दिल्ली सरकार ने सोमवार को बजट पेश किया। इस बजट में महिला सम्मान योजना की घोषणा की गई है। इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हाजर रुपये मिलेंगे। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके पास महिलाओं के फोन आ रहे हैं और इस योजना का वे तारीफ कर रही हैं।

अरविंद केजरीवाल को आ रहे महिलाओं के फोन

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कल से मुझे मेरी दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फोन आ रहे हैं। खूब आशीर्वाद दे रहीं हैं और पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे रजिस्टर करना है? मैं सभी माताओं बहनों को कहना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूं, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है। मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर आपका आशीर्वाद उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर रहा है।”

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, “मैं लगा हुआ हूँ। जल्दी इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी चालू करेंगे पर अपनी बहनों और माताओं से हाथ जोड़कर विनती है – मैं आपके और आपके परिवार के लिए जो भी अच्छा काम करना चाहता हूं, ये लोग एलजी और केंद्र सरकार के जरिए मुझे रोकते हैं। अगले महीने चुनाव हैं। इस चुनाव में आप सब मुझे आशीर्वाद दें, अपने घर के सभी लोगों से भी कहें। इस चुनाव में मेरे हाथ मज़बूत करें ताकि आपका भाई और बेटा आपकी खूब सेवा कर सके और आपके परिवार का ख्याल रख सके।”

दो हजार करोड़ रुपये किए गए आवंटित

दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने के लिए बजट में दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला लाभार्थी को दिल्ली वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड होना जरूरी होगा। सरकार की ओर से हर महीने 18 साल के अधिक उम्र वाली महिलाओं को उनके खाते में एक हजार रुपए दिए जाएंगे।

बजट पेश करने के दौरान दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में रामराज्य स्थापित करेगी। आतिशी ने कहा कि सरकार इसलिए हर महीने पैसे देगी ताकि महिलाएं हर महीने अपने छोटे-मोटे खर्च पूरे कर सके।