें समझ नहीं आता है कि क्या किया जाए।