सोशल मीडिया सेल के लिए नियुक्त किए गए वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो टूक कहा है कि जो निडर हैं उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया जाए, वहीं जो डरने वाले हैं उन्हें पार्टी से निकाल बाहर किया जाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन्हें डर लगता है, वो जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के फेक न्यूज से डरने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कहते हैं कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना हालात पर नियंत्रण करने के लिए अच्छा काम किया है तो उन पर हंसिए। पीएम अगर कहते हैं कि भारत के क्षेत्र में चीन नहीं घुसा है तो उनपर हंसिए। उन्होंने वालंटियर्स से ऐलान किया कि बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है। बताते चलें कि हाल के दिनों में राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं।
हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक में पाकिस्तान, सीमा पर चीन के आक्रामक रवैये और अफगानिस्तान कई इलाकों में तालिबान के कब्जे समेत कई मुद्दों को उठाया था और कहा कि इन पर भी चर्चा होनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, समिति के प्रमुख और भाजपा नेता जुआल ओरांव ने इन पर चर्चा से इनकार कर दिया था जिसके बाद राहुल गांधी बैठक के खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही बाहर निकल गए थे।
कमलनाथ बन सकते हैं कार्यकारी अध्यक्ष: इधर मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा है कि कांग्रेस में गांधी परिवार से बाहर का कोई कार्यकारी अध्यक्ष बन सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी। सूत्रों के अनुसार सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं।
सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस और मौजूदा राजनीति से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर चर्चा हुई है। बताते चलें कि दो दिन पहले ही प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है।