प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए साल के उपलक्ष्य पर सोशल मीडिया के जरिए एक फैन ने अनोखी मांग कर दी थी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर फॉलोअर अंकित दुबे (हैंडल का नाम- @MODIfied_ankit) ने ट्वीट कर पीएम से गिफ्ट के तौर पर खुद को फॉलो करने के लिए दरख्वास्त की थी।
31 दिसंबर, 2019 को दुबे ने गुजारिश करते हुए लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। और, फॉलोअर भी। 2019 जाने वाला है…प्लीज सर, मैं आपसे गिफ्ट चाहता हूं, क्या आप मुझे वह देंगे? सर प्लीज मुझे फॉलो बैक कर दीजिए।”
पीएम ने इस पर उस दिन तो कोई रिप्लाई नहीं किया, पर बुधवार यानी 1 जनवरी 2020 को इसी फैन के ट्वीट को रीट्वीट कर कमेंट में लिखा, “मैं कर (फॉलो) लिया है। आपका आने वाला साल बेहद शानदार रहे।”
पीएम के इस दिलदार अंदाज के बाद कुछ फॉलोअर्स, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे अपने-अपने टि्वटर हैंडल भी फॉलो करने की गुजारिश कर दी। इसी बीच, कुछ लोगों ने पीएम द्वारा फॉलोअर को यह खास तोहफा दिए जाने की तारीफ भी की गई।

हालांकि, @Alphatoons हैंडल से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा गया, “ईरानी मैम, आप सिफारिश कर दो एक बार प्लीज।” वहीं, @rahulroushan ने ट्वीट प्रकरण पर चुटकी लेते हुए लिखा- सर, प्लीज अमित शाह (टैग करते हुए) जी से भी कहिए कि वह मुझे फॉलो कर लें।
देखें, बाकी लोगों की भी प्रतिक्रियाएं:


