कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली के 24 अकबरोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दफ्तर के लिए कमरा अलॉट कर दिया गया है। कमरे के आगे उनका नेम प्लेट भी लगा दिया गया है। प्रियंका का कमरा उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ठीक बगल में मिला है। खास बात यह है कि इस कमरे में पहले राहुल गांधी बतौर महासचिव बैठा करते थे। अब इसे उन्होंने अपनी बहन को दे दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को विदेश से लौटने के बाद प्रियंका ने तुगलक रोड स्थित राहुल गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर गुरुवार शाम दिल्ली में पार्टी महासचिव और तमाम राज्यों के प्रभारियों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में प्रियंका भी मौजूद रहेंगी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभारी बनाए जाने के बाद से दोनों ने अपने क्षेत्र का दौरा नहीं किया है। जिन क्षेत्रों का इन्हें पार्टी प्रभारी बनाया गया है वहां पर कार्यकर्ता भी कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं। ऐसे में संभव है कि बैठक में प्रियंका के लिए ख़ास रणनीति तैयार हो।
दरअसल, प्रियंका ने पूर्वी यूपी की कमान संभाल रखी है और इसी क्षेत्र से बीजेपी के दिग्गज चेहरे भी इसी क्षेत्र से सांसद हैं। बीजेपी के दो बड़े चेहरे पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सियासी जमीन भी इस क्षेत्र में है। ऐसे में इन नेताओं की मौजूदगी में इलाके में प्रियंका का वर्चस्व कायम करना एक बड़ी चुनौती हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में सिंधिया के लिए भी राजनीतिक समीकरण को कांग्रेस के पक्ष में करना कोई आसान काम नहीं रहने वाला है।