West Bengal CM Banerjee: भारत ने बुधवार को चंद्रयान-3 चंद्र मिशन के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरकर इतिहास रच दिया। भारत की इस कामयाबी को लेकर इसरो के वैज्ञानिकों को देश-विदेश से बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक गलती कर बैठीं, जो मजाक का मुद्दा बन गया है।

दरअसल, चंद्रयान-3 लैंडर के चंद्रमा पर पहुंचने से कुछ देर पहले कोलकाता में एक कार्यक्रम में बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जगह गलती से बॉलीवुड अभिनेता-फिल्म निर्माता राकेश रोशन का जिक्र कर दिया। उसके बाद यह मुद्दा सोशल प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बन गया।

बनर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की ओर से, मैं ISRO को अपनी अग्रिम बधाई भेजती हूं। वैज्ञानिकों को श्रेय मिलना चाहिए, श्रेय देश को जाना चाहिए। जब राकेश रोशन चंद्रमा पर उतरे, तो पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा कि वहां से भारत कैसा दिख रहा है।’

भारतीय वायु सेना के पायलट राकेश शर्मा 1984 में सोवियत संघ के सोयुज टी-11 अभियान के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय थे। अंतरिक्ष यात्री ने एक लाइव टेलीविज़न समाचार सम्मेलन के दौरान अंतरिक्ष से तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी से बात की थी।

इंदिरा गांधी ने तब राकेश शर्मा से पूछा, ‘ऊपर से भारत कैसा दिखता है आपको?’ (अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है?) राकेश शर्मा ने कवि इकबाल की प्रसिद्ध लाइनों का जिक्र करते हुए जवाब दिया और कहा, ‘सारे जहां से अच्छा’।

बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चंद्रयान-3 पर अजीब बयान देने वाली कोई पहली नेता नहीं हैं। राजस्थान के एक मंत्री ने चंद्रयान -3 मिशन के ‘यात्रियों’ को बधाई दे दी। राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, ‘अगर हम सफल होते हैं और सुरक्षित लैंडिंग करते हैं, तो मैं यात्रियों को सलाम करता हूं। हमारा देश विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान में एक कदम आगे बढ़ गया है, मैं इसके लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।’

‘मोदी के एक ‘स्टंट’ के अलावा कुछ नहीं है’

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की चंद्रयान-3 पर की गई टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस विधायक इदरीस अली के मुताबिक, चंद्रयान-3 मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ‘स्टंट’ के अलावा कुछ नहीं है। इदरीस अली ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि चंद्रयान-3 मिशन से आम और गरीब लोगों को कितना फायदा होगा।

इदरीस अली ने कहा, ‘मैं इसके खिलाफ नहीं हूं। लेकिन, मेरा सवाल यह है कि क्या मिशन के पीछे खर्च की गई इतनी बड़ी रकम गरीब लोगों के विकास के लिए खर्च की जा सकती थी?’ इदरीस अली ने बुधवार शाम को चंद्रयान 3 मिशन की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग से ठीक पहले कहा कि ऐसे समय में जब गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और देश में सांप्रदायिकता फैल रही है, ऐसा मिशन महज एक दिखावा है। वहीं, अली पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा कि ऐसे बयान तब सामने आते हैं जब कुएं में रहने वाला मेंढक उसी को समुद्र मान लेता है।