देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी Central Bureau of Investigation (CBI) ने बुधवार को 25 लाख रुपए की घूस लेने के मामले में Directorate of Revenue Intelligence (DRI) के Additional Director General (ADG) चन्द्र शेखर को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई अधिकारियों ने यह छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी की। एजेंसी ने उनके अलावा एक बिचौलिया भी अरेस्ट किया है। समाचार एजेंसी PTI-Bhasha के मुताबिक, जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई के दौरान इन दोनों ही लोगों से संबंधित ठिकानों पर लुधियाना, दिल्ली और नोएडा में दबिश दी।

डीआरआई की वेबसाइट के अनुसार, चन्द्र शेखर लुधियाना में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात हैं। एजेंसी ने बिचौलिये को अधिकारी की तरफ से कथित रूप से रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया है। अधिकारियों से पूछताछ के दौरान बिचौलिए ने बताया कि उसने रिश्वत अधिकारी के लिए थी।

सीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “हमें इस छापेमारी में एक एक्सपोर्टर से जुड़े कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता ने सीबीआई को सौंपी शिकायत में कहा था कि Clearing House Agent और एडीजी, डीआरआई, लुधियाना के करीबी दोस्त ने तीन करोड़ रुपए की घूस (सरकारी कर्मचारी की ओर से) मांगी थी।

ताजा मामले में सीबीआई ने दोनों ही लोगों को 25 लाख रुपए की घूस मांगते और स्वीकारते हुए रंगे हाथों दबोचा है।” अधिकारियों ने इससे पहले दिन में बताया था कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि क्लियरिंग हाउस एजेंट अनूप जोशी और चंद्रशेखर के करीबी दोस्त राजेश ढांडा ने तीन करोड़ की घूस उनकी ओर से मांगी थी।

ऐसे में एजेंसी को शक है कि यह रिश्वत की उस बड़ी रकम का कुछ हिस्सा था, जिसके बारे में दोनों के बीच पहले चर्चा हुई थी। बता दें कि कस्टम ऐक्ट उल्लंघन से संबंधित मामलों की Directorate of Revenue Intelligence सबसे बड़ी इंटेलिजेंस और जांच एजेंसी है।