केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एमएलसी के कविता को शुक्रवार को आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ घंटे पहले ही उनके हैदराबाद स्थित आवास पर तलाशी लगी गई थी। यह कार्रवाई दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर हुई थी।

10 अधिकारियों ने कविता के घर पर की छापेमारी

बता दें कि नई दिल्ली से हैदराबाद गई आईटी और ईडी के कम से कम 10 अधिकारियों ने कविता और उनके पति डी अनिल कुमार की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी के कुछ घंटे बाद ही अधिकारियों ने के कविता को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, के कविता को दिल्ली लाया जाएगा।

कविता के परिजन और अधिकारियों में हुई बहस

गिरफ्तार किए जाने के बाद कविता के भाई और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव और उनके चचेरे भाई टी हरीश राव उनके आवास पर पहुंचे। ट्रांजिट वारंट देखने की मांग को लेकर दोनों की ईडी अधिकारियों से बहस हो गई। असल में कविता को रात 8-9 बजे के आसपास ईडी की टीम दिल्ली लेकर जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि तलाशी दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर की गई थी। इस मालमे में कविता को आरोपी बनाया गया है। आईटी और ईडी ने पिछले दिनों कविता को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को लेकर एक नोटिस जारी किया था लेकिन उन्होंने नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी और पेश होने से इनकार कर दिया था।

ईडी के नोटिस को बताया “मोदी नोटिस”

ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता एक ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थीं। उन्होंने दिल्ली शराब नीति के तहत अनुचित लाभ के बदले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिए थे। हालांकि कविता ने आरोपों से इनकार किया है और ईडी के नोटिस को “मोदी नोटिस” बताया है। बता दें कि इस मामले में आप के तीन प्रमुख नेता मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और विजय नायर पहले से ही जेल में हैं।

वहीं कविता के वकील पी मोहिथ राव का कहना है “हमारे पास दो-तीन लीगल रेमेडी हैं। कविता की तरफ से अभी कोई इंस्ट्रक्शन नहीं है फिर भी हम देखते हैं।”