प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में जनसभाएं कीं। इस दौरान वो कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में जहां अशोक गहलोत सरकार पर सवाल उठाए तो वहीं मध्य प्रदेश में उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार में 13.5 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आ गए।
राजस्थान में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 5 बड़ी बातें
- जयपुर के दादिया गांव में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के युवाओं के पांच महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर दिए हैं।
- गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। पिछले पांच साल में जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने यहां चलाई है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों एवं युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि वे गहलोत सरकार को हटाएंगे, भाजपा को वापस लाएंगे।”
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के कोने-कोने में जो परिवर्तन संकल्प यात्राएं BJP ने निकाली हैं उन्हें बहुत जनसमर्थन मिला जो इस बात का साफ संकेत है कि कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है। PM ने कहा, “मैं राजस्थान के हर भाजपा कार्यकर्ता को, जनता-जनार्दन को इन सफल यात्राओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
- गहलोत सरकार पर पेपर लीक माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, “राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।”
- उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी कि वह देश की महिलाओं को सशक्त करे। जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बातें कर रहे हैं… ये काम वे तीस साल पहले कर सकते थे। जब जब मौका मिला तब कर सकते थे। लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले।” उन्होंने कहा, “आज भी अगर ये नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में आए हैं तो मन से नहीं आए ..बल्कि ये आप सभी बहनों के दबाव का परिणाम है कि वे सीधी लाइन में आए हैं। इसलिए हर बहन-बेटी को याद रखना है कि कांग्रेस एवं उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं। नारी को सशक्त करने के इतने बड़े फैसले को भी वह भटकाने में लगे हैं।”
Also Read
एमपी में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए बड़ी बातें
- PM ने लोगों को एमपी में एक विशाल सभा ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस की तुलना ‘जंग लगे लोहे’ से की और आरोप लगाया कि इसे अब कांग्रेस के नेता नहीं बल्कि कुछ “अर्बन नक्सलियों” द्वारा चलाया जा रहा है तथा इसके नारों से लेकर नीतियों तक हर चीज ‘आऊट सोर्स’ की जा रही है।
- PM मोदी ने कहा, “आजादी के बाद अपने लंबे शासन के दौरान कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। अगर उसे मौका मिला तो वह मध्यप्रदेश को फिर से बीमारू राज्य बना देगी।”
- प्रधानमंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ‘खट्टे मन’ और मजबूरी से महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया क्योंकि अब उन्हें “नारी शक्ति” समझ आ गयी है। उन्होंने कहा, “विधेयक केवल इसलिए पारित हो पाया, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी का मतलब गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है।”
- PM मोदी ने कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन पर सनातन धर्म को समाप्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को इससे सावधान रहना चाहिए। कांग्रेस के जमीनी नेताओं ने इस पर (सनातन की आलोचना) अपने मुंह में ताला लगाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस का ठेका अब कुछ ‘अर्बन नक्सलियों ’ के पास है। कांग्रेस में अब अर्बन नक्सलियों की ही चल रही है। यह जमीन पर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता महसूस कर रहा है इसलिए कांग्रेस जमीन पर लगातार खोखली हो रही है।”
- प्रधानमंत्री ने 20 साल पहले कांग्रेस शासन के दौरान मध्य प्रदेश के बीमारू श्रेणी का राज्य होने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भाग्यशाली हैं क्योंकि उन्होंने राज्य में केवल भाजपा शासन देखा है, जो भारत के विकास दृष्टिकोण का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए मध्य प्रदेश को भी विकसित करने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने हित के लिए लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है।