भारत और चीन की सेनाओं के बीच लद्दाख से लगी सीमा- एलएसी पर तनाव बरकरार है। दोनों में से किसी के भी जवान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, इस बीच अपने आप को पेशेवर सेना कहने वाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की लड़ाई की अजीब हरकत सामने आई है। चीनी सेना के जवान पूर्वी लद्दाख में पांगोंगो सो लेक के पास भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों पर हमले के लिए लकड़ियों, तार में लिपटे डंडों और पत्थर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया- “चीनी सैनिकों का बर्ताब बिलकुल कश्मीर के उन पत्थरबाजों की तरह है जो पाकिस्तान के इशारे पर डंडे और पत्थर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं। हाल ही में जब दोनों पांगोंग सो में दोनों सेनाएं आमने-सामने थीं, तब चीनी टुकड़ी पत्थर और डंडे लेकर हमारा सामना करने आई।” सूत्र ने बताया कि तनाव के दौरान चीनी टुकड़ियों के पास कई फायदे होते हैं, लेकिन वह एक गैर-पेशेवर सेना की तरह बर्ताव कर रही है और भारतीय टुकड़ी के प्रति बेवजह आक्रामक रवैया दिखा रही है।

गौरतलब है कि बॉर्डर पर भारतीय और चीनी सेनाओं के पास असॉल्ट राइफल्स भी हैं। लेकिन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर दोनों ही तरफ से लंबे समय से गोली नहीं चली है। चीन और भारत दोनों ही इसे शांति की पहल के तौर पर देखते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में दोनों सेनाओं के टकराव पर सूत्रों का कहना है कि चीनी टुकड़ी किसी गुंडे की तरह व्यवहार कर रही है। वे किसी एक जगह पर भारत के गश्ती दल को घेरने का प्रयास कर रही है और इसके लिए अपनी सीमा के पार बने बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करने में भी नहीं हिचक रही।

बता दें कि चीन की इन हरकतों के बावजूद भारतीय सेना कभी चीनी टुकड़ियों के खिलाफ इस तरह की हरकतें नहीं करती। दोनों देशों के बीच अब तक टकराव के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें भी जवानों को सिर्फ एक दूसरे को धक्का देते देखा जा सकता है, जो कि लगभग पूरे साल चलता है।

बताया गया है कि चीन ने भारत के साथ हालिया तनाव के मद्देनजर एलएसी पर करीब 5 हजार सैनिकों को रखा है। इसके जवाब में भारत ने भी चीनी सेना की घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर जवानों की संख्या चीन के बराबर पहुंचा दी है।

लद्दाख में क्यों आमने-सामने हैं भारत-चीन?: पूर्वी लद्दाख की झील पैंगोंग के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के करीब दो हफ्ते बाद चीनी सैनिकों ने अचानक वहां गश्त तेज कर दी है और झील में पहले से ज्यादा तीन गुनी नावें तैनात कर दी हैं। इतना ही नहीं चीनी सैनिक वहां निर्माणाधीन भारतीय सड़क पर भी आपत्ति जता रहे हैं और एक निश्चित बिंदु से आगे बढ़कर गश्त कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर उपजा तनाव स्थिति को और खराब कर सकता है। ऐसे में भारत ने भी सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है।

क्‍लिक करें Corona VirusCOVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस