केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार (16 अप्रैल) को तलब किया है। इसे लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सीएम केजरीवाल को परेशान कर रही है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इसके खिलाफ बोलना चाहिए।
यह लोकतंत्र की हत्या- कपिल सिब्बल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “मैंने लिखा था कि जैसे अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक उदय होगा उन्हें CBI बुलाएगी। पिछले एक साल में संस्था का किस तरह से दुरुपयोग हुआ है। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों को अपना मतभेद भुलाकर एक स्वर में बोलना चाहिए। यह लोकतंत्र की हत्या है।”
सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस मिलने पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “सीबीआई ने केजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजा है और बीजेपी कहती है ये कानून है। मैं कहता हूं ये उत्पीड़न है।”
BJP को पहले ही पता होता है कि इनकी कितनी सीटें आएंगी- सिब्बल
कपिल सिब्बल ने आगे कहा, “मैंने हमेशा से कहा है कि भाजपा ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहते हैं इसलिए अमित शाह जी कहते रहते हैं कि 300 से अधिक सीटें आएंगी। भाजपा के एक मंत्री ने यह पहले ही बता दिया था कि इनकी कितनी सीटें आने वाली हैं। इनको पहले ही पता होता है कि इनकी कितनी सीटें आएंगी। इस पर चुनाव आयोग और न्यायालय को सोचना चाहिए।”
अरविंद केजरीवाल को CBI का समन
दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को समन भेजा था। आप संयोजक को सीबीआई ने 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, केजरीवाल को समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, “अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची गई। साजिश से अरविंद केजरीवाल की आवाज को नहीं दबा पाएंगे। 16 अप्रैल को केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची गई है। केजरीवाल को नोटिस से धमकाने की कोशिश की गई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।”
संजय सिंह ने आगे कहा, “मुझे पता था कि अगला नंबर केजरीवाल का है। केजरीवाल ने देश को शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल दिया है। एक नोटिस पर केजरीवाल की लड़ाई रुकने वाली नहीं है।”