दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई है। आप नेता ने कहा कि चंडीगढ़ की तरह यहां भी घोटाला करने की कोशिश की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्षद को प्रीसाइडिंग ऑफ़िसर चुनने की साजिश की जा रही है।

सौरभ भारद्वाज ने कई सवाल उठाते हुए कहा,”आम तौर पर मौजूदा मेयर ही मेयर चुनाव में प्रीसाइडिंग ऑफ़िसर की भूमिका निभाते हैं और शेली ओबेरॉय निवर्तमान मेयर हैं। लेकिन जिस तरह से मुख्य सचिव सब दरकिनार कर रहे हैं और चुनी हुई सरकार को साइड रखकर सीधे एलजी ऑफिस में फाइल भेज रहे हैं।

आप मंत्री ने उठाए सवाल

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा, “जिस तरह बार-बार पत्र लिखने के बाद भी एलजी ऑफिस से कोई जवाब नहीं आ रहा है। कल चुनाव होने हैं लेकिन प्रीसाइडिंग ऑफ़िसर नहीं चुना गया है। ये लोग या तो भाजपा से पीठासीन अधिकारी नियुक्त करना चाहते हैं या चुनाव में देरी करना चाहते हैं।”

‘चंडीगढ़ दोहराना चाहती है बीजेपी’

आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बयान में कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार वही धोखाधड़ी दोहराना चाहती है जो उसने चंडीगढ़ महापौर चुनाव में करने की कोशिश की थी। वे एमसीडी के मेयर चुनाव में भी हेरफेर करने की कोशिश करेंगे।’बयान में कहा गया है कि उन्हें वैसी ही ‘शर्मिंदगी’ का सामना करना पड़ेगा जैसी चंडीगढ़ महापौर चुनाव मामले में उच्चतम न्यायालय में झेलनी पड़ी थी।

इस साल जनवरी में हुए चंडीगढ़ महापौर चुनाव में डाले गए आठ वोटों को निर्वाचन अधिकारी ने अवैध घोषित कर दिया था। बाद में उच्चतम न्यायालय ने वोटों को वैध करार देते हुए ‘आप’ और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार को चुनाव का विजेता घोषित किया था।

बुधवार शाम को चुनाव आयोग के दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर एनओसी जारी करने के बाद यह माना जा रहा है कि चुनाव कल होंगे।