चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद को लेकर मुखर रहने वाले भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को निशाने पर लिया है। भाजपा सांसद ने कहा है कि आपको सच का सामना करना ही होगा कि चीन और पाक ने अवैध तरीके से हमारी जमीन में घुसपैठ कर रखी है।
समाचार चैनल न्यूज एक्स से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आपको सच का सामना करना पड़ेगा कि चीन ने अवैध तरीके से लद्दाख के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है और पाकिस्तान ने भारत के हिस्से वाले कश्मीर पर कब्ज़ा कर लिया है। अब चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं, तालिबान उसकी मदद कर रहा है। साथ ही स्वामी ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं हैं। भूटान, नेपाल, बर्मा, मालदीव, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों ने भी भारत का साथ छोड़ दिया है। विदेश संबंधों में ऐसी विफलता हमने कभी नहीं देखी है।
इस कार्यक्रम के दौरान ही भाजपा सांसद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका दौरे को लेकर एक खुलासा भी किया। स्वामी ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले दिनों अमेरिका के विदेश मंत्री से मुलाक़ात करने वाशिंगटन गए थे और उनकी मीटिंग भी तय थी। लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री अचानक ही यूरोप की यात्रा पर निकल गए जिसकी वजह से एस जयशंकर को उनसे मिलने के लिए अमेरिका में पांच दिनों का इंतजार करना पड़ा। यूरोप की यात्रा से लौटने के बाद दोबारा से एस जयशंकर को मिलने का समय दिया गया जिसके बाद उनकी भेंट हो सकी।
इसके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत सरकार के द्वारा अपनाए जा रहे विदेश नीति पर भी सवाल उठाए। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हम अभी तक यह पता नहीं कर पाए हैं कि हमारा दुश्मन कौन है और दोस्त कौन है। यदि आप किसी के दोस्त हैं तो आपको भी दोस्ती निभानी होगी। स्वामी ने कहा कि आप इजरायल के साथ दोस्ती करके संयुक्त राष्ट्र में हमास के पक्ष में वोट नहीं कर सकते हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कह दिया कि उनके विचार से विदेश मंत्रालय को बंद कर देना चाहिए और प्रधानमंत्री को अपने अंदर ही विदेश मंत्रालय रखना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि चीन और पाकिस्तान एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। पहले दोनों मिलकर अफगानिस्तान के ऊपर अधिकार जमाने वाले हैं और उसके बाद अगला नंबर भारत का ही होगा।